scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावअखिलेश का तंज, भाजपा क्यों काट रही ज्यादातर सांसदों के टिकट

अखिलेश का तंज, भाजपा क्यों काट रही ज्यादातर सांसदों के टिकट

भाजपा में मौजूदा सांसदों में से कुछ लोगों के टिकट काटे जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि ऐसे दो दर्जन से अधिक सांसद हैं, जिनके टिकट काटे जा सकते हैं.

Text Size:

लखनऊ: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है पार्टियों के एक-दूसरे पर वार-प्रतिवार बयानबाजी तेज हो रही है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा द्वारा सांसदों के टिकट काटे जाने की खबरों पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘विकास पूछ रहा है.. सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फेल हो चुके हैं. ये फार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.’

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में मौजूदा सांसदों में से कुछ लोगों टिकट काटे जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि ऐसे दो दर्जन से अधिक सांसद हैं जिनके टिकट काटे जा सकते हैं. हलांकि, अभी पार्टी की ओर ऐसी कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है और न ही कोई चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के पूरे देश मे महज 74 सीटों पर सिमट जाने का दावा किया था. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को सबसे बेहतर बताया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता चाहती है कि वर्तमान सरकार यहां से जाए. देश का प्रधानमंत्री नया बने और उत्तर प्रदेश से बने यह सबसे अच्छा होगा.

share & View comments