scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावराहुल बोले- न्याय योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है

राहुल बोले- न्याय योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है

गांधी ने कहा, 'न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72,000 रुपये दिए जाएंगे. बिहार और ओडिशा जैसे गरीब राज्यों को इस का लाभ मिलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. सात चरणों में होने वाले मतदान में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां जी-जान से चुनाव प्रचार में लग गई हैं. आज प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो कर नामांकन दाखिल किया. पीएम की आज तीन रैलियां होनी हैं. वह मध्य प्रदेश के सीधी में रैली को संबोधित कर चुके हैं. उनकी दूसरी रैली 4:30 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर और तीसरी रात 8 बजे महाराष्ट्र के मुंबई में होगी. राहुल गांधी बिहार के समस्तीपुर में एक रैली को संबोधित कर चुके हैं. बाकि बालासोर (उड़ीसा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में उनकी रैलियां होंगी. उन्हें जिस विमान से उड़ान भरनी थी उसमें खराबी आने से उनकी सभी रैलियां देर से शुरू हो रही हैं. वहीं यूपी के उरई में सपा-बसपा-आरएलडी की संयुक्त रैली में मायावती जनसभा को संबोधित कर रही हैं.


26 अप्रैल की चुनावी हलचल से जुड़ी हर खबर की अपडेट 


कांग्रेस अध्यक्ष ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी पर कटाक्ष किया

ओडिशा बालसोर में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को न्याय योजना को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. गांधी ने कहा, ‘न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72,000 रुपये दिए जाएंगे. बिहार और ओडिशा जैसे गरीब राज्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा. यह गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी.’

चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद राहुल गांधी की ओडिशा में यह पहली चुनावी रैली है. उन्होंने यह भी कहा कि न्याय योजना से रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी, जो नोटंबदी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से प्रभावित हुआ है. गांधी ने मध्य वर्ग की आशंकाओं को दूर किया कि इस योजना का बोझ उन पर आएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन ‘नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे उद्योगपतियों द्वारा लूटी गई रकम से जुटाया जाएगा, जो देश से फरार हैं.’

राहुल ने रोजगार पैदा नहीं करने, किसानों के मुद्दों और भ्रष्टाचार को लेकर मोदी पर हमला बोला. गांधी ने कहा, ‘मोदी जहां भाषण देने जाते हैं, टेलीप्राम्प्टर ले जाते हैं. वह आदेश देता है कि रोजगार को लेकर कोई चर्चा मत करो. वह यह नहीं बताते कि हर गरीब के खाते में जो 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, उसका क्या हुआ.’ उन्होंने कहा कि मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन वास्तव में उनकी सरकार के तहत हर 24 घंटे में 27,000 नौकरियां कम हो रही हैं.

सुनील जाखड़ पर सनी देओल के किसी खतरे को किया खारिज

गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ को अभिनेता व भाजपा प्रत्याशी सनी देओल से किसी भी प्रकार के चुनावी खतरे की संभावनाओं को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खारिज कर दिया है. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह (देओल) महज एक ‘फिल्मी फौजी’ रहे हैं जिनके पास क्षेत्र में कोई समर्थन नहीं है.

जाखड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिस मौके पर अमरिंदर सिंह मौजूद थे. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘वह (सनी देओल) फिल्मी फौजी हैं जबकि मैं असली फौजी हूं.’

अमरिंदर पटियाला के पूर्ववर्ती शाही परिवार से आते हैं जिन्हें अभी तक कुछ क्षेत्रों में ‘महाराजा साब’ कहा जाता है. 1960 के दशक में वह सेना में कैप्टन थे. उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें हराएंगे. वह सुनील (जाखड़) व कांग्रेस के लिए कोई खतरा नहीं हैं.’

बीजेपी पर मायावती ने लगाये आरोप

उरई में शुक्रवार को सपा-बसपा-आरएलडी की संयुक्त जनसभा में बोलते हुए मायावती ने कहा कि अब तो बीजेपी के जो अवारा जानवर हैं हमारी चुनावी जनसभा में छोड़े जा रहे हैं. कल कन्नौज में हमारी जनसभा थी. वहां हमारे आने से पहले बीजेपी के लोगों ने ऐसे लगता है वहां शरारत के तहत अवारा जानवर को छोड़ा.

गायक दलेर मेहंदी भाजपा में शामिल

गायक हंसराज हंस और फिल्म अभिनेता सनी देओल के बाद पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने भी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. इसके साथ ही चुनावी मौसम में पार्टी की स्टार शक्ति और बढ़ गई. दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, गायक से नेता बने हंसराज हंस, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के सभी लोकसभा प्रत्याशी उपस्थित रहे.

पार्टी में शामिल होने के बाद मेहंदी ने कहा कि वह हंस के लिए प्रचार करेंगे. हंस ने इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा की सदस्यता ली थी. उन्हें उत्तर पश्चिम सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काटकर मैदान में उतारा गया है. मेहंदी ने कहा कि फिलहाल चुनाव लड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है. टिकट न मिलने पर उदित राज ने भाजपा को दलित-विरोधी पार्टी बताते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

 

share & View comments