scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावसाध्वी प्रज्ञा ने धारण किया मौन व्रत, 23 मई तक कुछ नहीं बोलेंगी

साध्वी प्रज्ञा ने धारण किया मौन व्रत, 23 मई तक कुछ नहीं बोलेंगी

कुछ दिनों पहले एक पत्रकार द्वारा गोडसे को देशभक्त मानने की बात पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने 20 अप्रैल से मौन व्रत धारण करने की घोषणा कर दी है. इतना ही नहीं उन्होंने इस चुनाव के दौरान देशवासियों का दिल दुखाने के लिए माफी भी मांगी है. ये भी कहा है कि वो चुनाव रिजल्ट आने तक कठोर तपस्या भी करेंगी.

दरअसल, ये सारी जानकारी सोमवार को साध्वी प्रज्ञा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक पत्रकार द्वारा गोडसे को देशभक्त मानने की बात पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि गोडसे देशभक्त हैं और रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि गोडसे को आतंकवादी कहने वाले खुद के गिरेबां में झांके, चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.

हालांंकि बाद विपक्षी पार्टियों के घेरे जाने के बाद और भाजपा के किनारा कर लेने के बाद साध्वी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से माफी भी मांगी थी और ये तक कहा था कि वो महात्मा गांधी का बहुत सम्मान करती हैं.

मतदान के आखिरी चरण में नीतिश कुमार ने भी साध्वी के इस बयान पर कहा था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में इस तरह की बातें सहन नहीं की जा सकती हैं. साथ ही अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शाह ने बताया था कि साध्वी प्रज्ञा के बयान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन उनके उम्मीदवारी रद्द करने के सवाल पर अमित शाह ने साफ-साफ कहा कि साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी हिंदू आंतकवाद के खिलाफ उनका सत्याग्रह है. उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को कांग्रेस ने 70 सालों में भी पूरा नहीं किया लेकिन भाजपा ने उनके सपने पूरे किए हैं.

वहीं, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं के बाद पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि वो गांधी का अपमान करने वालों को दिल से कभी माफ नहीं कर सकते.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. साध्वी जी मीडिया से सतर्क रहें।आवश्यक नही कि मीडिया के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए।प्रश्नों को हंसकर टालें।

Comments are closed.