scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी के मंत्रिमंडल में इस बार 6 महिलाएं शामिल

मोदी के मंत्रिमंडल में इस बार 6 महिलाएं शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में जिन मंत्रियों ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली उनमें छह महिलाएं शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में जिन मंत्रियों ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली उनमें छह महिलाएं शामिल हैं. निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी और हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, साध्वी निरंजन ज्योति, रेणुका सिंह और देबाश्री चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

24 को कैबिनेट और 24 को राज्य, 9 को मिला स्वतंत्र प्रभार

कार्यक्रम में 58 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें नए चेहरे शामिल हुए. मोदी मंत्रिमंडल में अनुभव और नई सोच के साथ साथ, क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों का ध्यान रखा गया है. बंगाल, ओडीशा, तेलंगाना जैसे राज्यों में भविष्य तलाशती पार्टी ने यहां से जीते सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह देकर एक राजनीतिक संदेश भेजा है. सबसे अहम चेहरा पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर के रूप में सामने आया है. जयशंकर को एक विशेषज्ञ कैबिनेट रैंक का मंत्री बनाया गया है. मोदी कैबिनेट की यह सबसे विशेष बात रही.

शपथ लेने वालों में, 24 सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में, 9 ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, 24 राज्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के नेताओं के साथ शिवसेना, अकाली दल के नेताओं ने भी शपथ ली. ​जदयू और अपना दल के नेताओं को इस समारोह में शपथ नहीं दिलवाई गई. मंत्रिमंडल में एक पद दिए जाने से नाराज़ जदयू ने कहा कि हम सरकार में शामिल नहीं होंगे,लेकिन एनडीए में शामिल रहेंगे.

ये बने हैं कैबिनेट मंत्री

इसमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान,नरेंद्र सिंह तोमर, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, स्मृति ईरानी, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुखतार अब्बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. यह सभी नेता पिछली सरकार में भी मंत्री थे.

इस सरकार के कैबिनेट में अमित शाह, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, प्रह्लाद जोशी, महेंद्र नाथ पांडेय, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बतौर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

इनको मिला राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार

इसमें संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह,श्रीपद नायक, डॉ जितेंद्र सिंह, किरण रिजिजू, प्रहलाद पटेल,आर के सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली.

इनको बनाया गया राज्यमंत्री

इसके अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वीके सिंह, कृष्णपाल, रावसाहब दानवे, जी कृष्णा रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रीयों, संजीव कुमार बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश आंगड़ी, नित्यादनंद राय, रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह, सोम प्रकाश ,रामेश्वर तेली, प्रतापचंद्र सारंगी, कैलाश चौधरी और देबाश्री चौधरी ने राज्यमंत्री की शपथ ली है.

share & View comments