scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावघाट और मंदिर से हटकर भी एक बनारस है, जहां कोई वीआईपी ध्यान नहीं देता

घाट और मंदिर से हटकर भी एक बनारस है, जहां कोई वीआईपी ध्यान नहीं देता

आमतौर पर कैमरे की नजर से जिस बनारस को दिखाया जाता है उसमें खूबसूरत घाट, भव्य मंदिर और श्रद्धालुओं की भीड़ होती है लेकिन बनारस के अंदर एक बनारस और रहता है.

Text Size:

वाराणसीः आमतौर पर कैमरे की नजर से जिस बनारस को दिखाया जाता है उसमें खूबसूरत घाट, भव्य मंदिर और श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. लेकिन बनारस के अंदर ही एक बनारस और रहता है जो मंदिर और घाट जाता है लेकिन उसको फिक्र अपने क्षेत्र की भी है. उसके अपने मुद्दे हैं जो चुनाव में भी वीवीआईपी सीट की चकाचौंध में दब जाते हैं. ऐसे ही कई अहम मुद्दे हमने यहां की जनता से समझे-

news on politics
चांदपुर के मूर्तिकार अपनी समस्या बताते हुए | प्रशांत श्रीवास्तव

चांदपुर के मूर्तिकारों के हैं अपने मुद्दे

मिर्जापुर से वाराणसी की ओर जाते वक्त शहर में घुसने से पहले चांदपुर गांव पड़ता है जहां तमाम मूर्तिकार रहते हैं. इन मूर्तिकारों को अपना व्यापार करने के लिए जमीन देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक नहीं मिली. पिछले पांच साल से इनकी लड़ाई लड़ रही सुनीता देवी बताती हैं कि वह सिलसिले में जनता दरबार में गईं जहां सीएम योगी से उनकी मुलाकात भी हुई. डिप्टी सीएम केपी मौर्य से भी उनकी मुलाकात हुई लेकिन चांदपुर गांव के स्थिति नहीं सुधरी. इस गांव में पीने का पानी इतना गंदा है कि आए दिन बच्चे बीमार रहते हैं. कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला.


यह भी पढ़ेंः मिर्जापुर: अनुप्रिया कप प्लेट में परोस रहीं ‘मोदी की चाय’, विपक्ष ‘चीनी कम’ करने में जुटा


news on politics
अपनी समस्या बताते आम लोग | प्रशांत श्रीवास्तव

बुनकरों को मिले केवल वादे

बजरडीहा, सरैयां, कोनिया अश्फाक नगर और लोहता की बस्तियां बुनकरों के लिए मशहूर हैं. इसकी जीती जागती मिसाल हैं. इन बस्तियों में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. बनारस में बुनकरों की तादात तकरीबन चार लाख के पार है. यहां बुनकर उद्योग तकरीबन एक हजार करोड़ से अधिक का है लेकिन इससे होने वाले फायदे में आम बुनकरों का हिस्सा बेहद मामूली है, इतना कि जिससे कि उन्हें अपना घर चलाना भी मुश्किल होता है. बुनकरों की भलाई के लिये काम करने वाले कारोबारी नदीम कहते हैं कि सरकारें बुनकरों की भलाई के लिये कहती हैं और योजनाएं भी बनाती हैं, पर उन पर अमल नहीं हो पाता. पैसे जारी होते हैं लेकिन बुनकरों तक नहीं पहुंच पाता है. इस सरकार ने भी तमाम वादे किए लेकिन पूरे नहीं किए गये.

जाम तो रोजाना ‘झाम’ हो गया है

बनारस के सुंदरपुर के रहने वाले गणेश शंकर बताते हैं कि शहर में जाम तो रोजाना का झाम हो गया है. कई बार ऐसा लगता है कि मानो निकलने का अब कोई रास्‍ता ही नहीं बचा हो, सड़क और गलियों में जाम से लोग जूझते रहते हैं. सुबह बनारस, शाम बनारस जब देखो तब जाम बनारस की स्थिति एक जैसी नजर आती है. चितईपुर में रोज लगने वाला जाम अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है. रोजाना ही यहां पर घंटों तक लगे जाम में वाहन रेंगते हैं और ट्रैफिक पुलिस को पता नहीं होता है.

news on politics
शहर में जगह-जगह अवारा पशु घूमते हैं | प्रशांत श्रीवास्तव

यह भी पढ़ेंः कबीर दास ने जहां बिताए जीवन के अंतिम क्षण, कबीरपंथी कैसे देखते हैं इस चुनाव को


इन समस्याओं का नहीं निकला हल

सिगरा के रहने वाले संतोष गुप्ता ने बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या तो जाम है. ये समस्‍या खत्‍म होने की बजाए बढ़ती ही जा रही है. आवारा पशुओं ने तो चलना और मुश्किल बना दिया है. रोजाना इस कारण से एक्सिडेंट हो रहे हैं. कुटीर उद्योग पनप नहीं पा रहे हैं तो नई इंडस्‍ट्री न आने से रोजगार का संकट बरकरार है.

चौका घाट के पास रहने वाले आदित्य बताते हैं कि चौका घाट से लेकर कैंट रेलवे स्‍टेशन तक बन रहे फ्लाईओवर का काम ठप होना भी मुद्दा नहीं बन सका. एक साल पहले फ्लाईओवर की बीम गिरने से 15 लोगों की जान जाने के बाद से काम ठप है, फ्लाईओवर आधा अधूरा लटका है जबकि शहर का मुख्‍य मार्ग होने और कैंट रेलवे स्‍टेशन रोज आने-जाने वाले हजारों दुश्‍वारियां झेल रहे हैं तो पूरा इलाका निर्माण सामग्री के ढेर से कबाड़खाना सा नजर आता है. इन मुद्दों पर इस चुनाव में चर्चा ही नहीं है. वीवीआईपी सीट है. लिहाजा दूसरी वीवीआईपी सीटों की तरह यहां भी चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं  मुद्दे गायब हैं.

चुनाव एकतरफा सा है

यहां लोगों का कहना है कि बनारस का चुनाव इस बार एकतरफा है. रोहनिया के रहने वाले युवक दिनेश पाल कहते हैं कि विपक्ष ने पहले से ही हथियार डाल दिए. अगर विपक्ष कोई मजबूत साझा उम्मीदवार उतारता तो फिर भी दिलचस्प होता चुनाव और असल मुद्दे भी उठते.
share & View comments