scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावआतिशी ने कहा- बिना परमिशन रैली कर गौतम गंभीर ने दोबारा तोड़ी चुनाव आचार संहिता

आतिशी ने कहा- बिना परमिशन रैली कर गौतम गंभीर ने दोबारा तोड़ी चुनाव आचार संहिता

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के कैंडिडेट हैं. उन पर बिना परमिशन रैली करने का आरोप है.

Text Size:

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. चौथे चरण में 71 सीटों पर मतदान होना है. बाकि तीन चरणों के लिए पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हैं. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी, सारण और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, मोहनलाल गंज में कुल चार रैलियां करेंगे. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलित वोटों को एकजुट करने के मकसद से कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.


28 अप्रैल की चुनावी हलचल से जुड़ी हर खबर की अपडेट


पत्र लिखकर गौतम गंभीर पर लगाया दोबारा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट आतिशी ने रविवार को रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर गौतम गंभीर पर दोबारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. गंभीर जो कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के कैंडिडेट हैं, उन पर बिना परमिशन रैली करने का आरोप है.

शाह ने कहा पिछड़ों की मांग उनकी सरकार ने पूरी की

बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब जगह मोदी- मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं. ये नारे देश की जनता इसलिए लगा रही है कि 70 साल से देश जिस शासन की राह देश देख रहा था, वो शासन मोदी जी की सरकार ने दिया है.

बिहार को आर्थिक मदद के लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा यूपीए की सरकार ने बिहार को 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपये दिए थे. नरेन्द्र मोदी सरकार ने बिहार के विकास के लिए 5 साल में 6 लाख 6 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि दी है.

बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि जब लालू-राबड़ी का और राहुल बाबा के परिवार का शासन चलता था, तब गरीब इलाज कराने के लिए बेबस था. आज आयुष्मान भारत योजना से देश के करीब 24 लाख लोगों का मुफ्त इलाज कराने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया है.

उन्होंने लालू के शासन का खराब बताते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के राज में बिहार में गुंडागर्दी, जातिवाद, अपहरण, बलात्कार होते थे, तबादला उद्योग चलता था. बिहार को इस जंगलराज से मुक्ति नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी की जोड़ी ने दी है.

पिछड़ों का मुद्दा उठाते हुए शाह ने कहा कि वर्षों से पिछड़े वर्ग की मांग थी कि उन्हें संवैधानिक सम्मान मिलना चाहिए. लेकिन कांग्रेस, आरजेडी ने कुछ नहीं किया है. मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग के सम्मान के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का का किया है.

गंभीर का आम आदमी पार्टी पर आरोप

पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया. गंभीर ने आप उम्मीदवार आतिशी द्वारा दो वोटर कार्ड रखने के आरोप पर कहा कि जब आपके पास विजन नहीं होते और पिछले साढ़े चार साल में आपने कुछ नहीं किया है, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. चुनाव आयोग इसका फैसला करेगा. अगर आपके पास विजन है तो इस तरह की नकारात्मक राजनीति मत कीजिए.

खली पर लगाया अमेरिकी नागरिक होने का आरोप

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कुश्ती खिलाड़ी ग्रेट खली के बीजेपी के लिए प्रचार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दी है. पार्टी ने खली पर विदेशी होने का आरोप लगाया है. खली ने 26 अप्रैल को बीजेपी के लिए प्रचार किया था. पार्टी का आरोप है वह अमेरिकी नागरिकता लिए हुए हैं लिहाजा किसी विदेशी को भारतीय चुनाव में दखल की इजाजत नहीं होनी चाहिए.

share & View comments