scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: कांग्रेस ने वोट पाने के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया : मोदी

चुनाव LIVE: कांग्रेस ने वोट पाने के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया : मोदी

उन्होंने कहा कि यह राजग की नीति है कि आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए जवानों को खुली छूट दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: अब सत्ता के महासंग्राम के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार से शुरू हो गई है. आज 20 राज्यों की 91 सीटों पर नेताओं का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान होंगे. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की लंबी कतार की खबरें आ रही हैं. देशभर में मतदान के लिहाज से 11 अप्रैल का दिन बेहद खास रहने वाला है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को बिहार के भागलपुर, असम के मंगलदोई में और सिल्चर में रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में दो रैली करेंगे. इसमें कालीमपोंग और रायगंज में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वो त्रिपुरा के धर्मनगर में भी रैली को संबोधित करेंगे.


11 अप्रैल: सत्ता के महासंग्राम से जुड़ी हर खबर


असम में घुसपैठ को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी पार्टी ने अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए सीमा पार से घुसपैठ को बढ़ावा दिया.

मोदी ने मांगलादेई क्षेत्र के केनदुकोना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. बाद में उन्होंने असम के बराक घाटी में सिलचर में एक अन्य रैली को संबोधित किया.

मंगादलदेई और बराक घाटी की दो सीटों-सिलचर और करीमगंज में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होंगे.

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने लंबे समय तक मामले को अटकाए रखा. उन्होंने ऐसा अपने वोट बैंक राजनीति के लिए किया. पार्टी 1971 के युद्ध के बाद इस देश की समस्या सुलझा सकती थी- चाहे वह पूर्वोत्तर हो या कश्मीर हो, लेकिन उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा नहीं किया.’प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया ताकि वे इससे लाभ उठाते रहे.

लोकसभा चुनाव : त्रिपुरा में 78 फीसदी से ज्यादा मतदान

त्रिपुरा में पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13,47,381 मतदाताओं ने 78 फीसदी से ज्यादा मतदान किया. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेटों (जिला निर्वाचन अधिकारियों) से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है.

2014 में त्रिपुरा में 85 प्रतिशत मतदान हुआ था.

हवन और रोड शो कर सोनिया गांधी ने दाखिल किया नामांकन

2:20 एक दिन पहले अमेठी में राहुल के बाद गुरुवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी रायबरेली से अपना नामांकन फाइल किया. इस दौरान काफी भीड़ थी. इस दौरान वह रोड शो कर नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. साथ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी ने हवन और पूजा-पाठ भी किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी ने इस सवाल के जवाब में कि क्या मोदी अजेय हैं तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं. 2004 को मत भूलिए. वाजपेई जी भी अजेय थे, लेकिन चुनाव हमने जीता.’

स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन किया
14:31 वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी सीट से अपना नामांकन किया. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है, जिन्होंने बुधवार को यहां से अपना नामांकन किया था. ईरानी ने गौरीगंज में जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन भरा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे. इससे पहले उन्होंने लगभग चार किलोमीटर का रोड शो भी निकाला. उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे. रास्ते में उन्होंने एक मंदिर में प्रार्थना की और भाजपा कार्यालय पर आयोजित पूजा में शामिल होने के लिए चली गईं. 2014 में मोदी लहर के बावजूद वे राहुल गांधी से 1.07 लाख मतों से हार गई थीं.

2 बजे तक देश के अलग-अलग राज्यों में काफी मतदान

14.05 PM: तेलंगाना में गुरुवार को 17 लोकसभा सीटों के लिए पहले चार घंटों में पूर्वाह्न 11 बजे तक 22 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजथ कुमार के अनुसार, सुबह सात बजे से 22.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक मतदान प्रतिशत मेदक निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया जहां 36 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज हुआ, जबकि हैदराबाद में मतदान की रफ्तार सुस्त रही और यह 12.20 प्रतिशत दर्ज हुआ. एक चरण के मतदान में 25 महिलाओं सहित 443 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए करीब 2.97 करोड़ मतदाता पात्र हैं.

13.18 PM: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और ईवीएम में गड़बड़ियों के बावजूद पहले दो घंटों में 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इन संसदीय क्षेत्रों में लगभग 34 लाख मतदाता हैं, जिनमें से सुबह नौ बजे तक लगभग 18.10 प्रतिशत ने अपने वोट डाले.

13.07 PM :सिक्किम में गुरुवार को मतदान के पहले तीन घंटों में 32 सदस्यीय राज्य विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए लगभग 15 प्रतिशत वोट पड़े. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने कहा, “कुल मिलाकर लगभग 15 फीसदी मतदान हुआ है.”

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा. कुल 423,325 मतदाता 567 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. वे राज्य विधानसभा के लिए 150 उम्मीदवारों और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 11 उम्मीदवारों में से अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

13.01 PM : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को मेघालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खामियों की खबरों के बीच मतदान जारी है. मुख्य चुनाव अधिकारी फ्रेडेरिक रॉय खार्कोगोर ने कहा कि शुरुआती दो घंटों में कुल 19,14,795 मतदाताओं में से लगभग 21 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं जिनमें 52 प्रतिशत महिलाएं हैं. खार्कोगोर ने कहा, “सुबह नौ बजे तक शिलांग संसदीय क्षेत्र में 17.71 प्रतिशत तथा तूरा सीट पर 18.32 प्रतिशत मतदान हो चुका है.”

