scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: यूपी में बोले शाह- योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया

चुनाव LIVE: यूपी में बोले शाह- योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया

हम एनआरसी लेकर आये, तो राहुल बाबा, अखिलेश और मायावती कहने लगे की इन घुसपैठियों को मत निकालिये कहां जायेंगे, क्या खाएंगे?

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. सात चरणों में होने वाले मतदान में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में मतदान डाला जाएगा. अब जब चौथे चरण का मतदान होना है तब राजनीतिक पार्टियां जी-जान से चुनाव प्रचार में लग गई हैं. आज प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं. इससे पहले वह बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.

बाकी के चार चरणों के लिए पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां धुआंधार जारी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गाजीपुर, उन्नाव और औरैया में चुनावी रैलियां करेंगे.


25 अप्रैल की चुनावी हलचल से जुड़ी हर खबर का अपडेट 


योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के ओरैया में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं देश की 258 लोकसभाओं में जाकर यहां आया हूं और चारों तरफ एक ही आवाज आ रही है – मोदी, मोदी,
नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए अनेक काम किए हैं. देश की 7 करोड़ गरीब माताओं को गैस चूल्हा दिया. 8 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय निर्माण कराया. 2.5 लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि पीएम की आयुष्मान भारत योजना से इस क्षेत्र के 1.50 लाख लोगों को फायदा पहुंचा है. जिसमें 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मोदी सरकार उपलब्ध कराती है.
वहीं इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया है.

कल तक यूपी में अपराध का बोलबाला था लेकिन अब वही गुंडे गले में तख्ती लटका कर घूमते हैं कि हमे गिरफ्तार कर लो, बस एनकाउंटर मत करना . शाह ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में तीन जी हैं-
पहला – सोनिया गांधी
दूसरा – राहुल गांधी
तीसरा – प्रियंका गांधी

भाजपा के भी तीन G हैं –
पहला- गांव का विकास
दूसरा – गंगा मां को निर्मल करना
तीसरा- गौ माता सुरक्षित और संरक्षित करना.
शाह ने कहा कि हम एनआरसी लेकर आये, तो राहुल बाबा, अखिलेश और मायावती कहने लगे की इन घुसपैठियों को मत निकालिये कहां जायेंगे, क्या खाएंगे? दोबारा मोदी सरकार आने पर हम असम और बंगाल के साथ साथ देश के कोने-कोने से चुन चुनकर इन घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे:

चुनाव आयोग ने मोदी पर बनी बायोपिक को 19 मई तक रिलीज नहीं करने का फैसला किया

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को 19 मई तक रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. आयोग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बायोपिक की रिलीज में देरी करने से लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष होने के पक्ष में होगा.

वाराणसी से प्रियंका नहीं, मोदी के खिलाफ अजय राय होंगे कांग्रेस का चेहरा

कांग्रेस ने गुरुवार को वाराणसी और गोरखपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जहां वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है, वहीं गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि पार्टी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारने वाली है. बता दें, कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में अजय राय को ही अपना उम्मीदवार बनाया था. अजय राय तीन बार भाजपा से विधायक रह चुके हैं और 2009 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण वे सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा के मुरली मनोहर जोशी के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए.

आप ने किया मेनिफेस्टो जारी, केजरीवाल बोले, ‘भाजपा छोड़ किसी को भी समर्थन’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगमी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा,  ‘पिछले 70 सालों से दिल्ली के लोग अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. अपने अधिकार की लड़ाई
लड़ रहे हैं. लेकिन केंद्र की सत्ता पर काबिज दोनों पार्टियों ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया.’

केजरीवाल ने कहा, ‘सबसे बड़ा मेनिफेस्टो है कि ‘आप’ की सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य दर्जा दिलाकर रहेगी. दिल्ली के सात सीटों के दम पर केंद्र की सरकार बन भी सकती है, बिगड़ भी सकती है. ‘

उन्होंने कहा, ‘हमें इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराना है. भाजपा को छोड़ जो सरकार बनाने की स्थिति में होगा, हम उसका समर्थन करेंगे.’

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में महिलाओं पर अत्याचार आए दिन बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस कहती है कि हम प्रधानमंत्री जी के अंडर में आते हैं. उनकी संख्या कम है. एक दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल 36-36 घंटे काम करता है. दिल्ली का पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर हम सिपाहियों की नई नियुक्तियां करेंगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर  दिल्ली से 12वीं पास करने वाले छात्रों को 85 प्रतिशत सीट रिजर्व कर देंगे. इसके अलावा उन्होंने 85 फीसदी नौकरियां दिल्ली के वोटरों के बच्चों को रिजर्व करने की बात कही. दिल्ली के मुखयमंत्री ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर सारे कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा.

जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे थे, वो अब मोदी और ईवीएम को गाली देने लगे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने एक तरफ से महागठबंधन से लेकर सारी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘3 चरण के मतदान के बाद जो महामिलावटी गला फाड़कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे, वो अचानक गायब हो गए हैं.’

‘जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे थे, वो अब मोदी और ईवीएम को गाली देने लगे हैं.’ पीएम ने कहा, ‘ये लोग जनता की नब्ज नहीं समझ पाए, इसलिए जनता ने 3 चरण में इन्हें ठीक से समझा दिया है. ये जो लहर है, ये नए भारत की ललकार है.’

’21वीं सदी में जो बेटा-बेटी पहली बार दिल्ली की सरकार चुन रहे हैं, वो नौजवान इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें पुरानी बातें, जात-पात के समीकरण समझ नहीं आते. वो ठान के चले हैं कि 21वीं सदी का भारत उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हो.’

रक्षामंत्री निर्मला का ममता दीदी पर वार

पीएम मोदी के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. सीतारमण ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण, माफिया और करप्शन की पार्टी बन गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘सोनार बांग्ला’ में थाईलैंड का सोना पहुंच रहा है. सीतारमण बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के धनसिंह मैदान की जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. बता दें कि कल पीएम ने अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दीदी अभी भी साल में एक बार उन्हें कुर्ता और मिठाई भेजती हैं.

पीएम का आज वाराणसी में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में रोड शो करेंगे. वह दोपहर बाद शहर पहुंचेंगे और लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट तक रोड शो करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो आज शाम 4 बजे से पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगा, जो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा. इसके बाद मोदी यहां शाम 7 बजे होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके सहयोगी दलों के कुछ साथी भी मौजूद रहेंगे. अगले दिन शुक्रवार को काल भैरव का आशीर्वाद लेकर वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

शलभमणि के अनुसार नामांकन के दौरान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और संसदीय दल के सदस्यों के साथ कई राज्यों के एनडीए के बड़े नेता, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में एनडीए के लोगों में से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, एआईएडीएमके के नेता, असम गण परिषद के नेता, अपना दल के नेता और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शामिल होने की संभावना है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी, एनएसजी व एटीएस कमांडो, केंद्रीय खुफिया इकाई के अलावा पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिल्रिटी फोर्स के 10 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं.

एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी, एनएसजी व एटीएस कमांडो, केंद्रीय खुफिया इकाई के अलावा पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिल्रिटी फोर्स के 10 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं.

share & View comments