scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावगडकरी का शायराना अंदाज, 'इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा'

गडकरी का शायराना अंदाज, ‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा’

गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी को दी गई 56 गालियां 56 भोग के समान है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा पहले वो लोग पीएम का नाम तो तय कर लें.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पांच वर्षों में जितना काम किया वो पूरा देश नहीं दुनिया देख रही है. हमारी पार्टी चुनावी मैदान में पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर उतरी है. लेकिन यह दुर्भाग्य है कि विपक्ष पीएम मोदी पर लगातार भद्दी टिप्पणियां कर रहा है. विपक्ष ने मोदी को 56 तरह की गालियां दी है और मैं यह कहना चाहता हूं कि यह हमारे लिए 56 भोग की तरह है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को मीडिया से मुख़ातिब थे और उन्होंने जमकर राहुल गांधी सहित विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला.

गडकरी ने कहा कि विपक्ष लागातार भ्रामक बातें कर अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जनजाति के लोगों में भय पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश के पीएम किसी भी पार्टी के नहीं होते हैं ​बल्कि वह देश के प्रधानमंत्री होते है. दुर्भाग्यवश पीएम के सम्मान के बजाए विपक्ष की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा है.

राजनीति में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं

उन्होंने कहा कि इस बार सुरक्षा के विषयों का भी राजनीतिकरण किया गया. राजनीति में मतभेद हो सकते है, लेकिन मन भेद और दुष्प्रचार नहीं होना चाहिए. 1971 के युद्ध के दौरान अटलजी के नेतृत्व में सभी विपक्षी दलों ने तब की पीएम इंदिरा जी का समर्थन किया और कहा था कि देश की सुरक्षा में हम साथ हैं.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनकी पीढ़ियां नेहरु जी, इंदिरा जी और राजीव गांधी अपने कार्यकाल में गरीबी हटाने की बात करते रहे थे, लेकिन आज तक देश में गरीबी नहीं हटी है. अब राहुल भी वही गरीबी हटाने की बात कर रहे है. जो उनके पूर्वत नहीं कर पाए वो क्या कर लेंगे. कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता कहां है. ये न्याय नहीं हैं. आज तक कांग्रेस पार्टी गरीबों के साथ अन्याय ही करती आई है. जो पार्टी 1984 के दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं दे पाए वो क्या देश के गरीबों को न्याय देंगे.

गंगा सफाई पर हमने किया है काम

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुंभ के दौरान मारीशस के राष्ट्रपति भारत आए और गंगा स्नान के लिए गए, लेकिन पानी इतना गंदा था कि उन्होंने पानी को छुआ तक नहीं. गंगा को निर्मल और साफ करने का काम हमने किया. जिसका नतीजा है कि करोड़ों लोगों ने गंगा में इस बार स्नान किया. हमने काम किया इसलिए कांग्रेस महास​चिव प्रियंका गांधी ने भी न केवल गंगा की यात्रा की बल्कि आचमन भी किया. अब वह भी हमें गाली दे रही है कि हमारी सरकार क्या किया. जो किया वह सभी के सामने है. इस बार जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी.

इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा

हाल ही में हुई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के मुलाकात पर उन्होंने कहा कि एक बार विपक्षी लोग पीएम का नाम तो तय कर लें फिर पता चल जाएगा कि दिल के टुकड़े  हजार हुए, कोई यहां गया तो कोई वहां गया. उन्होंने दावा देते हुए कहा कि देश के अगले पीएम मोदी ही होंगे. गडकरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली में 50 हजार करोड़ के काम हुए. अब हम दिल्ली की यमुना के पानी को स्वच्छ कर रहे है. दिल्ली के पास के शहरों में जाना आसान हो इसके लिए बहुत ​तेजी से काम हो रहा है.

गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति के निकट संबंधी सरवन सिंह चन्नी ने भाजपा का दामन थाम लिया. चन्नी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शपथ दिलवाई. 1982 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा से ​सेवानिवृत्त अधिकारी है. सरवन सिंह पंजाब के पूर्व गृह सचिव भी रहे चुके हैं.

share & View comments