नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव पांचवे चरण की ओर बढ़ रहा है. 4 मई को पांचवें चरण के प्रचार का अंतिम दिन है 6 मई को वोटिंग होगी. इसके पहले सभी दल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हुए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज मध्य प्रदेश में तीन विशाल जनसभाएं करेंगे. इनमें राजगढ़, मंदसौर और देवास के नाम शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में और दोहपर 3 बजे राजस्थान के रायपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
2 मईः चुनाव की अपडेट यहां पढ़ें
कांग्रेस महासचिव ने कहा- कांग्रेस पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय द्वारा कांग्रेस के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाग लिया. उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा को फायदा पहुंचाने से पहले मरना पसंद करूंगी.’
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने साफ कहा है कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. ज्यादातर सीटों पर हमारे उम्मीदवार मजबूती से लड़ रहे हैं. मैं भाजपा को फायदा पहुंचाने से पहले मरना पसंद करूंगी. हमने ऐसे उम्मीदवार चुने हैं जो या तो दमखम से लड़ रहे हैं या भाजपा के वोट काट रहे हैं.’ प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा, ‘हम सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए लड़ रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मीडिया ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया. मैंने साफ कहा था कि कांग्रेस अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है. सभी जगहों पर हमारे प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं.’ स्मृति ईरानी को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी और रायबरेली की जनता बहुत स्वाभिमानी है. ये इनके बहकावे में नहीं आएगी. इस बार दोनों ही सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी. उन्होंने कहा, ‘मैंने बच्चों को नारे लगाने से रोका जो मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के बारे में सही नहीं थे. भाजपा ने टेप को जारी किया और उस हिस्से को हटा दिया जहां मैं उन्हें रोकती हुई दिखाई दे रही हूं.’
यूपी गठबंधन के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस एकजुट : मायावती
बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ बने उनके गठबंधन के खिलाफ साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा ‘एक ही कपड़े के दो टुकड़े हैं.’
यूएन की मसूद पर बैनः जेटली बोले विपक्षी मित्र सोचते हैं इस विजय का हिस्सा बनने पर उनका नुकसान
वित्तमंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली ने मसूद अजहर पर यूएन की बैन लगने के बाद विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लिया है. जेटली ने इस मामले में सरकार और पीएम की सराहना की जानी चाहिए. जब देश जीतता है तो सभी भारतीय जातते हैं. यह दुर्भाग्य है कि विपक्ष के कुछ मित्र सोचते हैं कि अगर वे इस विजय का हिस्सा बनते हैं तो इसकी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी.
सुबह 5 बजे मतदान शुरू करने पर करे विचार चुनाव आयोग: सुप्रीम कोर्ट
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को चुनाव आयोग से एक याचिका पर विचार करने के लिए कहा जिसमें रमजान के महीने को देखते हुए मतदान सुबह 7 बजे की अपेक्षा सुबह 5 बजे शुरू करने की मांग की गई है. रमजान आम चुनावों के बाकी चरणों के साथ ही पड़ रहा है.
मसूद अजहर मामले पर रक्षा मंत्री ने कहा- आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए
आतंकी सरगना मसूद अजहर को आंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और यूएन की ये घोषणा ध्यान देने लायक है. रक्षा मंत्री ने ये भी कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय द्वारा लगातार किए गए प्रयासों और उनके अपने दौरों की वजह से ये संभव हो पाया है.’
Defence Minister, Nirmala Sitharaman on UN declaring #MasoodAzhar as global terrorist: Terrorism shall not be tolerated & this declaration from the UN is noteworthy. Persistent measures taken by the MEA, under leadership of PM & his own visits have resulted in this. pic.twitter.com/QrmmPOJoeW
— ANI (@ANI) May 2, 2019
2 मई की चुनावी रैलियों और खबरों से जुड़ी हर खबर की अपडेट
बीएसपी अध्यक्ष ने कहा- मसूद अजहर मामले और अंबेडकर पर मोदी के बयान पर किया पलटवार
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने कहा कि पहले बीजेपी सरकार ने मसूद अजहर को मेहमान बनाया और बाद में उसे देश से बाहर आजाद किया. अब जबकि चुनाव का समय है तो वे उसके नाम पर वोट हथियाना चाहते हैं, यह निंदनीय है.
