scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: पीएम मोदी ने कहा- 'सेना का अपमान करने वालों को डूब मरना चाहिए'

चुनाव LIVE: पीएम मोदी ने कहा- ‘सेना का अपमान करने वालों को डूब मरना चाहिए’

पीएम का आरोप सीएम ने कहा था कि जिन लोगों को दो टाइम का खाना नहीं मिलता है वे सेना में जाते हैं. क्या हमारे वीर सैनिकों का अपमान नहीं?

Text Size:

नई दिल्ली: पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपनी पार्टी भाजपा के चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारक हैं. पीएम मोदी आज सुबह महाराष्ट्र में रैली की वहीं शाह ओड़िसा में रैली को संबोधित कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एकबार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.
वहीं अखिलेश यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है. ‘विकास’ पूछ रहा है, भाई साहब पहले चरण के बाद आपको कहीं कोई भाजपाई दिख रहा है क्या? दरअसल पहले चरण में भाजपा की लहर की जगह क़हर का असर देखकर भाजपाई खेमों में सन्नाटा पसर गया है. किसी का भी प्रचार तंत्र कितना भी बड़ा क्यों न हो, वो कभी सच को नकार नहीं सकता.


12 अप्रैल की हर चुनावी अपडेट मिलेगी यहां


मोदी ने सेना के बहाने कुमारास्वामी को घेरा

मोदी ने कर्नाटक के कोप्पल की रैली में राज्य के सीएम कुमारास्वामी के बयान पर हमला करते हुए कहा ​कि यहां के सीएम ने कहा है कि जिन लोगों को दो टाइम का खाना नहीं मिलता है वो सेना में जाते है. क्या हमारे वीर सैनिकों का अपमान है की नहीं. देश के सेना का अपमान करने वालों को डूब मारना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम एच.डी.देवगौड़ा के बेटे ने कहा ​कि अगर केंद्र में अगर फिर सरकार बन सकती है तो ​वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे. 2014 के चुनाव के समय देवगौड़ा जी ने कहा था कि अगर मोदी जी पीएम बनेंगे तो मैं ​संन्यास ले लूंगा. उन्होंने संन्यास लिया क्या? गया बेटा संन्यास लेगा क्या ?

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों पार्टी जितनी जनता से कटी हुई है उतनी ही सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार से जुड़ी हुई है.इनके लिए आपकी आवश्यकताएं की उनकी परवाह नहीं है. उनकी प्राथमिकताएं है खुद का स्वा​र्थ और मिशन है कमीशन.

‘चौकीदार’ टिप्पणी पर राहुल के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की

भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में अवमानना याचिका दाखिल की. उन्होंने यह याचिका राफेल लड़ाकू विमान मामले में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर हैं’ टिप्पणी करने के संदर्भ में दायर की.अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया है.

अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने अदालत में अवमानना याचिका दायर करते हुए कहा कि राहुल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों के संबंध में कहा कि इन लोगों ने ‘चौकीदार चोर है’ और ‘मोदी ने अनिल अंबानी को पैसा दिया है’ कहा है.कांग्रेस अध्यक्ष ने ये टिप्पणियां चुनावी रैलियों के दौरान की.

स्टालिन होंगे तमिलनाडु के अगले सीएम : राहुल गांधी

तमिलनाडू के कृष्णगिरी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, ‘हम कभी भी तमिलनाडु की जनता को नागपुर से शासित नहीं होने देंगे.’
राहुल गांधी ने घोषणा कि तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आएगी किसानों को बैंक ऋण नहीं चुकाने के लिए जेल नहीं भेजा जाएगा.उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है कि बड़े उद्योगपतियों को बैंकों का ऋण नहीं चुकाने के लिए जेल नहीं भेजा जाता है, जबकि गरीब किसानों को ऐसा करने के लिए जेल भेजा जाता है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2019 के बाद किसी भी किसान को ऋण नहीं चुकाने के लिए जेल नहीं भेजा जाएगा. कांग्रेस सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य चीजों के लिए किसानों को पूर्व में ही जानकारी दे देगी, ताकि वे उसी अनुसार अपने फसलों के लिए योजना बना सकें.

उन्होंने गरीबों से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर न्याय योजना के जरिए गरीब परिवारों की महिला के बैंक खाते में प्रतिवर्ष सीधे 72,000 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सरकार में खाली पड़े 24 लाख पदों को भरा जाएगा और पंचायतों में खाली पड़े 10 लाख रिक्तियों को भी भरा जाएगा.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के लिए लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में आरक्षण की व्यवस्था करेगी.इसके अलावा महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

ओडिशा में 19 साल से नवीन बाबू की सरकार, लेकिन घरों में पीने का पानी नहीं आता : अमित शाह 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवीन पटनायक सरकार को जमकर कोसा. अमित शाह ने कहा, ’19 साल से नवीन बाबू की सरकार यहां है. लेकिन यहां के हर घर में पीने का पानी नहीं आता, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, युवाओं के लिए रोजगार नहीं है.

शाह ने कहा, ‘मैं देशभर में घूमते हुए आज आपके क्षेत्र में आया हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी और ओडिशा से गुजरात तक मोदी-मोदी ही सुनाई देता है. देश की जनता मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा में बढ़ती रोजगारी के कारण लोगों को जीविका चलाने के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है.

मोदी ने शरद पवार को कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए उकसाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार को जम्मू एवं कश्मीर और भारत के लिए अलग-अलग प्रधानमंत्री बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ बोलने के लिए उकसाया. कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के कुछ साथियों ने यह प्रस्ताव रखा था.
मोदी ने कहा, ‘हमें इस पर कांग्रेस से कोई आशा नहीं है. वे वही काट रहे हैं, जो उन्होंने बोया था. लेकिन आपको क्या हो गया है, शरदराव? आप कितने समय तक (कांग्रेस के) दो प्रधानमंत्रियों की इस मांग पर चुप रहेंगे? आपकी पार्टी के नाम में ‘राष्ट्रवादी’ जुड़ा हुआ है, लेकिन क्या यह केवल देश के लोगों को धोखा देने के लिए है?’

उन्होंने कहा कि कैसे पवार के आसपास होते हुए लोग एक देश में दो प्रधानमंत्रियों की बात कर लेते हैं और आश्चर्य जताया कि कैसे राकांपा प्रमुख इस तरह की अलगाववादी बातों को बर्दाश्त कर लेते हैं, जबकि वह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि से आते हैं. इसके अलावा वह पूर्व में केंद्रीय रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. प्रधानमंत्री ने इससे पहले महाराष्ट्र में हुई एक रैली में भी इसी तरह के बयान दिए थे.

पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन राजनाथ के खिलाफ मैदान में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने लखनऊ से अपना पर्चा दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में वे भाजपा नेता राजनाथ सिंह के​ खिलाफ मैदान में उतरें है. पाठक ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए लोगों से वोट मांगे थे. वही कुछ समय पहले कांग्रेस में भी शामिल हुए थे.

(आईएएनएस इनपुट सहित)

share & View comments