नई दिल्लीः 2019 के आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. मोदी सरकार को मतदाताओं ने फिर से प्रचंड बहुमत दिया है. 2014 से भी ज्यादा सीटें एनडीए ने जीतकर रेकार्ड दर्ज किया है. 303 से अधिक सीटें गठबंधन ने जीती है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 300 सीटें मिल रही हैं. भाजपा का राष्ट्रवाद का मुद्दा हिट रहा और बाकि तमाम समीकरण ध्वस्त हो गये.
चुनाव पूर्व का अनुमान ये था कि इस बार नरेंद्र मोदी अपने बूते सरकार नहीं बना पाएंगे. लेकिन भाजपा को पिछली बार से काफी ज़्यादा सीटें मिली हैं और एक बार फिर पांच सालों के लिए नरेंद्र मोदी को सहयोगियों के हस्ताक्षेप के बिना सरकार चलाने का मौका मिला है. अन्य वीआईपी सीटों पे बिहार के बेगुसराय से कन्हैया कुमार, राज्य की राजधानी पटना की दो सीटों में से पाटलीपुत्रा से लालू की बेटी मीसा भारती, पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघन सिन्हा, भोपाल से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह जैसे नेता हार गए. वहीं, भोपाल से भाजपा की साध्वी प्रज्ञा, साउथ बेंगलुरु से भाजपा के तेजस्वी सूर्या जैसे स्टार उम्मीदवार जीत गए.
Election Result LIVE
02.00 PM: 17वीं लोकसभा के परिणाम आ चुके हैं. अब जीते हुए उम्मीदवारों का संसद पहुंचना शुरू हो गया है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और अर्जुन राम मेघवाल संसद पहुंचे. दोनों ही मंत्रियों ने 17वीं लोकसभा के संबंध में होने वाली कागजी कार्रवाई पूरी की. सांसदों की व्यवस्थाओं के लिए लोकसभा सचिवालय ने इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया है. नए सांसदों के रहने की व्यवस्था राज्यों के भवनों में की गई है.
01.01 PM: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश में मिले भारी बहुमत को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘नायडू का वइस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करता है- ‘चौबेजी छब्बेजी बनने निकले थे, लेकिन दूबेजी’ बनकर लौटे.
चौहान ने चंद्रबाबू नायडू पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘चौबेजी छब्बेजी बनने निकले थे, लेकिन दुबेजी बनकर लौटे.’ आपने (नायडू) मोदीजी को हटाने के लिए दिन-रात उठापटक की लेकिन देश की जनता के दिलों में मोदीजी बसते हैं और वहां से उन्हें कोई नहीं हटा सकता.’
चौहान ने एक ट्वीट में सलाह देते हुए लिखा, ‘कांग्रेस के बुद्धिजीवी नेता वंशवाद की राजनीति से बाहर निकलें वर्ना इतना बड़ा इतिहास रखने वाली पार्टी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. कांग्रेस वंशवाद की राजनीति के कारण अब लगातार दूसरी बार नेता प्रतिपक्ष बनाने की हैसियत में नहीं है.’ अन्य एक ट्वीट में चौहान ने सलाह देते हुए लिखा, ‘जनता ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के जातिवाद और वंशवाद के एजेंडे को बुरी तरह नकारा है. मेरी तो यही सलाह है कि लोगों को बांटने की राजनीति अब छोड़ दीजिए. इसकी जगह जनकल्याण और विकास की राजनीति कीजिए, फायदे में रहेंगे.’
चौहान ने ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘ममता दीदी, लोकतंत्र में गुंडातंत्र का उपयोग और हिंसा छोड़ें. जिस तरह हार को निकट देखकर आपने बौखलाते हुए हिंसा की राजनीति की, उसे पश्चिम बंगाल की जागरूक जनता ने नकार दिया. दीदी, संभल जाओ वर्ना…’
बता दें कि, भाजपा और एनडीए को देश में 352 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, मध्य प्रदेश में भाजपा के खाते मे 29 में से 28 सीटें आई है.
12.34 PM: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को मतदाताओं को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया. स्मृति ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 मतों के अंतर से हराया है.
स्मृति ने एक ट्वीट में कहा, ‘एक नई सुबह के साथ अमेठी के लिए एक नया संकल्प. धन्यवाद अमेठी. आपने विश्वास दिखाया और कमल को खिलाया. मैं अमेठी के प्रति आभारी हूं.’