Bahujan Samaj Party (BSP) President Mayawati: Earlier BJP Government made #MasoodAzhar a guest and later freed him abroad, now at the time of elections they are trying to gather votes on his name, it is condemnable. pic.twitter.com/McqWV5V2TB
— ANI (@ANI) May 2, 2019
उन्होंने यूपी के अंबेडकर नगर की रैली में पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कल यहां यूपी में पीएम मोदी ने अपने चुनावी जनसभा में खास कर बीआर अंबेडकर जी को लेकर बीएसपी के ऊपर जो टीक-टिप्पणी की है. अंबेडकर जी बीजेपी, कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टी के लिए ये वोट की राजनीति हो सकती है, किंतु बीएसपी के लिए वह आत्मा के समान हैं.’
राहुल को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देने की है मांग
सर्वोच्च न्यायालय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नागरिकता मुद्दे से संबंधित एक याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा. यह यचिका दो कार्यकर्ताओं द्वारा दाखिल की गई है जिसमें गृह मंत्रालय को मामले पर निर्णय लेने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है. याचिका में साथ ही राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने और उनका नाम मतदाता सूची से हटाने की मांग भी की गई है.
गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को 29 अप्रैल को एक पखवाड़े के भीतर उनकी नागरिकता पर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने यह नोटिस जारी किया था.
भाजपा ने अप्रैल में ब्रिटिश कंपनी के दस्तावेजों के हवाले से राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का मुद्दा उठाया था. भाजपा सांसद स्वामी ने भी उसी ब्रिटिश कंपनी के दस्तावेज का हवाला दिया. स्वामी ने गृह मंत्रालय के समक्ष अपने बयान में आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश कंपनी बैकोप्स लिमिटेड के निदेशक व सचिव के रूप में सेवा दी थी. बैकॉप्स लिमिटेड ब्रिटेन में 2003 से पंजीकृत है. इसका पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विनचेस्टर, हैंपशायर दर्ज है.
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा -कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एएनआई से बातचीत में कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है. जो भाजपा है वही कांग्रेस है, जो कांग्रेस है वही भाजपा है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विफल रही है. हमारे सैनिक बॉर्डर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मर रहे है. भाजपा जवानों की बात करती है यह कैसी राष्ट्रीय सुरक्षा है. प्रतिदिन सैनिक मर रहे हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा मैं संसद में सपा के सांसदों की संख्या को बढ़ाना चाहता हूँ. मैं उनमें से हूँ जो नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. मैं चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाए.
चुनाव बाद सभी विपक्षी पार्टी बैठककर तय करेंगी आगे की रणनीति
Andhra Pradesh CM and TDP leader, N Chandrababu Naidu in Amravati: Opposition parties will sit together after the election and discuss who will be the Prime Minister, I'm not an aspirant. Polling is to be held in 3 more phases, after that we will discuss. (1.5.19) pic.twitter.com/tQzuDtq7VC
— ANI (@ANI) May 2, 2019
आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी विपक्षी दल बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. चर्चा इस पर होगी कि कौन पीएम बनेगा. उन्होंने कहा कि वह पीएम पद के लिए दावेदार नहीं हैं. अभी चुनाव के तीन चरण शेष बचे हैं.
बनारस से प्रियंका, अमेठी से राहुल भाग चुके हैं, अब सोनिया रायबरेली से विदा होंगी : केशव प्रसाद मौर्या
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का मानना है कि राहुल, प्रियंका का मौजूदा लोकसभा चुनाव में कोई अस्तित्व नहीं है और दोनों पहले ही मैदान छोड़कर भाग चुके हैं, और उनकी मां सोनिया गांधी भी रायबरेली से इस बार विदा हो जाएंगी, यानी चुनाव हार जाएंगी.