scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनाव'चौकीदार चोर है' नारे पर राहुल ने मांगी माफी, भाजपा बोली- घोटाला कांग्रेस की पहचान

‘चौकीदार चोर है’ नारे पर राहुल ने मांगी माफी, भाजपा बोली- घोटाला कांग्रेस की पहचान

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के नाम पर झूठ बोला और इसकी वजह से उनको आज माफी मांगनी पड़ी, झूठ बोलना उनकी आदत है.'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर राफेल पुनर्विचार याचिका मामले में अपनी पार्टी के राजनीतिक नारे ‘चौकीदार चोर है’ को ‘अनजाने’ में सर्वोच्च न्यायालय से जोड़ने के लिए बिना शर्त माफी मांग ली. गांधी ने बिना शर्त माफी मंगाते हुए तीन पन्नों का हलफनामा दायर किया.

उन्होंने शीर्ष अदालत से भारतीय जनता पार्टी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर याचिका के आधार पर उनके खिलाफ दाखिल अवमानना मामले को भी बंद करने का आग्रह किया. सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के माफी मांगते ही भाजपा ने पलटवार किया है. वो बार-बार झूठ बोलते हैं और उन्हें माफी मांगनी पड़ती है और ये उनकी आदत है. भाजपा ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बोफोर्स सौदे में लिप्त बताते हुए कहा कि दलालों से संबंध बनाना कांग्रेस का चरित्र है.

भाजपा ने किया कांग्रेस पर पलटवार

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कॉमनवेल्थ गेम्स, 2 जी, बोफोर्स, पनडुब्बी, अतंरिक्ष और अनगिनत घोटाले किए हैं. और ये कांग्रेस की पहचान है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को संस्थागत किया है. आज तक राहुल गांधी या राजीव गांधी का नाम रक्षा सौदों में दलाली के लिए आता था. विकिलीक्स ने खुलासा किया है कि एक एयरक्राफ्ट डील में स्वीडन की एक कंपनी के साथ नेगोसिएशन में कांग्रेस शामिल थी.

इसमें राजीव गांधी का भी हाथ था. बैकॉप्स कंपनी के आने के बाद ये लोग खुद ही दलाल बन गये. दलालों से संबंध बनाने से दलाली करने तक यही कांग्रेस का चरित्र है. कांग्रेस हताश और निराश है. उनको एहसास हो गया है कि उनके पैरों तले की जमीन मोदी जी ने खिसका ली है. इसलिए वो गाली दे रहे हैं.

राहुल गांधी ने एक बार फिर माफी मांगी है. जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नाम पर झूठ बोला और इसकी वजह से उनको आज माफी मांगनी पड़ी, ये उनकी आदत है. उनको मालूम होना चाहिए कि जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे उतना ज्यादा कमल खिलेगा और वही देश में हो रहा है. हमारे पास नेतृत्व, सुरक्षा और विकास ये तीन मुद्दे हैं और उनके पास केवल गाली है. श्री राम का नाम लेने पर कुछ लोगों को गुस्सा आता है. भारत माता की जय कहने पर गुस्सा आता है. राहुल गांधी के गुस्से पर प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि उनको इतना गुस्सा क्यों आता है?

share & View comments