नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा में जहां एक मतदाता की मौत हो गई वहीं यूपी और दक्षिण के कुछ राज्यों से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं. देश के 15 राज्यों में 116 सीटों पर हुए मतदान में आज करीब 61.31 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं कई बूथों पर मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आईं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उत्तर पूर्वी दिल्ली से एकबार फिर मैदान में हैं और उन्होंने आज नामांकन भरा. वहीं क्रिकेट से राजनीति में शामिल हुए गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली में रोड शो कर नामांकन दाखिल किया. वहीं गायक हंस राज हंस ने भी नामांकन किया.
Estimated voter turnout till now for the 3rd phase of the #LokSabhaElections2019 is 61.31%. Voting for 116 parliamentary constituencies across 13 states and 2 union territories is being held today. pic.twitter.com/BhPmIG44yK
— ANI (@ANI) April 23, 2019
23 अप्रैल-तीसरे चरण का मतदान और चुनाव से जुड़ी अन्य खबरों का अपडेट
गुजरात के गिर जंगल में एक वोटर के लिए मतदाता बूथ बनाया गया है. जुनगढ़ में वोटर भारतदास बापू के लिए बनाए गए इस पोलिंग बूथ के बारे में उनका कहना है, ‘सरकार केवल एक वोट के लिए पैसे खर्च कर रही है. मैंने वोट किया है और यहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ है. हर जगह 100 फीसदी मतदान के लिए मैं हर किसी से वोट देने की अपील करूंगा.’
Gujarat:A polling booth in Gir Forest has been set up for 1 voter in Junagadh.Voter Bharatdas Bapu says,“Govt spends money for this polling booth for 1 vote.I've voted&it's 100% voter turnout here.For 100% voter turnout everywhere,I request all to go&vote.” #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/N0xYNKSK0S
— ANI (@ANI) April 23, 2019
पोलिंग बुथ के खराब होने का आरोप लगाने पर तिरुअनंतपुरम में एक वोटर गिरफ्तार
तिरुअनंतपुरम के वट्टीयोरकावु में बुथ नंबर 151 पर अबिन बाबू नाम के एक वोटर को पोलिंग मशीन के खराब होने को लेकर फैलाए गए अफवाह के कारण गिरफ्तार किया गया है. उसने आरोप लगाया कि वीवीपीएट में देखने पर पता लगा कि उसके द्वारा डाला गया वोट किसी दूसरे कैंडिडेट को चला गया.
दिल्ली में स्टार वार- कांग्रेस से बॉक्सर विजेंदर सिंह, भाजपा ने सिंगर हंसराज हंस और गौतम गंभीर को टिकट
दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट पर भाजपा ने सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया है. इस सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट कर हंसराज हंस को टिकट दिया गया है. इस बार दिल्ली में स्टार वार दिखाई देने वाली है. एक ओर जहां भाजपा से क्रिकेटर गौतम गंभीर, गायक हंसराज हंस लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से बॉक्सर विजेंदर सिंह चुनावी मैदाम में हैं. जम्मू और कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने अनंतनाग के बिजबेहरा के बूथ नंबर 37-D में अपने मत का प्रयोग किया.
राहुल गांधी को अवमानना नोटिस
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया. अदालत ने मामले को बंद करने की याचिका को खारिज कर दिया. अदालत 30 अप्रैल को राफेल समीक्षा के साथ इसकी भी सुनवाई करेगी. भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने ‘चौकीदार चोर है’ नारे के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था. लेखी ने उनके द्वारा दायर अवमानना याचिका के खिलाफ राहुल के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है. लेखी की तरफ से अदालत में पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह के बयान देने में लापरवाही भरे रवैये का प्रदर्शन किया है.
गुजरात में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद में शाहपुर हिंदी स्कूल बूथ पर वोट डाला.
उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 22.64 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 10 लोकसभा सीटों के लिए जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.64 प्रतिशत हुआ. नए मतदाता वोट डालने के लिए उत्सुक दिखे. लोग कतारों में अपनी पारी का इंतजार करते नजर आए.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक, मुरादाबाद में 23.20 प्रतिशत, रामपुर में 26.80, संभल में 20.80, फिरोजाबाद में 22.40, मैनपुरी में 20.20, एटा में 23, बदायूं में 21.20, आंवला में 20.40, बरेली में 23.20 और पीलीभीत में 25.20 प्रतिशत मतदान हुआ.
इसी बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम खराब होने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या भाजपा के लिए मतदान. डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं. 350 से ज्यादा ईवीएम को बदला गया है. यह मतदान प्रक्रिया के लिए आपराधिक लापरवाही है जिसकी लागत 50,000 करोड़ रुपये है.’