2014 में कांग्रेस अध्यक्ष से हारने के बाद, पिछले पांच सालों में अपनी कई यात्राओं और केंद्रीय विकास योजनाओं का उपयोग कर उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में एक मजबूत मतदाता आधार बनाया.
11.56 AM: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने लेते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महज एक सीट जीत सकी है. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर को तीन लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हरा दिया.
पार्टी ने पहले उनको मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतरे. भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काटकर राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया था. जिसका बाबूलाल ने विरोध किया. तब माना जा रहा था कि भाजपा का नुकसान हो सकता है, लेकिन चौंकाने वाले नतीजे आए.
राज बब्बर ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा.’
11.8 AM: पीएम मोदी आडवाणी से मिलने के बाद सीनियर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मिलने पहुंचे. मोदी ने कहा, डॉ. मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान और उच्च स्तर के बौद्धिक हैं. भारतीय शिक्षा के सुधार में उनका योगदान अनूठा है. उन्होंने हमेशा बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम किया और मेरे सहित अनेकों कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक बने. सुबह उनसे मिला और उनका आशिर्वाद मांगा.
PM Modi: Dr. Murli Manohar Joshi is a scholar and intellectual par excellence. His contribution towards improving Indian education is remarkable. He has always worked to strengthen the BJP and mentor several Karyakartas, including me. Met him this morning & sought his blessings. pic.twitter.com/3KF7nqNaaN
— ANI (@ANI) May 24, 2019
10.54 AM: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की सफलता अगर आज संभव हुई है क्योंकि इन महान लोगों की वजह से है जिन्होंने पार्टी को बनाने में दशकों खर्च किया और लोगों को ताजा विचारधारात्मक नैरेटिव दिया.
10.28 AM: पीएम नरेंद्र मोदी वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी साथ थे. वहीं पीएम दूसरे वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मिलेंगे.
इससे पहले आडवाणी ने पार्टी की अप्रत्याशित जीत पर दिल से बधाई दी थी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकर्ताओं को खासतौर पर सराहा था.
Delhi: PM Narendra Modi arrives at senior BJP leader LK Advani's residence. BJP president Amit Shah also present pic.twitter.com/D46B4ghfBq
— ANI (@ANI) May 24, 2019
7.15 PM: दिल्ली से LIVE: पार्टी कार्यकर्ताओं का संबोधन करने भाजपा मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मोदी के संबोधन की मुख्य बातें-
- 2019 में देश की जनता ने इस फकीर की झोली को भर दिया है.
- मैं सर झुकाकर देश की 130 करोड़ जनता का अभिनंदन करता हूं.
- मतदान का जो आंकड़ा है वो लोकतांत्रिक विश्व की सबसे बड़ी घटना है.
- लोकतंत्र की ख़ातिर जिन लोगों ने बलिदान दिया है, उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.
- मैं चुनाव आयोग को, सुरक्षाबलों को, लोकतंत्र की व्यवस्था को संभालने वाले हर किसी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
- महाभारत युद्ध की समाप्ति के बाद कृष्ण से पूछा गया कि आप किसके पक्ष में थे. उनका जवाब 21वीं सदी के 2019 के चुनाव में देश के 130 करोड़ जनता ने भी दिया है.
- कृष्ण ने कहा था कि वो किसी के पक्ष में नहीं, वो सिर्फ हस्तिनापुर के पक्ष में थे, आज 130 करोड़ नागरिक भारत के पक्ष में खड़े थे.
- ये चुनाव देश की जनता लड़ रही थी, जिनके आंख कान-बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था. लेकिन आज मेरी भावना को जनता ने प्रकट किया है.
- अगर कोई विजय हुआ है तो हिंदुस्तान, लोकतंत्र और जनता जनार्दन विजयी हुई है.
- हम इस विजय को जनता जनार्दन को समर्पित करते हैं.
- चार राज्यों में भी चुनाव थे, वहां भी जो चुनकर आए हैं उनको भी बधाई.
- भारतीय जनता पार्टी भारत के संविधान को समर्पित है, ऐसे में जीतने वाले लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.
- दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन फिर भी निराश नहीं हुए.
- ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है. ये मोदी की विजय नहीं बल्कि ईमानदारी की आशा लगाए लोगों की विजय है.
- पिछले 30 सालों में सेक्यूलरिज़्म नाम का एक बैज था जिसे लगा लो तो सारे पाप धुल जाते थे, आपने देखा होगा कि 2014 के बाद ये बदला और 2019 में किसी ने इसका इस्तेमाल नहीं किया.
- ये पहला चुनाव था जिसमें महंगाई और भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं था.
- इन्हीं वजहों से राजनीतिक पंडितों को समझ नहीं आ रहा था कि इसे किस तराज़ू से तोला जाए.
- भारत के उज्जवल भविष्य, एकता और अखंडता के लिए भारत की जनता ने एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है. देश के सबसे ग़रीब ने सारे समाजशास्त्रियों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
- देश में दो ही जातियां बचेंगी, पहली जाति है ग़रीबी और दूसरी जाति है देश को ग़रीबी से मुक्त कराने में अपना योगदान देने वालों की.
- 21वीं सदी में इन्हीं दो जातियों की मज़बूत करना है, इस सपने को लेकर हमें चलना है.
- 2019 से 2024 तक समृद्ध भारत बनाना है.
- सरकार भले ही बहुमत से बनती हो, देश सर्वमत से चलता है. चुनाव में चाहे जो हुआ, मेरी लिए वो बात बीत गई. हमें सबको साथ लेकर चलना है.
- मैं ग़लत नीयत से कुछ नहीं करूंगा, मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा और मेरे समय का पल-पल, मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ देशवासियों के लिए है.
- पन्ना प्रमुखों की ताकत का मज़ाक उड़ाने वालों को इस चुनाव में उनकी ताकत का पता चल गया.
- पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया.
#WATCH live from Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses party workers at the BJP Headquarters. #ElectionResults2019 https://t.co/aIYJI4HYVX
— ANI (@ANI) May 23, 2019
7.10 PM: जनादेश का सम्मान करें: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और कहा कि देश की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए. पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं और मोदी जी और भाजपा को उनकी जीत के लिए बधाई देते हैं.”
प्रियंका गांधी अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची थीं. उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब भाजपा संसद की 542 संसदीय सीटों में से 300 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों राहुल गांधी अपनी अमेठी सीट गंवा चुके हैं. हालांकि उन्होंने केरल के वायनाड से जीत दर्ज की है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रायबरेली से जीती हैं.
7.06 PM: हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं भारत के लोगों के फैसले को स्वीकर करता हूं. जीतने वालों, मोदी जी और एनडीए को बधाई. मुझे अपना सांसद चुनने के लिए वायनाड के लोगों का शुक्रिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया और अभियान के दौरान इनकी और नेताओं की कड़ी मेहनत का शुक्रिया.’
I accept the verdict of the people of India ??
Congratulations to the winners, Mr Modi & the NDA.
Thank you to the people of Wayanad for electing me as your MP.
Thank you also to the people of Amethi.
Thank you Congress workers & leaders for your hard work in this campaign.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2019
7.01 PM: भारी जीत के बाद अपने हैंडल से पीएम मोदी ने हटाया चौकीदार शब्द
6.54 PM: राहुल अमेठी में 38449 वोटों से हारे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से 38,449 वोटों के अंतर से गुरुवार को चुनाव हार गए.
6.28 PM: भाजपा की जीत पर आरएसएस के भैय्याजी जोशी ने कहा- राष्ट्रीय शक्तियों की विजय पर सभी का अभिनन्दन
राष्ट्रीय शक्तियों की विजय पर सभी का अभिनन्दन – भय्याजी जोशी , सरकार्यवाहhttps://t.co/bFPEJyiGzI
— RSS (@RSSorg) May 23, 2019
6.23 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश से जुड़ी बातों को पार्टी प्रवक्ता रंदीप सिंह सुरजेवाला ने अफवाह बताया है. जब राहुल से ये सवाल किया गया कि पार्टी की हार के लिए कौन ज़िम्मेदार है तो उन्होंने कहा, ‘ये मेरी पार्टी और मेरे बीच है. मेरे और कांग्रेस वर्किंग कमिटी के बीच’
Reports of Congress President Rahul Gandhi offering resignation are incorrect, says Randeep Singh Surjewala. When asked on fixing responsibility for loss, Rahul Gandhi said, "This is between my party and I. Between me and the Congress CWC." #ElectionResults2019 pic.twitter.com/vaTGPNCz7a
— ANI (@ANI) May 23, 2019
6.17 PM: सोनिया गांधी रायबरेली से 1 लाख से अधिक मतों से जीतीं
नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)| पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत गई हैं. सोनिया के बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हालांकि उत्तर प्रदेश के ही अमेठी से हालांकि हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है. राहुल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी.
