scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: राहुल और प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान बिताए कुछ सुनहरे पल

चुनाव LIVE: राहुल और प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान बिताए कुछ सुनहरे पल

शनिवार शाम को चौथे चरण का प्रचार थम जाएगा. इस चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान 29 अप्रैल को डाला जाएगा. वहीं पांचवें चरण की वोटिंग 6 मई को होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: आज चौथे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सभी दल मतदाताओं को साधने में जुटे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज जहां धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा में प्रचार करेंगे. चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा. इसमें यूपी, जम्मू—कश्मीर, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल की सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सोमवार 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे.


27 अप्रैल की चुनावी हलचल से जुड़ी हर खबर की अपडेट


चुनावी व्यस्तता के बीच राहुल और प्रियंका के कुछ सुनहरे पल

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने आज यूपी के बाराबंकी में रोड शो किया. इससे पहले प्रियंका और राहुल की कुछ फोटो और वीडियो सामने आई जिसमें राहुल और प्रियंका एक दूसरे को छेड़ते नजर आए. राहुल प्रियंका से कह रहे हैं कि मैं अच्छा भाई हूं इसलिए मैं छोटे से जहाज में जा रहा हूं और तुम्हैं बड़े जहाज में भेज रहा हूं. उसके बाद दोनों भाई बहनों की तीन-चार फोटो सोशल मीडिया पर भी आई.

इसके बाद राहुल राय बरेली और प्रियंका गांधी बाराबंकी निकल गईं. प्रियंका ने बाराबंकी में पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि जब सत्ता हासिल होती है एक इंसान को, उस सत्ता के मोह में उससे एक बहुत बड़ी गलतफहमी हो जाती है. वो सोचने लगता है कि वो सत्ता उसकी है, भूल जाता है कि सत्ता देने वाला कौन है. पीएम और सरकार भूल चुकी है कि सत्ता देने वाले आप हैं और आप जब चाहें उनके हाथ से सत्ता चली भी जाती है.

बिना इजाजत रैली करने पर फंसे गंभीर,दर्ज होगी एफआईआर

भाजपा के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार और क्रिकेटर गौतम गंभीर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंस गए है. चुनाव आयोग ने गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.गंभीर ने शुक्रवार को बिना अनुमति के जंगपुरा क्षेत्र में बिना अनुमति सभा और रोड शो किया था. इसकी शिकायत पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी को की गई थी. इसके बाद शनिवार को चुनाव आयोग ने पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी को गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश ने दिया है. गौरतलब है कि पूर्व में आप पार्टी की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी ने गंभीर पर आरोप लगया था कि उनका नाम मतदाता सूची में एक की लोकसभा क्षेत्र में दो बूथों पर है. आतिशी ने इसके फोटो भी अपने ट्विटर पर शेयर किए थे.

भाजपा सरकार आई तो चिटफंड दोषियों को 90 दिन में जेल: शाह

ओडिशा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजू जनता की सरकार चिटफंड घोटाले में हजारों करोड़ रुपये यहां की गरीब जनता के खा गई.अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी तो चिटफंड के दोषियों को 90 दिन के अंदर जेल में डाला जाएगा. शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा ​कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा था कि यासीन मलिक पर मोदी सरकार कठोर कार्रवाई न करे. यासीन मलिक कश्मीर को भारत से अगल करना चाहता है, तो कठोर कार्रवाई जरूरी है. पीसी चाको कुछ भी कहें, मैं कहना चाहता हूं कि कश्मीर को भारत से कोई नहीं अलग कर सकता.

सात पूर्व सैन्य अधिकारी भाजपा में शामिल

7 retired army officer | ThePrint.in
7 रिटायर्ड सैन्य अधिकारी भाजपा में शामिल | सूरज सिंह ‘बिष्ट’

शनिवार को भाजपा में पूर्व सेना के अधिकारी शामिल हुए. इनमें रिटा.लेफ्टिनेंट जनरल जेबीएस.यादव, रिटा.लेफ्टिनेंट जनरल आरएन.सिंह, रिटा.लेफ्टिनेंट जनरल सुनीत कुमार, रिटा.लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली, रिटा.कर्नल आर के त्रिपाठी और रिटा.विंग कमांडर डॉ.नवनीत मेजर शामिल है.इन सभी को रक्षा मंत्री निर्मली सीतारमण ने पाटी की सदस्यता दिलवाई. इस मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद थे.

मोदी जी ने गरीबों का पैसा अनिल अंबानी को दे दिया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी में कहा कि आंधी-तूफान में किसान को नुकसान होता है. उस समय किसान को उसके बीमा का पैसा नहीं मिलता. मोदी जी ने हिंदुस्तान के किसानों के बीमा के 10,000 करोड़ रुपए अनिल अंबानी जैसे लोगों को दिए हैं.”न्याय” योजना का जो पैसा है, वो महिलाओं के बैंक खातों में जाएगा. यह पैसा पांच में 5 साल में 3,60,000 रुपए हो जाएगा. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.जो मैं कहता हूँ, वो मैं करके दिखाता हूं. मैं झूठ नहीं बोलता. चौकीदार दो हिंदुस्तान बनाना चाहता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. सिर्फ एक हिंदुस्तान होगा.

