scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावदिग्विजय सिंह की घोषणा- कन्हैया को मेरा समर्थन, प्रचार के लिए वो आएंगे भोपाल

दिग्विजय सिंह की घोषणा- कन्हैया को मेरा समर्थन, प्रचार के लिए वो आएंगे भोपाल

आरजेडी पर हमला करते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी (कांग्रेस) से भी कहा कि कन्हैया को टिकट न देकर आरजेडी ने बहुत बड़ी ग़लती कर दी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता ने एक ट्वीट करके एक साथ बड़ा बयान और बड़ी जानकारी दी है. अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले मध्य प्रदेश के इस पूर्व सीएम ने ऐलान किया है कि वो सीपीआई के कन्हैया कुमार का समर्थन करते हैं. सिंह ने ये ऐलान बेगुसराय में होने वाली वोटिंग से ठीक एक दिन पहले दिया है.

दिग्विजय ने कहा, ‘मैं कन्हैया कुमार का समर्थक हूं.’ उन्होंने आगे कन्हैया द्वारा उनका प्रचार किए जाने की भी जानकारी दी. सिंह ने लिखा है, ‘मुझे इस बात की ख़ुशी है कि वो (कन्हैया) प्रचार करने के लिए भोपाल आ रहे हैं.’ सिंह ने इसी सिलसिले में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर भी हमला किया.

आरजेडी पर हमला करते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी (कांग्रेस) से भी कहा कि आरजेडी ने बहुत बड़ी ग़लती कर दी. वो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इस बात की कोशिश की थी की ये सीट सीपीआई को दे दी जाए. बिहार समेत राष्ट्रीय मीडिया में लंबे समय तक ऐसी चर्चा थी कि इस सीट से महागठबंधन कन्हैया को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कई चर्चाओं में ऐसा नहीं होने के पीछे की वजह ये बताई गई कि आरजेडी के मुखिया लालू यादव के छोटे बेटे तजस्वी ने ऐसा नहीं होने दिया. ऐसी चर्चाएं गर्म थीं कि पार्टी की कमान संभालने वाले तेजस्वी को लगता है कि कन्हैया अगर जीत जाते हैं तो बिहार में उनके अलावा एक और युवा नेता को विकल्प के तौर पर देखा जाने लगेगा जिससे वर्तमान और भविष्य में उन्हें ख़तरा हो सकता है.

हालांकि, आरजेडी और तेजस्वी ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कई बातें कही हैं. आरजेडी का कहना है कि बेगूसराय उनका गढ़ है. वहीं, 2014 के पिछले चुनाव में मोदी लहर के बावजूद पार्टी इस सीट पर छोटे अंतर से हारी थी. ऐसे में पार्टी का तर्क है कि वो एक मुस्लिम उम्मीदवार के लिहाज़ से अहम इस सीट को कैसे छोड़ देती.

आपको बता दें कि बेगूसराय के चर्चित उम्मीदवार कन्हैया के लिए प्रचार करने कई बड़े सितारे पहुंचे जिनमें जावेद अख़्तर, उनकी पत्नी शबाना, अदाकारा स्वरा भास्कर, अदाकार प्रकाश राज, गुजरात के एमएलए जिग्नेश मेवानी जैसे लोगों का नाम शामिल है. वहीं, अगर दिग्विजय सिंह के बयान की मानें तो अपने स्टार पावर के साथ कन्हैया अब उनके लिए प्रचार करने जाने वाले हैं.

सिंह का असली मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है. हाल ही में पार्टी का टिकट पाने वाली प्रज्ञा आतंकवादी गतिविधियों की आरोपी हैं. उन्हें टिकट मिलने के बाद से पार्टी को कई बड़े हमलों और अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जब कथित देशद्रोह का आरोप झेल रहने कन्हैया इस सीट से दिग्विजय का प्रचार करने पहुंचेंगे तो मामला और दिलचस्प हो जाएगा.

share & View comments