5.45 PM: कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे प्रियंका और राहुल गांधी, पार्टी की पीसी शुरू
राहुल ने क्या-क्या कहा-
- अमेठी से जीतने के लिए मैं स्मृति ईरानी को बधाई देता हूं. वहां की जनता ने उनपर भरोसा दिखाया है.
- हमें ये मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी जीते हैं, मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा.
- आज ही चुनाव ख़त्म हुआ है, आज ही रिज़ल्ट आया है. मैं इसपर कमेंट नहीं करना चाहता. पीएम को बधाई, हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. मेरे नेता हताश मत हो. हम अपनी विचारधारा से जीतेंगे.
- प्यार कभी नहीं हारता. आज के दिन नये पीएम को चुना गया है. मैं हार-जीत पर चर्चा नहीं करना चाहता.
5.40 PM: भाजपा की लैंडस्लाइड जीत पर पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘मैं भाजपा और उसके सहयोगियों को चुनावी जीत पर बधाई देता हूं. साथ मिलकर साउथ एशिया में समृद्धि, शांति और विकास काम काम करने की उम्मीद है.’
I congratulate Prime Minister Modi on the electoral victory of BJP and allies. Look forward to working with him for peace, progress and prosperity in South Asia
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 23, 2019
5.30 PM: एनडीए 346, भाजपा 300, यूपीए 87, कांग्रेस 53 सीटों पर आगे.
5.21 PM: राजस्थान में कांग्रेस ने हार स्वीकार की, गेहलोत बोले- हम अत्यंत विनम्रता के साथ जनादेश को स्वीकार करते हैं : गहलोत
जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि वह जनादेश को विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव व मतगणना के दौरान राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र के मानकों को मानती रही है और लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए लोगों के फैसले को स्वीकार करती है.
उन्होंने कहा, “पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्हें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. हमें लोकतंत्र को मजबूत करने और इस दिशा में काम जारी रखने की जरूरत है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लिए देश सर्वोपरि है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सत्ता सर्वोपरि है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विकास के मुद्दे को आगे रख चुनाव लड़े, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदर्श आचार संहिता का अनादर करते हुए धर्म, जाति, सेना के पराक्रम और वीरता के आधार पर लड़े.
राजस्थान में तेजी से चल रही मतगणना के रुझानों में भाजपा बढ़त बनाए हुई है. राज्य में भगवा पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है और वर्ष 2014 में 25 सीटें मिलने का करिश्मा दोहराती नजर आ रही है.
5.06 PM: फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से जीते
नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं.
4.47 PM: एनडीए 343, भाजपा 297, यूपीए 87, कांग्रेस 53 सीटों पर आगे.
4.26 PM: एनडीए 345, भाजपा 299, यूपीए 89, कांग्रेस 55 सीटों पर आगे.
4.14 PM: केरल में कांग्रेस 19 सीटों पर आगे
केरल में लोकसभा चुनाव की 35 प्रतिशत मतगणना होने के बाद कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ को 19 सीटों पर बढ़त मिल गई है जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुआई वाले सत्तारूढ़ वाम मोर्चा सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 1.60 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
माकपा के वरिष्ठ मंत्री और पिनरई विजयन सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले ई.पी. जयराजन ने कहा कि केरल में जो भी हुआ है, वह मतदाताओं के धार्मिक आधार पर बंटने के कारण हुआ है, जो कांग्रेस नीत यूडीएफ के पक्ष में चला गया.
जयराजन ने कहा, “यह पराजय है और जो भी हुआ है, हम इसकी समीक्षा करेंगे. यह राज्य सरकार के खिलाफ नहीं है. आप देखिए, राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.”
पिछले लोकसभा चुनावों में माकपा की अगुआई में वाम मोर्चे ने आठ सीटें जीती थीं.
