नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणासी से चुनाव मैदान उतरे बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. तेज बहादुर ने दो नामांकन दाखिल किए थे. इनमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार और दूसरा नामांकन सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर. नामांकन खारिज होने के बाद अब तेज बहादुर सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. अब नए समीकरण के तहत शालिनी यादव सपा की तरफ से चुनावी मैदान में मोदी को टक्कर देंगी. इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर अजय राय भी चुनावी मैदान में हैं.
उन्होंने कहा कि ‘चुनाव आयोग ने कल 6:15 बजे तक प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा था. समय पर प्रमाण पत्र जमा करने के बावजूद मेरा नॉमिनेशन गलत तरीके से रद्द किया गया है. इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा. नामांकन रद्द करने के लिए सरकार की तरफ से जिलाधिकारी पर दबाव बनाया गया है. ये बिल्कुल तानाशाही रवैया है.’
Samajwadi Party MP candidate from Varanasi, Tej Bahadur Yadav: My nomination has been rejected wrongly. I was asked to produce the evidence at 6.15pm yesterday, we produced the evidence, still my nomination was rejected. We will go to the Supreme Court. pic.twitter.com/MF05gNoLJq
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
इस मामले पर वाराणसी के जिला अधिकारी का कहना है कि केंद्र या राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी, जिसे किसी भी आरोप में बर्खास्त कर दिया गया हो, अगर चुनाव लड़ रहा है तो उसे इलेक्शन कमीशन के लिए यह प्रमाण लेकर आना होगा कि उसे बर्खास्त क्यों किया गया. इस प्रमाण पत्र में लिखा होना चाहिए कि उसे भ्रष्टाचार या विश्वासघात के मामले में बर्खास्त नहीं किया गया हो. तेज बहादुर की तरफ से ऐसा कोई प्रमाण पत्र 11 बजे तक पेश नहीं किया गया. इसलिए नामांकन रद्द किया गया है.
DM Varanasi:A person who has been dismissed from service from state or central govt within last 5 yrs has to obtain a certificate from EC stating he/she hasn't been dismissed due to disloyalty or corruption.Certificate wasn't produced before 11am, so, the nomination was rejected pic.twitter.com/Intq2S9Kpc
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
वहीं इस मसले पर तेज बहादुर के वकील का कहना है कि हमने प्रमाण पत्र जमा करा दिया था. उसके बावजूद नामांकन रद्द किया गया है. इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
Rajesh Gupta, Tej Bahadur Yadav's lawyer: We had submitted the evidence that was asked from us. Still, the nomination was declared invalid. We will go to the Supreme Court. pic.twitter.com/erLdG6N7up
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
तेज बहादुर की उम्मीदवारी रद्द होने के बाद सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. अब इसके बाद सपा-बसपा की दूसरी उम्मीदवार शालिनी यादव ही मोदी के खिलाफ लड़ेंगी.
इस पर तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने दिप्रिंट को बताया कि नामांकन रद्द हो गया तो कोई बात नहीं. कम से कम उन्होंने हिम्मत तो दिखाई. आगे के बारे में हमने सोचा नहीं है. जो होगा देखा जाएगा.
गौरतलब है कि तेज बहादुर के गांव से करीब 10-15 लोग चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी गए हुए हैं. उनके साथ उनके भाई का बेटा भी साथ है. शर्मिला बीते दिनों वाराणसी गई थीं. अगर नामांकन रद्द नहीं होता तो वो फिर जाने के बारे में सोच रही थीं.