scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावअभिषेक मनु सिंघवी बोले- झूठ के लिए भाजपा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो

अभिषेक मनु सिंघवी बोले- झूठ के लिए भाजपा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को भाजपा को 'बहुत झूठ पार्टी' की संज्ञा दी.

Text Size:

नई दिल्लीः सात चरणों का चुनाव जैसे जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. एक दूसरे पर जुबानी जंग तेज हो गई है. आखिरी बचे दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी जहां वृहस्पतिवार को पांच तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी में चार जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में दो जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं यूपी में वह आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पार्टी अध्यक्ष शाह यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर और सुलतानपुर में रैलियों में बागि लेंगे.

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तीन जनसभाएं होनी हैं. पहली हरियाणा, दूसरी मध्य प्रदेश और तीसरी दिल्ली में. इसको लेकर सपा-बसपा-रालोद-गठबंधन संयुक्त रैलियों कर रहा है. इसके अलावा छठे चरण में पूर्वी यूपी की सीटों पर चुनाव होना है.


09 मईः दिनभर के चुनावी हलचल की अपडेट


सिंघवी बोले- झूठ के लिए भाजपा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को भाजपा को ‘बहुत झूठ पार्टी’ की संज्ञा दी.

मनु सिंघवी ने मोदी पर अत्यधिक झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘झूठ और प्रॉपगैंडा के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘झूठ, प्रचार और अफवाह की उम्र काफी छोटी होती है ये ज्यादा देर सफल नहीं हो पाते. सच की जीत होती ही है. ‘बहुत झूठ पार्टी’ जितना चाहे दुष्प्रचार करे, देश की जनता सच जानती है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर छुट्टियां मनाने के लिए भारतीय नौसेना के एक जहाज का प्रयोग करने का आरोप लगाने के बाद सिंघवी ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये बयान दिए.

सिंघवी ने कहा कि भाजपा को यह अहसास हो गया है कि वह चुनाव हार रही है और उनके आतंरिक सर्वे ने भी इस बात का संकेत दिया है कि वे हार रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मोदी और भाजपा अपनी असफलता को छुपाना चाहते हैं. आंतरिक रिपोर्ट और पांच चरणों की बूथ रिपोर्ट जानने के बाद यह हार के प्रति आत्मसमर्पण और घृणित स्वीकारोक्ति है.’

प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- मैंने इनसे बड़ा कमज़ोर पीएम नहीं देखा

कांग्रेस पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश के जेनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी प्रताप गढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इनसे बड़ा कायर, इनसे कमज़ोर प्रधानमंत्री मैंने नहीं देखा है. प्रियंका ने कहा कि राजनैतिक शक्ति बड़े बड़े प्रचार से नहीं आती है, टीवी पर दिखने से नहीं आती है.

प्रियंका ने आगे कहा कि राजनैतिक शक्ति वो होती है जो ये माने की जनता सबसे बड़ी है, जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति.. लेकिन ये पीएम सनना तो छोड़िए जवाब देना भी नहीं जानते हैं.

वहीं मामले में कांग्रेस नेता व दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने सीनियर वकील एचएस फूलका के उस आरोप को नकारा है जिसमें उन्होंने कहा था कि 1984 में सिख को मारने का आदेश पीएमओ की तरफ से दिया गया था. राजीव गांधी ऐसा क्यों करना चाहेंगे? उनकी मां की हत्या कर दी गई थी, वह इससे बहुत दुखी थे. क्या बीजेपी ऐसा करती? मुझे वाकई निराशा हुई.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने 1984 में सिखों को मारने के निर्देश दिए थे : भाजपा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को दावा किया कि साल 1984 में सिख-विरोधी दंगों में ‘नागरिकों को मारने के निर्देश’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से आए थे.
भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया, ‘1984 में हुए सिख-विरोधी दंगों, सबसे बड़ा नरसंहार जिसमें सरकार ने अपने नागरिकों की हत्याएं कीं, की जांच करने वाले नानावती आयोग में दर्ज है कि हत्याओं के निर्देश सीधे प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यालय से आए थे.’ पोस्ट में आगे लिखा है, ‘देश इस कर्म के लिए न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है.’

दिवंगत राजीव गांधी पर भ्रष्ट राजनेता होने का आरोप लगाने पर मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर जवाब दिया था, ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है. आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में अपनी सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा. सप्रेम व एक बड़ा सा आलिंगन.’

एक भी उपलब्धि नहीं गिना सके मोदी’: आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने मंत्रालयों की किसी उपलब्धि को लोगों के सामने नहीं रखने व दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर अपनी जनसभा में चुप रहने को लेकर हमला बोला. मीडिया से बातचीत करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आप ने मोदी से पांच सवाल किए, लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

सांसद ने कहा, ‘बीते रोज मोदी की दिल्ली में रैली थी और उम्मीद के मुताबिक उन्होंने सीलिंग पर एक शब्द नहीं बोला.’

उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह किस तरह के प्रधानमंत्री हैं? वह अपने भाषण में अपने मंत्रालयों की एक भी उपलब्धि नहीं बता सके.’ मोदी ने बुधवार को आप पर हमला बोलते हुए कहा था कि दिल्ली ने ‘नाकामपंथी’ देखा है, जिसने अराजकता पैदा की है. सिंह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में काम करने वालों व फर्जी वादे करने वालों के बीच मुकाबला है.

उन्होंने कहा, ‘आप एक पार्टी है जो अपने काम से जानी जाती है. दुनिया ने हमारे काम को देखा है और सराहना की है.’ एक ऐसी पार्टी जो एक चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमला कर रही है और देश में नफरत फैलाने का कार्य कर रही है, वह हम पर (आप पर) अराजकता का आरोप लगा रही है.’

