नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमलोग मंच पर भजन गाने के लिए नहीं जाते हैं? हम जब मंच पर होते हैं तो हमारा काम विपक्षी पार्टी को हराना और चुनाव में उन्हें बाहर करना और अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना होता है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे तक लगी रोक और उसके साथ महागठबंधन सहित कई विषयों पर अपनी बात कही.
मंच पर भजन करने नहीं जाते
आदित्यनाथ ने कहा, ‘नेता मंच पर भजन करने के लिए नहीं जाते हैं. अपने विरोधी को घेरने के लिए मंच पे जाते हैं और उखाड़ देने के लिए जाते हैं.’
योगी ने आगे कहा कि ‘हमारा काम जनता के सामने विपक्ष की कमजोरी को दिखाना है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हमारे बारे में या हमारी पार्टी के बारे में कुछ भी गलत कहती है हमें बुरा नहीं लगता है. हम तब बोलते हैं जब हमें लगता है कि हमारे बारे में कुछ गलत कहा गया है.’
बाबर की औलाद पर क्या कहा
19 अप्रैल को संभल की रैली में योगी आदित्यनाथ ने ‘बाबर की औलाद’ कहे जाने पर चुनाव आयोग उन्हें नोटिस भेज सकता है. योगी ने कहा कि मैंने संभल में सपा के उम्मीदवार शफिकुर रहमान से उसकी वंशावली के बारे में पूछा तो रहमान ने कहा कि वह बाबर की औलाद हैं.
जिस समय यह बात हुई थी उस समय प्रवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि यह दो लोगों के बीच की बात है जो चुनाव आयोग के ऑब्जरवेशन में नहीं आता है. उन्होंने कहा कि अगर मैं यह बात चुनावी रैली में नहीं कहता तो क्या होता…इसी बयान के बाद योगी पर चुनाव आयोग ने उन पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया था.
महागठबंधन पर सीएम योगी का हमला
मुख्यमंत्री ने इस दौरान महागठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होने कहा कि महागठबंधन के नेता देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जो 37 और 38 सीटों पर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 272 सीट की जरूरत होती और यह क्षमता सिर्फ बीजेपी के पास है.
अगला पीएम यूपी से होगा- सीएम बोले- मोदी हैं न यूपी से
योगी से जब पूछा गया कि मायावती ने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री यूपी से होने वाला है के जवाब में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी यूपी से आते हैं. उन्होंने पिछला चुनाव वाराणसी से लड़ा था और आगामी चुनाव भी यूपी से ही लड़ रह ेहैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपोर्ट मायावती सपोर्ट करें अगर वह मोदी जी का समर्थन करती हैं तों हम उनका स्वागत करेंगे.