scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव: सभा में दिग्विजय सिंह ने पूछा- खाते में 15 लाख आए, युवक बोला- आतंकी मारे

चुनाव: सभा में दिग्विजय सिंह ने पूछा- खाते में 15 लाख आए, युवक बोला- आतंकी मारे

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, असम और गोवा की कुछ सीटों पर मंगलवार मतदान होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, असम और गोवा की कुछ सीटों पर मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया. बता दें कि कल 115 सीटों पर मतदान होना था लेकिन त्रिपुरा पूर्व में दूसरे चरण का मतदान निरस्त कर दिया गया था उस सीट पर भी कल ही मतदान किया जाएगा, कुल मिलाकर कल 116 सीटों पर मतदान किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सात लोकसभा सीट में से छह के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उत्तर पूर्वी दिल्ली से एकबार फिर मैदान में उतर रही हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज रायबरेली और अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे.


22 अप्रैल की राजनीतिक हर खबर का अपडेट मिलेगा यहां:


दिग्विजय सिंह ने पूछा- खाते में 15 लाख आए, युवक बोला- मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया

कभी कभी राजनेताओं को ज्यादा शेखी बघारना भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही वाक्या कांग्रेस प्रत्याशी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ हुआ. सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए एक लड़के को मंच पर बुलाया और उससे पूछा कि क्या तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपये आए. गुलाबी शर्ट पहने लड़का मंच पर आया और उसने बहुत ही मजाकिया अंदाज में ऐसा जवाब दिया, मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकियों को मारा. लड़के की इस बात को सुनकर वहां खड़े एक आदमी ने कहा कि उस लड़के को पकड़ कर स्टेज से उतारा.

 

जावेद हबीब ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. जावेद ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि अभी तक मैं बालों का चौकीदार था, अब मैं देश का चौकीदार हो गया हूं.

 

भाजपा से बगावत करने वाले विधायक को पार्टी ने किया निलंबित

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थामने वाले पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.

भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने चंदला क्षेत्र के पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.

प्रजापति टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे और पार्टी के सांसद वीरेंद्र खटीक का लगातार विरोध कर रहे थे. बाद में प्रजापति सपा में शामिल हो गए और अब सपा के टिकट पर टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रजापति के पुत्र राजेश प्रजापति इस समय चंदला से भाजपा विधायक हैं.

राहुल गांधी: ‘2019 चुनाव के बाद जो लिखना होगा आप लिखना’

राहुल गांधी ने अमेठी में कहा कि प्रेस वाले हंस रहे हैं क्योंकि इन्होंने अगर अपने मन कि बात कर दि तो इनको दो डंडे पड़ेंगे. नरेंद्र मोदी जी मरेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘घबराइए मत 2019 चुनाव के बाद आपको जो लिखना होगा लिखना. हमारे खिलाफ भी लिखना होगा लिख लेना .

बंगाल में बोले अमित शाह, ‘जो हमारे 40 जवान को मार दे उसके साथ बातचीत करना चाहिए या बम गिराना चाहिए’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के बीरभूमि में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमारे 40 जवान को मार दे उसके साथ बातचीत करनी चाहिए या बम गिरना चाहिए ? क्या करना चाहिए ? ममता दीदी आपको टेररीरिस्तान के साथ इलू -इलू करना हैं तो करिये ये भाजपा कि सरकार है, पाकिस्तान से गोली आएगी , यहां से गोला जायेगा
सर्वोच्च न्यायालय का स्मृति का नोटिस, राहुल ने अपने बयान पर जताया खेद

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस नेता संजय निरुपम के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे को खारिज करने की निरुपम की अपील पर गौर करने पर सोमवार को मंजूरी दे दी. अदालत ने इस संबंध में ईरानी को नोटिस जारी किया है. राफेल डील मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर हैं वाले बयान पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी ने खेद व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में खेद जताते हुए कहा कि चुनावी माहौल की गर्मी के बीच उनसे यह बयान निकल गया. राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने बयान में कहा है, ‘मेरा इरादा कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से पेश करने का नहीं था.’

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित को टिकट

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने दिल्ली के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की सात में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. जहां नार्थ ईस्ट दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भाजपा के मनोज तिवारी के सामने होंगी. वहीं पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और नई दिल्ली सीट से अजय माकन की टिकट दिया गया है. इसके साथ ही चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को, नार्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है. उत्तरी दिल्ली से अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है. ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा लेकिन बात नहीं बन पाई. हाल के दिनों में ट्विटर पर राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के बीच बातचीत देखने को मिली थी.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली की उत्तर पूर्व सीट से चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कहा, ‘मुझे जो भी काम दिया गया है मैं उस पूरे भरोसे पर खड़ी उतरने की कोशिश करूंगी. मैं यहां से पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं. यहां के लोग मुझे और मैं यहां के लोगों को पहचानती हूं. मैंने मेट्रो की शुरुआत यहां से की थी लोगों की नजर में मेरी पहचान काम करने वालों की है.’

बता दें कि यहां शीला की सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी से होने वाली है. वहीं आप पार्टी के दिलीप पांडे भी इसी संसदीय क्षेत्र से मैदान में हैं.

share & View comments