सिंह ने कहा कि मोदी ने 2014 में इसी मैदान से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इस बारे में बुधवार को कुछ भी नहीं कहा. आप ने मोदी से सीलिंग मुहिम व दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने व दूसरे मुद्दों पर बोलने को कहा.

सपा-बसपा सरकारों में समाज नहीं जातियों के काम होते थे : अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा जैसी पार्टियों ने जब प्रदेश में शासन किया तब ये लोग समाज के नहीं, जातियों के काम में मस्त रहे.

अमित शाह श्रास्वती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सपा, बसपा जैसी जातिवादी-परिवारवादी पार्टियों ने वषों तक यूपी में शासन किया. सपा की सरकार आती थी तो एक जाति के काम होते थे, बसपा की सरकार आती थी तो दूसरी जाति के काम होते थे. समाज के काम नहीं होते थे. भाजपा की सरकार आई तो सबका साथ-सबका विकास हुआ है.’

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में भू-माफिया गरीबों की जमीन हड़प लेते थे. योगी सरकार में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर गरीबों की जमीन को संरक्षित किया गया है.

शाह ने कहा, ‘दस साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रदेश में सपा-बसपा सरकार थी. जवानों के सिर काट दिए जाते थे. पाकिस्तान में उन्हें ले जाकर अपमानित किया जाता था लेकिन मौनी बाबा (पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) कुछ नहीं कहते थे. पुलवामा में हमला हुआ देश में गुस्सा, निराशा और हताशा थी. पाकिस्तान ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी. पाकिस्तान को लगा मोदी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे, मोदी भी 56 इंच की छाती वाले हैं उन्होंने वायु सेना को बुलाकर बालाकोट में एयर स्ट्राइक करा दी.’

उन्होंने कहा, ‘श्रास्वती लोकसभा क्षेत्र में हमारी सरकार ने मुद्रा योजना के तहत करीब 75 हजार युवाओं को ऋण, उज्जवला योजना के तहत एक लाख माताओं को गैस सिलेंडर, 32,000 से ज्यादा शौचालय बनाने का काम, करीब एक लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया है.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में जब सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तो उन्होंने उत्तर प्रदेश को तीन लाख 30 हजार करोड़ रुपये दिए थे. मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने उप्र को 10 लाख 27 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि दी है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए देश की सुरक्षा सवरेपरि है. अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए बिना किसी की जाति और धर्म पूछे सभी का विकास करने का काम किया है.’

प्रदेश के 13 जिलों के 46 बूथों पर गड़बड़ियों की सूचना के बाद फैसला 

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के पांच संसदीय क्षेत्रों के 13 मतदान केंद्रों पर 19 मई को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है. आयोग ने एक बयान में यह जानकारी दी. तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को बुधवार को भेजे गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को धर्मपुरी में आठ मतदान केंद्रों पर, तिरुवल्लुर में एक, कुड्डालोर में एक, एरोड में एक और थेनी में दो मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया है.

ये 13 मतदान केंद्र पूनामाली, पप्पीरड्डीपट्टी, पनरुति, कांगेयम, अंडीपट्टी और पेरियाकुलम विधानसभाओं में भी आते हैं जहां 19 मई को उपचुनाव होने हैं. प्रदेश के 13 जिलों के 46 बूथों पर गड़बड़ियों की सूचना मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है. चुनाव आयोग ने सीईओ को राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को पुनर्मतदान की जानकारी देने के लिए और क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार करने के लिए कहा है.

जम्मू-कश्मीर: पत्रकारों को घूस देने के मामले में भाजपा के विक्रम रंधावा पर एफ़आईआर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विक्रम सिंह रंधावा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ किया है. दो मई को लेह में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को कथित तौर पर पैसे बांटने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की गई है. कथित घूस इसलिए दी गई थी ताकि ‘लोकसभा चुनाव के परिणाम को प्रभावित’ किया जा सके. कथित घूस छह मई को होने वाली वोटिंग से पहले दी गई थी.

तेज बहादुर की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज़ की

सुप्रीम कोर्ट ने बीएसएफ के पूर्व जवान और सपा कैंडिडेट तेज बहादुर यादव की याचिका को ख़ारिज कर दिया है तेजबहादुर यादव ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था. सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, ‘हमें इस याचिका में कोई तथ्य नहीं मिले हैं. यानी अब तेजबहादुर वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

हम बोफोर्स पर बहस को तैयार हैं, पीएम को भी राफेल पर बहस करनी चाहिएः पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वृहस्तपतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-1 कहने के मुद्दे पर पलटवार किया है और मोदी पर मुद्दों पर बात न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी की तरह डरपोक नहीं है. कांग्रेस बोफोर्स मामले पर बहस को तैयार है लेकिन पीएम मोदी को भी राफेल पर बहस का साहस दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी उस समय जब बोफोर्स पर क्लीन चिट मिली तो वह इसके खिलाफ कोर्ट नहीं गये.

मोदी ने कहा- मुझे गालियां देकर दीदी देश के संविधान का अपमान कर रही हैं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के बांकुरा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यहां भाजपा की रैली न हो पाए इसके लिए टीएमसी सरकार ने पूरी शक्ति लगा दी थी लेकिन जिस पर आपका आशीर्वाद हो, उसे आपके बीच आने से कोई नहीं रोक सकता.

पीएम ने कहा कि दीदी कितनी परेशान हैं, उसका अंदाज़ा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है. वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं. मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं. मोदी ने कहा ममता दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया. अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गई हैं अपनी सत्ता जाने के डर से. उन्हें मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, और अपने टोलाबाजों की परवाह है.

उन्होंने कहा कि दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को, प्रधानमंत्री मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है. जब पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान आया, तो मैंने दीदी को दो-दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बात करना उचित नहीं समझा.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments