scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावएक को छोड़कर बाकी सारे एग्ज़िट पोल्स में फिर से बनेगी नरेंद्र मोदी की सरकार

एक को छोड़कर बाकी सारे एग्ज़िट पोल्स में फिर से बनेगी नरेंद्र मोदी की सरकार

ये एग्ज़िट पोल है जो सही-ग़लत दोनों ही हो सकता है. ऐसे में 23 मई को आने वाले नतीजे ही साफ करेंगे की केंद्र में 2019 में किसकी सरकार बनने वाली है. 

Text Size:

नई दिल्ली: 2019 का आम चुनाव समाप्त हो गया है. इसी के साथ लगभग सभी चैनलों के एग्ज़िट पोल भी आ गए हैं. इन सबमें एक बात सामान्य है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2014 के आम चुनाव जितनी सीटें नहीं आएंगी. लेकिन भाजपा अपनी सहयोगी पार्टियों की मदद से एनडीए के बैनर तले सरकार बनाने में सफल रहेगी.

सात चरणों में हुए इन चुनावों को बेहद भद्दे और निजी हमलों से भरे कैंपेन के लिए जाना जाएगा. अब जब आख़िरी फेज़ की वोटिंग समाप्त हो गई है तो सबको बेसब्री से नतीजों का इंतज़ार है. नतीजे तो 23 मई को आएंगे लेकिन 19 मई का दिन एग्ज़िट पोल का है.

एग्ज़िट पोल का मतलब वो आंकड़ेबाज़ी जिसमें मीडिया नतीजों से पहले ये बताने की कोशिश करती है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है और किस पार्टी की सरकार बनेगी. एग्ज़िट पोल के नतीजों की मानें तो एक बार फिर से मोदी सरकार आने वाली है. लेकिन दक्षिण भारत में भाजपा को कर्नाटक को छोड़ कहीं भी बड़ी कामयाबी नहीं मिलती दिख रही है.

Lok-Sabha-poll-of-polls-card
चित्रण -अरिंदम मुखर्जी/ दिप्रिंट

जैसा कि आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं-

  • एबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 277 सीटें, कांग्रेस+ को 130 सीटें और अन्य को 135 सीटें मिलेने की संभावना है.
  • रिपब्लिक के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 10 सीटें ज़्यादा यानी 287 सीटें, कांग्रेस+ को 128 और अन्य को 127 सीटें मिलने की संभावना है.
  • टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 306 सीटें, कांग्रेस+ को 132 सीटें और अन्य को 104 सीटें मिलने की संभावना है.
  • न्यूज़ 18 के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 336 सीटें, कांग्रेस+ को 82 सीटें और अन्य को 124 सीटें मिलने की संभावना है.
  • आज तक के मुताबिक एनडीए को धमाकेदार जीत मिल सकती है जिसमें सीटों की संख्या 352 होगी, कांग्रेस+ को 81 सीटें मिलेंगी और अन्य को 82 सीटें मिलने की संभावना है.
  • न्यूज़ एक्स के सर्वे इकलौता सर्वे है जिसमें एनडीए की सरकार बनती नहीं दिख रही है. इसमें एनडीए को 242 सीटें, कांग्रेस को 164 सीटें और अन्य को 136 सीटें मिलने की संभावना है.

आज तक-एक्सिस के एग्ज़िट पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी को 28 में से 21-25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, आंध्रप्रदेश की 25 में से 4-6 सीटें टीडीपी को और वाईएसआर को 18-20 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी और कांग्रेस को एक सीट नहीं मिलने का अनुमान है. एक सीट अन्य को मिल सकती है. बीजेपी एक तरह से यहां पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है.

एग्ज़िट पोल के आंकड़ें एनडीए के लिए ओडिशा से अच्छी खबर ला रहे हैं. आजतक के अनुसार ( इंडिया टुडे -एक्सिस) ने भाजपा को 15-18, कांग्रेस को 1 और बीजू जनता दल को 2-6 सीटों की बात कर रहा है. एबीपी ने ओडिशा में भाजपा को 9 और बीजू जनता दल को 12 सीटों का अनुमान लगाया है. टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक ओडिशा में एनडीए को 12, कांग्रेस को 1 और बीजद को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज़ नेशन के अनुसार भाजपा को 8-10, बीजेडी को 11-13 सीटों को मिलने का अनुमान है.

टीवी18 के मुताबिक पूरे भारत में एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ वापसी कर रही है. आईपीएसओएस के एग्ज़िट पोल के मुताबिक एनडीए 336 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. यूपीए 82 सीटों के साथ और अन्य 124 सीटों के साथ 17वीं लोकसभा में पहुंचने जा रही है.

एग्ज़िट पोल के बीत राहुल गांधी ने एक हमलावर ट्वीट किया है. राहुल लिखते हैं, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड, ईवीएम से लेकर चुनाव के शेड्यूल तक नमो टीवी, मोदी की आर्मी और अब केदारनाथ का ड्रामा, चुनाव आयोग मोदी के सामने नतमस्तक हो चुका है. चुनाव आयोग खुद डरा हुआ है, अब और नहीं.’

बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एग्ज़िट पोल पर हमला बोला है. ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं एग्ज़िट पोल की गपशप में भरोसा नहीं करती. असली योजना इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की है. मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं. हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे.’

लोकसभा चुनाव के 7वें एवं आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इस बार कुछ 7 चरणों में चुनाव हुए. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 55 सीटें मिल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 02 सीटों पर सिमटती जा रही है. वहीं सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि एबीपी एग्ज़िट पोल के मुताबिक गठबंधन 56, भाजपा को 22 और कांग्रेस को 2 सीट में समेट दिया है. यानी यहीं भाजपा को सबसे ज़्यादा नुकसान होने की आशंका है. हालांकि, ये एग्ज़िट पोल है जो सही-ग़लत दोनों ही हो सकता है. ऐसे में 23 मई को आने वाले नतीजे ही साफ करेंगे की केंद्र में 2019 में किसकी सरकार बनने वाली है.

share & View comments