scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावसपा-बसपा, रालोद के लिए सात सीटें छोड़ यूपी में नई रणनीति पर कांग्रेस

सपा-बसपा, रालोद के लिए सात सीटें छोड़ यूपी में नई रणनीति पर कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी यूपी में सपा, बसपा और रालोद गठबंधन के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

Text Size:

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने आज कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और रालोद गठबंधन के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. राज बब्बर ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर के साथ ही मायावती व अखिलेश यादव के खिलाफ अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपना दल (कृष्णा पटेल) के साथ गठबंधन के तहत उनके लिए गोंडा व पीलीभीत की सीटें छोड़ दी हैं.’


यह भी पढ़ेंः बिहारः एनडीए में हुआ सीट बंटवारा, गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोजपा ले गई


राज बब्बर ने कहा, ‘जन अधिकार पार्टी से हमारा सात सीटों के लिए समझौता हुआ है, जिसमें पांच सीटों पर वे अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे और दो सीटें हमारे चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे.’

उन्होंने बताया कि पांच सीटों में झांसी, चंदौली, एटा, बस्ती और एक कोई सीट पूर्वांचल या पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो सकती है जबकि गाजीपुर में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाएगा. इसी तरह दूसरी सीट बाद में तय की जाएगी.

शिवपाल यादव से गठबंधन के सवाल पर राज बब्बर ने कहा, ‘अभी गठबंधन चल रहे हैं और बातें हो रही हैं. जहां भाजपा को फायदा होता है, वहां हमें चार बार सोचना है कि ऐसी कोई सीट उनके लिए मजबूत नहीं करेंगे, किसी भी तरह से भाजपा को मदद नहीं पहुंचाएंगे.’

share & View comments