बाबा साहब का अपमान करने वालों के लिए बहनजी वोट मांग रही है: मोदी

उप्र की हरदोई की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 5 वर्ष पहले आपने भारी समर्थन के साथ मुझे सेवा करने का अवसर दिया था, आज आपका ये सेवक अपने काम का हिसाब देने के साथ ही आपसे आशीर्वाद लेने आया है.हमारी सरकार ने निरंतर बाबा साहेब के सम्मान और गौरव को और बढ़ाने का काम किया है.पिछले पांच साल में दिल्ली, मऊ, नागपुर, मुंबई और लंदन में बाबा साहेब से जुड़े पांच स्मारकों को पंच तीर्थ के रूप में हमने विकसित किया है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों के लिए बहन जी अब वोट मांग रही हैं, उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा को देखकर कहा था कि- ‘ये प्रतिमा कह रही है कि ये जमीन मेरी है और सामने वाला प्लॉट भी मेरा ही है’. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो बसपा ने बाबा साहब के नाम पर सरकारें बनाई हैं. लेकिन बाबा साहब के लिए बहन जी के मन में कितना सम्मान रहा है, इसकी सच्चाई भी अब पता चल रही है. पीएम मोदी ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहनजी आज बाबा साहब के विरोधियों के लिए वोट मांग रही हैं. ये तब होता है जब आपका लक्ष्य सिर्फ कुर्सी पाना होता है. ये तब होता है जब सिर्फ जात-पात की राजनीति आपका आधार होता है, ये तब होता है जब आपको राष्ट्र की चिंता नहीं होती.

कांग्रेस, सपा और बसपा का सिर्फ एक मंत्र जात-पात जपना, जनता का माल अपना

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कन्नौज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि परसों काशी वालों ने अवसरवादियों,  महामिलावटियों के होश उड़ा दिए हैं और आज कन्नौज के लोगों ने हाल-बेहाल कर दिया है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया. पीएम ने कहा कि आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धूंए मे निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला. मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गई. पीएम मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या? मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या? क्या सपा बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जितने लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या? जो मोदी को हराने के लिए, पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान का हीरो बनना चाहते हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि
नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं. नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा. जब देश सुरक्षित होगा तभी सामान्य मानवी का जीवन सही से चलेगा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा का सिर्फ एक ही मंत्र है- जात-पात जपना, जनता का माल अपना

महामिलावट वालों के पूरे टोले का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार करना

झारखंड की रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश की जनता तय करके बैठी है कि फिर से देश का प्रधानमंत्री मोदी को ही बनाना है.उनके जैसा नेतृत्व वर्षों के बाद देश को मिला है. निर्णायक और संवेदनशील पीएम देने का भाजपा ने किया है. शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 वर्षों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस की सरकारों ने 50 करोड़ गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है.मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने गरीब, दलित, आदिवासी के लिए क्या किया? मोदी सरकार ने पांच साल में देश की 7 करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर देने का काम किया.उन्होंने कहा कि महामिलावट वालों के पूरे टोले का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार करना है.झारखंड में एक निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर अरब-खरबों का भ्रष्टाचार किया गया.यहां की गरीब जनता का पैसा कांग्रेस पार्टी खा गई है.

मनोज तिवारी ने दिल्ली में किया रोड शो

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार दिल्ली में रोड किया. तिवारी पूर्वोत्तर दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर तिवारी का मुकाबला दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडे से है. तिवारी का 15 किलोमीटर लंबा रोड शो उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एमआईजी फ्लैट्स से शुरू होकर शहादरा, जगतपुरी और मानसरोवर पार्क होते हुए लोनी रोड तक गया. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव छठे चरण के तहत 12 मई को होंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी लोकसभा सीटें जीतने वाली भाजपा, कांग्रेस और आप के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में है.

मोदी-राहुल उप्र और शाह ओडिशा में करेंगे प्रचार

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वे दोपह में उप्र के कन्नोज में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे हरदोई और सीतापुर में रैली को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार सुबह साढ़े दस बजे झारखंड के डाल्टनगंज में रैली करेंगे. इसके बाद वे दोपहर में डेढ़ बजे ओडिशा के मोरदा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.वहीं शाम को साढ़े तीन बजे शाह ओडिशा के धुबरी और जजपुर में सभा करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार दोपहर में उप्र के रायबरेली में एक सभा में शामिल होंगे. इसके बाद वे अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंक गांधी उन्नाव में रोड शो करेंगी. इसके बाद बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में एक सभा करेंगी.शाम को रोड शो में शामिल होगी.

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नोज में रोड शो करेंगे.

share & View comments