वहीं, एटा के एटा जिला पंचायत मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार ने ईवीएम पर साइकिल का बटन दबा दिया. एक व्यक्ति मतदान करने आया था, उसी दौरान योगेश कुमार ने यह काम कर दिया. इसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल किया. जिसके कारण करीब आधा घंटा मतदान बाधित रहा. इसके बाद वहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर पीठासीन अधिकारी को हटा दिया.
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में आज 10 सीटों मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान हो रहा है.
अभिनेता सन्नी देओल भाजपा में हुए शामिल
अभिनेता सन्नी देओल आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने उन्हें सदस्यता दी. सन्नी गुरुदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पिछले दिनों देर रात सन्नी देओल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. सदस्यता ग्रहण करने के बाद सन्नी देओल ने कहा कि जिस तरह से पापा अटल जी के साथ जुड़े थे वैसे ही मैं मोदी जी के साथ जुड़ना चाहता हूं. मैं इस परिवार से जुड़कर जो जो मैं कर सकता हूं करूंगा और काम करके दिखाउंगा.
वोट डालने के बाद हार्दिक पटेल बोले- चौकीदार ढूंढने नेपाल चला जाऊंगा
कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वोट डालने के बाद कहा, चौकीदार ढूंढना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा. मुझे देश में पीएम चाहिए जो अर्थव्यवस्था को, शिक्षा को, युवाओं और जवानों को मजबूत कर सके. मुझे चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए.
ताम झाम के साथ निकली गौतम गंभीर की सवारी
भाजपा के पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आज नोमिनेशन करने जा रहे हैं. उन्होंने इससे पहले रोड शो किया. रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, मैं देश के लिए सचमुच कुछ करना चाहता हूं. हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल देश के लिए बहुत कुछ किया है मैं उनकी लिगेसी को आगे बढ़ाना चाहता हूं.
दादरा एंड नागर हवेली में सुबह नौ बजे तक नहीं निकले लोग मतदान करने
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 116 सीटों पर मतदान जारी है 1600 से ज्यादा उम्मीदवारों का फैसला आज मतदाताओं के हाथ में हैं. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में कुछ राज्यों में जोर-शोर से लोग मतदान करने निकल रहे हैं वहीं कुछ राज्यों की स्थिति बहुत ही बुरी बनी हुई है. केंद्र शासित प्रदेशों में से एक दादरा एंड नागर हवेली में सुबह नौ बजे तक अगर वोटिंग परशेंट पर नजर डालें तो जीरो रहा है. जबकि दमन एंड डियू में 5.83 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि असम और बिहार में वोटिंग करने जम के लोग निकल रहे हैं. सुबह नौ बजे तक यहां 12.36 और 12.60 फीसदी वोटिंग की जा चुकी है.
#LokSabhaElections2019 Polling percentage recorded in Assam-12.36%, Bihar-12.60%,Goa-2.29%,Guj-1.35%, J&K-0.00%, K'taka-1.75%, Kerala-2.48%, M'rashtra-0.99%, Odisha-1.32%, Tripura-1.56%, UP-6.84%, WB-10.97%, Chhattisgarh-2.24%, Dadra&Nagar Haveli-0.00%, Daman& Diu-5.83%,till 9am pic.twitter.com/zQtTMTohjn
— ANI (@ANI) April 23, 2019
पीएम मोदी-शाह सहित कई नेताओं ने किया मतदान
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर पिछले दिनों मंदिर में घायल होने के बाद आज मतदान करने पहुंचे. थरूर केरल के त्रिरुवंथपुरम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वह भाजपा के कुम्मनम राजशेखरन और एलडीएफ के सी दिवाकरण के खिलाफ मैदान में है.
Voted for development, Voted for a New India.
Casted my vote for the 2019 Lok Sabha polls in Naranpura, Gandhinagar Lok Sabha. pic.twitter.com/JvxYi2ITYa
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2019
वहीं आज सुबह पीएम मोदी और गांधी नगर से भाजपा के प्रत्याशी अमित शाह भी मतदान करने पहुंचे. हर बार की तरह मतदान से पहले पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे. मतदान केंद्र पर पीएम मोदी खुली जीप में पहुंचे और उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की. वहीं शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ मतदान करने पहुंचे.
15 राज्यों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
15 राज्यों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान कर रहे हैं. तीसरे चरण की वोटिंग के साथ देश की 56 फीसदी सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएगा. महत्वपूर्ण सीटों पर चल रहा है चुनाव. कांग्रेस अध्यक्ष और भाजपा अध्यक्ष का फैसला भी आज करेंगे मतदाता. बता दें कि इस चुनावी समर में करीब गैर मान्यता प्राप्त दलों के 696 और सबसे ज्यादा निर्दलीय 724 प्रत्याशी मौदान में हैं.