scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनाववाराणसी में पीएम मोदी पर बरसेंगे 25 क्विंटल फूल, 'ग्रैंड रोड शो' के जरिए ताकत दिखाएगी भाजपा

वाराणसी में पीएम मोदी पर बरसेंगे 25 क्विंटल फूल, ‘ग्रैंड रोड शो’ के जरिए ताकत दिखाएगी भाजपा

वाराणसी में होने वाले 'ग्रैंड रोड शो' की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिन पहले वाराणसी पहुंच जाएंगे.

Text Size:

वाराणसी: वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को ‘ग्रैंड रोड शो’ बनाने की पूरी प्लानिंग भाजपा ने कर ली है. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरेंगे. उससे पहले 25 अप्रैल को रोड शो होगा. जिसमें भाजपा अपनी पूरी ताकत दिखाएगी. इस रोड शो में छह राज्यों के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों समेत कुल 52 वीआईपी शामिल होंगे.

25 अप्रैल को बनारस पहुंचेंगे मोदी

अभी तक जो तय शेड्यूल है, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री 25 अप्रैल को दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से बीएचयू स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद कार से लंका चौराहे आएंगे. दोपहर में तीन बजे लंका चौराहे पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वे रोड शो शुरू करेंगे. रोड शो अस्सी, सोनारपुरा होते हुए दशाश्वमेध घाट तक जाएगा. ये कुल 7 किलोमीटर का रोड शो होगा.

पीएम सहित सभी वीआईपी शाम को होने वाली गंगा आरती में भाग लेंगे. घाट पर प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी नाव पर लगाई जाएगी.

फूल से सजी खुली गाड़ी में चलेंगे मोदी

प्रधानमंत्री गुलाब और गेंदे के फूल से सजी खुली डीसीएम में चलेंगे. इसे ‘कमल रथ’ के तौर पर तैयार किया जा रहा है. करीब सात किलोमीटर लंबे रोड-शो में 101 स्थानों पर पीएम के स्वागत की तैयारी है. रास्ते भर में विभिन्न राज्यों व संस्कृति के पहनावा धारण किए लोग गुलाब के फूल मालाओं से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. रोड शो के दौरान सभी मुख्यमंत्री अलग-अलग वाहनों से प्रधानमंत्री के साथ-साथ चलेंगे.

10 जगहों पर दिखेगा लघु भारत

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव के मुताबिक लंका से दशाश्वमेध तक 10 प्रमुख स्थानों पर लघु भारत दिखेगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. विभिन्न राज्यों के जो लोग वाराणसी में रहते हैं. वो अपने पारंपरिक वेष-भूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

रोड शो के दौरान 101 स्थान पर बनेगा स्वागत द्वार

पीएम मोदी के रोड शो के लिए 101 स्वागत द्वार बनाए जा रहे है. इन सभी स्थलों पर लोग उनका स्वागत करेंगे. तैयारी है कि रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारे की दुकानों के संचालकों को भाजपा की ओर से गुलाब की पंखुड़ियां दी जाएंगी. करीब 25 क्विंटल फूलों का इंतजाम किया गया है. दुकानदार पीएम पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करेंगे.

3000 लोगों के साथ डिनर करेंगे मोदी

रोड शो के बाद 25 अप्रैल की रात कैंटोन्मेंट स्थित होटल डी पेरिस में 3000 हजार लोगों के साथ भोजन करेंगे. इसमें वाराणसी के विभिन्न तबके के लोग शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल की सुबह पार्टी के 5000 बूथ व सेक्टर कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे. उनसे फीडबैक लेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बताने के साथ हर प्रत्याशी को जिताने का मंत्र देंगे.

डोम राजा , बिस्मिल्लाह खां के भतीजे हो सकते हैं प्रस्तावक

नामांकन के दौरान पीएम मोदी के प्रस्तावक कौन होंगे अभी इस पर मुहर नहीं लगी है लेकिन बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस बार डोम राजा, बिस्मिल्लाह खां के भतीजे प्रस्तावक हो सकते हैं. आठ नामों की सूची बनाकर संगठन के केंद्रीय नेताओं को भेज दी है. इनमें डोम राजा के साथ तीन तलाक के मुद्दे को उठाने वाली एक महिला, बीएचयू आईएमएस की पूर्व निदेशक, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के भतीजे, एक मल्लाह, पटेल समाज के अध्यक्ष सहित अलग-अलग वर्गों के आठ लोगों का नाम प्रस्तावित किया गया है.

अमित शाह लेंगे तैयारियों का जायजा

वाराणसी में होने वाले इस ‘ग्रैंड रोड शो’ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिन पहले वाराणसी पहुंच जाएंगे. रोडशो में यूपी, बिहार, तमिलनाडु, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. रोड शो में काशी क्षेत्र के 15 जिलों के सांसद विधायक पूर्व विधायक सहित 52 वीआईपी भी शामिल होंगे.

इसके अलावा देश वह प्रदेश स्तर पर संगठन के लगभग सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव का कहना है कि रोड शो की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. काशी में अभी तक का सबसे भव्य रोड शो देखने को मिलेगा.

share & View comments