माकपा वर्तमान में सिर्फ अलप्पुझा पर आगे चल रही है, जहां पार्टी के मौजूदा सांसद ए. एम. आरिफ कांग्रेस उम्मीदवार शनिमोल उस्मान से लगभग 40,000 मतों से आगे चल रहे हैं.
4.08 PM: एनडीए 349, भाजपा 299, यूपीए 90, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे.
3.52 PM: दिग्गज भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भाजपा को जीत की बधाई दी.
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इन चुनावों में भाजपा को अप्रत्याशित जीत दिलाने के लिए नरेंद्रभाई मोदी को तहे दिल से बधाई. अध्यक्ष के तौर पर अमितभाई शाह और हरके समर्पित कार्यकर्ता ने इस बात को सुनिश्चित किया की भाजपा का संदेश हर वोटर तक पहुंचे.’
L K Advani, BJP: Heartiest congratulations to Narendrabhai Modi for steering BJP towards this unprecedented victory in elections. Amitbhai Shah as BJP President & all dedicated workers of the party have put in enormous effort in making sure that BJP's message reaches every voter. pic.twitter.com/LIr7vW4zXc
— ANI (@ANI) May 23, 2019
3.44 PM: एनडीए 351, भाजपा 301, यूपीए 89, कांग्रेस 49 सीटों पर आगे.
3.23 PM: भाजपा की भारी जीत पर योगी आदित्यनाथ ने दी पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई
भाजपा की भारी जीत पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं इस जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं. भाजपा को पहली बार 300 सीटें हासिल हुई और एनडीए ने 350 का आंकड़ा छुआ. मैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी बधाई देता हूं.’
UP Chief Minister Yogi Adityanath: I want to congratulate Prime Minister Modi for this victory. BJP is touching 300 mark for the first time & NDA is touching 350. I also congratulate the party President Amit Shah. #LokSabhaElectionresults2019 pic.twitter.com/0JxtURwjLL
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2019
3.14 PM: एनडीए 351, भाजपा 302, यूपीए 90, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे.
03.05 PM: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से लेकर जापान के पीएम शिंजो अबे, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और सार्क देशों के प्रमुखों से लेकर इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू तक ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई.
03.00 PM: भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. हम साथ बढ़ते हैं. हम साथ समृद्ध होते हैं. साथ मिलकर हम एक मज़बूत और समावेशी भारत बनाएंगे. फिर एक बार भारत की जीत हुई है.’ इस ट्वीट से साथ पीएम मोदी ने #VijayiBharat का भी इस्तेमाल किया है.
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
2.42 PM: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पांच लाख़ वोटों से जीत हासिल की है.
जीत पर ट्विट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेंद्र जी को हार्दिक बधाई देता हूं.’
यह जीत पूरे भारत की जीत है।
देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।
यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।
मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/nAO3kBEqZU
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
2.36 PM: एनडीए 348, भाजपा 299, यूपीए 91, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे.
2.33 PM: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर फिसला सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव परिणामें में मिली अजेय बढ़त का खुले मन से स्वागत किया और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर चले गए. हालांकि दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. एक समय सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई 40,124.96 पर जा पहुंचा और निफ्टी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया.
दोहपर 14.04 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 8.85 अंक फिसलकर 39,101.36 पर आ गया जबकि सेंसेक्स सुबह 481.56 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 39,591.77 पर खुलने के बाद रिकॉर्ड 40,124.96 तक उछला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी दोहपर बाद के कारोबार के दौरान 18.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,756.10 पर बना हुआ था जबकि सुबह 163.4 अंकों की मजबूती के साथ 11,901.30 पर खुलने के बाद 12,041.15 तक उछला. कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,747.55 रहा.
2.30 PM: देश के लिए मोदी ईश्वरीय चमत्कार : शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता के लिए ईश्वरीय चमत्कार बताया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया में चौहान ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस चुनाव से देश में नई राजनीति का उदय हुआ है. क्षेत्रवाद, जातिवाद और पंथवाद इस चुनाव से मिट गया. सारा देश एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा हो गया.’
2.27 PM: आप ने दिल्ली में मानी हार, बीजेपी का किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रुझानों के अनुसार देश और दिल्ली में जीतते हुए दिखाई दे रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को जनादेश का स्वागत करते हुए भाजपा को बधाई दी.
आप ने उम्मीद जताई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अगले कार्यकाल में और अच्छे कार्य करेंगे.
जनादेश का स्वागत करते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘लोकतंत्र में जनादेश से ज्यादा कुछ भी पवित्र और ताकतवार नहीं हो सकता. हम भाजपा को मिले जनादेश का सम्मान करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जनता द्वारा चुने जाने पर बधाई. हमें उम्मीद है कि वे अपने अगले कार्यकाल में अच्छे कार्य करेंगे.’
02.23 PM: 65,000 वोटों से पीछे चल रहीं टीएमसी की मुनमुन सेन ने कहा- काउंटिंग ठीक से नहीं चल रही इसलिए मुझे दुख हो रहा है. मुनमुन की सीट पर भाजपा के बाबुल सुप्रियो आगे चल रही हैं.
#WATCH TMC Candidate from Asansol, Moon Moon Sen reacts on present trends,she is trailing BJP candidate Babul Supriyo by over 65,000 votes. #WestBengal pic.twitter.com/LFYfTTMMzb
— ANI (@ANI) May 23, 2019
02.14 PM: एनडीए 344, भाजपा 295, यूपीए 93, कांग्रेस 52 सीटों पर आगे. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक भाजपा 301 एक सीटों पर आगे.
BJP now leading on 301 seats and Congress on 50 seats. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/chlXjguCIN
— ANI (@ANI) May 23, 2019
02.08 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली के अवासा से निकलीं सोनिया गांधी.
Sonia Gandhi leaves from Congress President Rahul Gandhi's residence in Delhi. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/yua08u88ho
— ANI (@ANI) May 23, 2019
02.02 PM: वायनाड से राहुल की बड़ी जीत लेकिन अमेठी से 8000 वोटों से पीछे
1.54 PM: एनडीए 344, भाजपा 294, यूपीए 93, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे
1.39 PM: पीएम नरेंद्र मोदी की जीत देखते हुए इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भारत और इस्रायल के बीच दोस्ताना संबंध और मजबूत और प्रगाढ़ होंगे.
Prime Minister of Israel, Benjamin Netanyahu congratulates Prime Minister #NarendraModi, says, "will continue to strengthen our friendship between India and Israel". pic.twitter.com/zF9o2iHadE
— ANI (@ANI) May 23, 2019
1.36 PM: जगन मोहन रेड्डी बोले- यह जनता की जीत: आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के साथ पार्टी प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को इसे जनता की जीत बताया. जगन ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा, ‘यह आंध्र प्रदेश के लोगों की जीत है.’
रुझानों ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 175 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीटों पर आगे दिखाया है.जगन ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने और वोट देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
वाईएसआर लोकसभा चुनावों में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आ रही है क्योंकि पार्टी सभी 25 सीटों पर आगे चल रही है.
1.20 PM: वाई एस जगनमोह रेड्डी 30 मई को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे
1.13 PM: एनडीए 345, भाजपा 292, यूपीए 88, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे
1.09 PM: बाबा रामदेव ने कहा मोदी जी की नियत साफ है. प्रधानमंत्री का यह चुनाव वंशवाद, क्षेत्रवाद भाई-भतीजावाद अब मुद्दा नहीं है.
1.00 PM: आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू की तेलगु देसम पार्टी का केंद्र और राज्य दोनों ही से सूपड़ा साफ. राज्य में बनेगी वाईएसआर कांग्रेस की सरकार. जगनमोहम रेड्डी होंगे सीएम.
Ummareddy Venkateswarlu, YSRCP: YS Jaganmohan Reddy to take oath as Andhra Pradesh Chief Minister on May 30
— ANI (@ANI) May 23, 2019
12.56 PM: एनडीए 347, भाजपा 294, यूपीए 88, कांग्रेस 49 सीटों पर आगे
12.44 PM: अमेठी से राहुल गांधी लगातार पिछड़े हुए हैं. यूपी में कांग्रेस महज़ एक सीट पर आगे है.
12.38 PM: एनडीए 343, भाजपा 289, यूपीए 91, कांग्रेस 52 सीटों पर आगे
12.21 PM: एनडीए 345, भाजपा 290, यूपीए 89, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे
12.29 PM: जौनपुर में दोनों लोकसभा सीट से महागठबंधन आगे
12.21 PM: एनडीए 344, भाजपा 290, यूपीए 90, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे
12.15 PM: हरियाणा में भाजपा 9 सीट से आगे तो कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाते हुए
- पंजाब में कांग्रेस 8 पर आगे है तो भाजपा और अकाली दल 2-2 पर आगे.
