नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव का एलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने टिकट की घोषणा शुरू कर दी है. आज कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी, इस लिस्ट में कुल 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमाम विरोध के बावजूद तमिलनाडू की शिवगंगा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बिहार के कटिहार से तारिक अनवर और बेंगलुरु दक्षिण से बीके हरिप्रसाद को भी मैदान में उतारा गया है.
कार्ति चिदंबरम ने 2014 में शिवगंगा से संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अन्नाद्रमुक के पी.आर.सेथिलनथन से हार गए. शिवगंगा उनके पिता चिदंबरम का गढ़ है. चिदंबरम ने इस निर्वाचन क्षेत्र का 2004 व 2009 में प्रतिनिधित्व किया है.
Congress releases list of 10 candidates-Tariq Anwar to contest from Bihar's Katihar,BK Hariprasad to contest from Bengaluru South, Karti Chidambaram to contest from Tamil Nadu's Sivaganga & Suresh Dhanorkar to contest from Chandrapur in Maharashtra #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/9RUbnkBQ2I
— ANI (@ANI) March 24, 2019
विरोध के बावजूद कीर्ति को टिकट
300 करोड़ रुपये के एयरसेल मैक्सिस डील में भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडू कांग्रेस में विरोध के बावजूद टिकट दिया है. बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में कार्ति चिदंबरम पर एक केस दायर कर उनपर वित्तिय अनियमितताओं का आरोप लगाया था. ये मामला तब का है जब उनके पिता केंद्र सरकार में वित्तमंत्री थे.
मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस तिलमिलाई
जनवरी 2015 में कार्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी जिसके बाद कांग्रेस पार्टी तिलमिला गई थी. तमिलनाडू कांग्रेस कमेटी ने कीर्ति चिदंबरम को एक नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उनको पार्टी से क्यों न निकाला जाए. उस समय कीर्ति ने कहा था कि तमिलनाडू में जो कांग्रेस की स्थिति है उससे उसे 5 हजार वोट भी हासिल नहीं होंगे.
अन्य उम्मीदवारों के नाम
तारीक अनवर को बिहार की कटिहार सीट और बीके पांड्या को बंगलुरु दक्षिण से उतारने के अलावा कांग्रेस ने बिहार की किशनगंज सीट से मोहम्मद जावेद और पूर्णिया सीट से उदय सिंह को टिकट दिया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र की अकोला सीट से हिदायत पटेल, रामटेक (एससी) सीट से किशोर उत्तमराव और हिंगोली सीट से सुभाष वानखेड़े को टिकट मिला है. वहीं चंद्रपुर सीट से सुरेश धानोरकर मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर हाजी फारुक मीर को प्रत्याशी बनाया गया है.
अबतक कांग्रेस 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.