scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावयोगी आदित्यनाथ का निशाना, कहा- कांग्रेस की शहजादी बच्चों को गाली सिखा रहीं हैं 

योगी आदित्यनाथ का निशाना, कहा- कांग्रेस की शहजादी बच्चों को गाली सिखा रहीं हैं 

'जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाने चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उस उम्र में बच्चों को गाली सिखा रही हैं. कांग्रेस की महासचिव को बच्चों से कहना चाहिए बेटा गाली नहीं देना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: पांचवें चरण के मतदान के बाद सभी दलों ने मंगलवार को बाकि बचे दो चरणों के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस चरण में अब केवल 118 सीटों पर मतदान होना है. आखिरी दौर में पहुंच चुके चुनाव के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और बाकि विपक्षी दलों के नेता एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं. बयानबाजी भी तीखे स्तर तक पहुंच गई है. आज दिनभर की चुनावी अपडेट यहां मिलेगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे. पहली जनसभा मेदनीपुर जिले के घटकल, दूसरी रैली 12ः30 बजे मेदिनीपुर पश्चिम में करेंगे. तीसरी जनसभा विष्णुपुर में और चौथी जनसभा पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए गांधी मैदान मसौढ़ी में करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तीन कार्यक्रम होने हैं. दोपहर 12 बजे झारखंड में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2 बजे एक जनसभा में शामिल होंगे. वहीं शाम को झारखंड के धनबाद में एक रोड शो भी करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को दोपहर 12 बजे अंबाला में एक जनसभा करेंगी. शाम को हिसार में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं 5 बजे रोहतक में रोड शो करेंगी.


07 मईः दिनभर के चुनावी हलचल की अपडेट


योगी का निशाना,कहा- कांग्रेस की शहजादी बच्चों को गाली सीखा रहीं हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा, और कहा कि कांग्रेस की शहजादी बच्चों को गाली सिखा रही हैं.

योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाने चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उस उम्र में बच्चों को गाली सिखा रही हैं. कांग्रेस की महासचिव को बच्चों से कहना चाहिए बेटा गाली नहीं देना चाहिए. अच्छा आचरण करना चाहिए. बड़ों का सम्मान करना चाहिए.’

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका को देखकर कुछ बच्चों ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाना शुरू कर दिया था, जिसे देखकर प्रियंका चकित रह गई थीं. उन्होंने बच्चों को यह नारा नहीं लगाने और उन्हें अच्छा बनने की सलाह दी. उसके बाद बच्चों ने तत्काल राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाया था. योगी अपने भाषण में इसी घटना का जिक्र कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘ट्रिपल तलाक की बात आई तो सपा, बसपा, कांग्रेस उसके विरोध में एक हो गए. हमारा आधार न मत है न मजहब है न जाति. हमने सबका विकास समान रूप से किया है. जो काम कांग्रेस के राज में नामुमकिन था, वह आज मुमकिन हो चुका है. देश की सुरक्षा हो या विकास, हर क्षेत्र में ईमानदारी के साथ काम हुआ है.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी पर शिवपाल यादव कहते हैं कि जब हमारी कोई बहन ही नहीं तो बुआ कहां से आ गई. यह रिश्तेदारी लूट की रिश्तेदारी है. लेकिन यह रिश्तेदारी सिर्फ 23 मई तक की ही है.’

योगी ने कहा, ‘भीमराव आंबेडकर को जो लोग गाली देते थे, मायावती उनके साथ मंच साझा कर रही हैं. आंबेडकर के लिए अपशब्द कहने वालों के लिए वोट मांगती हैं. लोहिया के नाम पर सपा के एक परिवार ने सबसे ज्यादा संपत्ति कमाई. राजनीति में परिवारवाद का लोहिया ने विरोध किया था, लेकिन खुद सपा ही परिवारवादी पार्टी हो गई. सपा, बसपा की सरकार में बिजली की भी जाति होती थी और जाति देखकर बिजली दी जाती थी. ईद में बिजली मिलती थी, लेकिन दीपावली और होली में बिजली नहीं मिलती थी. हमारी सरकार में सबको बिजली मिल रही है. चाहे ईद हो या दीपावली, हमारी सोच है सबका साथ सबका विकास.’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार में कभी अयोध्या में विस्फोट, कभी गोरखपुर में तो कभी वाराणसी में आतंकवादी हमला होता था. पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में एक भी विस्फोट किसी ने नहीं देखा. यह मोदी जी की सरकार के सुरक्षा के प्रति बनाई गई नीति का परिणाम है.’

दिग्विजय की जीत के लिए साधुओं का हठ योग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पक्ष में साधुओं की टोली भी लामबंद होने लगी है. राजधानी में जमा हुए साधु मंगलवार को कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में हठयोग कर रहे हैं. इस मौके पर दिग्विजय सिंह भी अपनी पत्नी के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे और हवन कुंड में आहूति दी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एक ही मामले को कितनी बार देखें

सुप्रीम कोर्ट ने 21 विपक्षी दलों की 50 फीसदी ईवीएम मशीनों का वीवीपीएटी से वेरीफाई करने की पुनर्समीक्षा की याचिका खारिज कर दी है.

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा हमने मांग की थी कि वीवीपीएटी के मिलान को 50 फीसदी अगर नहीं रखा जा सकता तो कम से कम 25 फीसदी की सुविधा रखी जाए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें इस मामले में दखलअंदाजी नहीं करनी. चीफ जस्टिस का कहना है कि एक ही मामले को बार-बार क्यों सुनें?

सिंघवी ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा की 5 बूथों पर वीवीपैट के मिलान की बात कही थी जो ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है.

वहीं राजद के मनोज झा, सीपीआई के नेता डी राजा और चंद्रबाबू नायडू ने मांग न माने जाने पर निराशा जताते हुए कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही.

गौरतलब है कि इससे पहले भी 21 दल जिसका नेतृत्व आंध्रा के सीएम चंद्रबाबू नायडू कर रहे थे सभी ने सुप्रीम कोर्ट से 50 फीसदी ईवीएम की वीवीपएटी से मिलान की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने इस वीवीपीएटी मशीनों को पांच गुना बढ़ाने का आदेश दिया था.

share & View comments