12.58 PM : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले दो घंटों में बड़ी संख्या में मतदाता दिखे. इसके बाद भी मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक सहारनपुर में 25.60 प्रतिशत, कैराना में 24 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 26.40 प्रतिशत, बिजनौर में 25.10 प्रतिशत, मेरठ में 21.80 प्रतिशत, बागपत 25 प्रतिशत, गाजियाबाद में 22.40 प्रतिशत, गौतमबुद्घ नगर में 24.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के एक मतदान केंद्र के बाहर गुरुवार दोपहर विस्फोट हो गया.

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विस्फोट एतापल्ली उपमंडल में वाघजारी मतदान केंद्र के बाहर हुआ, जहां कुछ लोग गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े थे. विस्फोट को मामूली बताया गया और शुरुआती घबराहट के बावजूद मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा.

गौरतलब है कि बुधवार शाम, कथित रूप से नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए थे जो चुनाव सुरक्षा ड्यूटी पर जा रहे थे.

प्रधानमंत्री ने कहा, उनका काम राजग के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर चुनावी सभा के संबोधन के लिए पहुंचे हैं. यहां गुरुवार को विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर हम फिर से सत्ता में आते हैं, तो टुकड़े-टुकड़े गैंग के टुकड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनका काम राजग के संकल्प को सिद्घि तक पहुंचाना है.

उन्होंने कहा कि यह राजग की नीति है कि आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए जवानों को खुली छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘महामिलावटी कह रहे हैं कि जवानों के पास जो विशेष अधिकार हैं उसे भी हटा देंगे. उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे देश के वीर जवानों के साथ हैं या आतंकवादियों के साथ.’ विरोधियों को सिर्फ अपना अस्तित्व बचाना है. उन्हें डर है कि मोदी फिर से आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की सारी दुकानें बंद हो जाएंगी. इनकी जाति-धर्म की राजनीति बंद हो जाएगी. टुकड़े-टुकड़े गैंग टुकड़ों में बिखर जाएंगे. मोदी ने कहा कि एक समय था कि जब पाकिस्तान की धमकियों का जवाब नहीं दिया जाता था और आज घर में घुसकर आतंकियों को खत्म किया जा रहा है.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ये आपका चौकीदार आरक्षण को मजबूत बना रहा है. प्रधानमंत्री ने लोगों से राजग के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट इस चौकीदार की ताकत बढ़ाएगा. आपका वोट सीधे-सीधे मोदी के खाते में जाएगा. हम सब चौकीदार मिलकर देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.

बिहार में मतदान जारी, 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान
बिहार में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में चार सीटों के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. पहले चार घंटों में 20 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में हो रहे मतदान के दौरान 70.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह से ही सभी क्षेत्रों में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरुस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि दिन के 11 बजे तक चारों लोकसभा क्षेत्रों में 20.31 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. सबसे अधिक नवादा में 22 प्रतिशत जबकि सबसे कम 17.1 प्रतिशत मतदान औरंगाबाद में हुआ है.

नक्सलियों की धमकी के बावजूद बस्तर में पहले 2 घंटों में 10 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र में नक्सलियों की धमकी के बावजूद पहले 2 घंटों में 10.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. नक्सलियों ने क्षेत्र में दो दिन पहले पांच लोगों की हत्या कर दी थी. कोंडगांव में सुबह 7 बजे से 24 प्रतिशत तो श्यामगिरि में 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है. श्यामगिरि क्षेत्र के दंतेवाड़ा में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. नक्सलियों ने मंगलवार को यहां आईईडी विस्फोट कर भारतीय जनता पार्टी विधायक भीमा मंडावी समेत पांच लोगों की हत्या कर दी थी.

असम में पहले 2 घंटों में 10 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को असम की कुल 14 में से पांच लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटों में रिकॉर्ड 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां एक अधिकारी ने कहा कि जोरहाट में सुबह 9.30 बजे तक 12 प्रतिशत और तेजपुर, कालियाबार और डिब्रूगढ़ में 10-10 प्रतिशत मतदान हुआ. लखीमपुर में पहले 2 घंटों में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है. असम में 76,03,458 मतदाता 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे करेंगे. इस दौरान पांच लोकसभा सीटों के लिए 9,574 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 201 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की 180 टुकड़ियां तैनात की हैं.

अमित शाह बोले- आपका वोट ही भारत के भविष्य का फैसला करेगा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव का आगाज होने के अवसर पर लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का एक वोट ही भारत के भविष्य का फैसला करेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं हर मतदाता से अपील करता हूं कि वो बाहर निकलें और वोट दें. आपके एक वोट में ही लोकतंत्र की ताकत है, आपका एक वोट ही इस महान देश के भविष्य का फैसला करेगा.’

वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के एनएमसी भाऊजी दफ्तरी स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 216 पर अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘वोटिंग हमारी जिम्मेदारी है, सभी को वोट करना चाहिए.’

अखिलेश संविधान और भाईचारा बचाने तो मायावती ने सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए मतदान करने की अपील की

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

अखिलेश यादव ने गुरूवार को ट्वीट किया, ‘आज ‘महापरिवर्तन’ की प्रक्रिया का पहला चरण है. इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन सबको घर से बाहर आकर अपना अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए, जो अपने देश और अपने परिवार के भविष्य के लिए स्वस्थ लोकतंत्र, सशक्त संविधान और भाईचारे को बचाए और बनाए रखना चाहते हैं. आज आपको देश पुकार रहा है.’

मायावती ने ट्वीट किया, ‘सभी मतदाताओं से अपील है कि वे देश व जनहित में ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की सरकार बनाने हेतु अपना वोट डालने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथों पर समय से जरूर जाएं.’

share & View comments