- पंजाब से आम आदमी के उम्मीदवार भगवत मान भी आगे हैं.
- उत्तराखंड में 5 सीटों पर भाजपा की बढ़त है.
12.13 PM: जम्मू कश्मीर में भाजपा 3 सीटों पर आगे, 3 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे
12.12 PM: एनडीए 346, भाजपा 291, यूपीए 91, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे
12.01 PM: देश की राजधानी दिल्ली में सातों सीटों पर एकबार फिर भाजपा आगे है.
- सातों सीटों पर चांदनी चौक में हर्ष वर्धन का सीधा मुकाबला जय प्रकाश अग्रवाल के बीच है और हर्ष वर्धन आगे हैं.
- पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर, कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से आगे चल रहे हैं.
- नई दिल्ली मिनाक्षी लेखी और अजय माकन के बीच सीधा मुकाबला है जिसमें मिनाक्षी माकन को पछाड़ रही हैं.
- उत्तर पूर्व दिल्ली से दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बीच सीधा मुकाबला है और वहां भी तिवारी शीला को करीब 51014 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से हंसराज हंस आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह को पछाड़ दिया है. वह करीब 56092 वोटों से आगे हैं.
- दक्षिणी दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में भी भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपने प्रतिद्वंद्वी क्रमश: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के महाबल मिश्रा से आगे चल रहे हैं.
11.56 AM: बृहस्पतिवार को भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से 5.30 बजे शाम को मिलेंगे.
11.52 AM: भाजपा की भोपाल से प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से आगे चल रही हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘निश्चित मेरी विजय होगी, मेरी विजय में धर्म की विजय होगी, अधर्म का नाश होगा. मैं भोपाल की जनता का आभार देती हूं.’
BJP Bhopal candidate Pragya Singh Thakur on trends showing she is leading: Nischit meri vijay hogi, meri vijay mein dharm ki vijay hogi, adharm ka naash hoga. Mein Bhopal ki janta ka aabhaar deti hun. pic.twitter.com/d2zZ0LPptQ
— ANI (@ANI) May 23, 2019
11.43 AM: एनडीए 343, भाजपा 287, यूपीए 90, कांग्रेस 52 सीटों पर आगे
11.38 AM: दिप्रिंट का लाइव विषलेश्ण
11.32 AM: एनडीए 344, भाजपा 288, यूपीए 92, कांग्रेस 54 सीटों पर आगे
11.17 AM: एनडीए 342, भाजपा 287, यूपीए 88, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे
11.11 AM: पश्चिम बंगाल में टीएमसी 25 सीटों पर आगे है तो भाजपा 16 सीटों पर और कांग्रेस के खाते में 1 सीट जा रही है.
पढ़ें- रोहतक-सोनीपत सीट: हुड्डा परिवार का किला ढहाने आ रहे हैं मोदी-योगी-शाह
राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ,भाजपा ने बढ़त बनाई
- जालौर लोकसभा सीट से देवजी पटेल आगे चल रहे हैं.
- भीलवाड़ा से भाजपा के सुभाषचंद्र आगे चल रहे हैं.
- करौली—धौलपुर से भाजपा के मनोज राजौरिया आगे चल रहे हैं.
- पाली लोकसभा सीट से पीपी चौधरी आगे चल रहे हैं.
- चुरु लोकसभा सीट से भाजपा के राहुल कस्वां आगे हैं.
- कोटा से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला आगे चल रहे हैं
- बीकानेर से भाजपा के अर्जुन मेघवाल आगे चल रहे हैंं.
- श्रीगंगानगर से भाजपा के निहालचंद मेघवाल आगे चल रहे हैं.
- अजमेर लोकसभा सीट से भागीरथ चौधरी आगे चल रहे हैं.
- भरतपुर से रंजीता कौली बढ़त बनाए हुए है.
- उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा आगे चल रहे है.
- दौसा लोकसभा सीट से जसकौर मीणा बढ़त बनाए हुए हैं.
- बाड़मेर—जैसलमेर लोकसभा सीट से कैलाश चौधरी आगे चल रहे हैं.
- टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से भाजापा के सुखबीर सिंह आगे हैं.
- राजसमंद से भाजपा की दीया कुमारी आगे चल रही हैं.
- जयपुर से भाजपा के रामचरण बोहरा आगे चल रहे हैं.
- श्रीगंगानगर से भाजपा के निहाल चंद आगे चल रहे हैं.
- अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी के बाबा बालकनाथ बढ़त बनाए हुए है.
- जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट भाजपा से राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे चल रहे हैं.
- भरतपुर से भाजपा की रंजीता कोली आगे चल रही हैं.
- नागौर लोकसभा सीट से निर्दलीय हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे है.
- बारां झालावाड़ सीट से दुष्यंत सिंह आगे चल रहे हैं.
- जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखवात बढ़त बनाए हुए है.
- सीकर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती आगे बने हुए हैं.
- झुझंनू लोकसभा सीट भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र खीचड़ आगे है.
- चित्तौडगढ़ भाजपा के सीपी जोशी आगे चल रहे हैं.
- बांसवाड़ा डूंगरपुर से भाजपा के कनकमल कटारा हैं.
11.07 AM: बीजेपी के चाणक्य अमित शाह अपने प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे
गुजरात भाजपा और मोदी शाह का गढ़ रहा है..पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह 125000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- महाराष्ट्र के बारामती से सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं
- मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी आगे चल रही हैं
- बेगूसराय से भाजपा से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं
- कांग्रेस के शशि थरूर आगे चल रहे हैं
- गुरुदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार सनी देओल आगे चल रहे हैं
- बेंगलुरु साउथ से तेजस्वी सूर्या आगे चल रहे हैं
- गोरखपुर से एक्टर रवि किशन आगे चल रहे हैं
- फतेहपुर से राज बब्बर पीछे चल रहे हैं
- आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव पीछे चल रहे हैं
- पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं
- उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं
- चंडीगढ़ से भाजपा की किरण खेर आगे चल रही हैं
11.06 AM: राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है तो 1 सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बढ़त.
10.59 AM: एनडीए 344, भाजपा 289, यूपीए 89, कांग्रेस 53 सीटों पर आगे
10.57 AM: त्रिपुरा में भाजपा दोनों सीटों पर आगे
भाजपा के लिए नॉर्थ ईस्ट हमेशा से दूर की कौड़ी माना जाता रहा है. लेकिन पिछले पांच वर्षों में जिस तरह पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट के सातों राज्यों को देश से जोड़ने का काम किया है उसका नतीजा आज के चुनाव नतीजों में देखने को मिल सकता है. त्रिपुरा में लोकसभा की दो सीटें हैं और दोनों ही सीटों पर भाजपा आगे हैं.
10.52 AM: एनडीए 342, भाजपा 287, यूपीए 88, कांग्रेस 53 सीटों पर आगे.
10.44 AM: गुजरात में सभी 26 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
- झारखंड की 14 सीटों में से भाजपा 12 सीटों पर भाजपा आगे और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे.
- मनोज तिवारी बोले ‘अबकी बार 300 पार’दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा है कि पार्टी एकबार फिर से 350 सीटों के साथ और अधिक पावर के साथ वापस आ रही है. तिवारी ने कहा कि पिछली बार देश की जनता को देश से आश थी और उन्होंने भाजपा को 300 के साथ दी थी लेकिन इसबार देश की जनता का विश्वास पीएम मोदी के साथ है. सभी पीएम और बीजेपी के काम से खुश हैं. तिवारी ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि हम 350 सीटों के साथ पावर में आ रहे हैं.
10.41 AM: एनडीए 340, भाजपा 285, यूपीए 91, कांग्रेस 55 सीटों पर आगे.
10.31 AM: ओडिशा में बीजेडी 11, भाजपा की 8 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे.
- 14 सीटों वाली झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी 2 सीटों पर और एजेएसयू ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
- पंजाब में कांग्रेस 8 सीटों पर तो अकाली दल 2 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं, भाजपा 2 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 1 सीट पर बढ़त बना चुकी हैं.
- हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों पर भाजपा आगे है.
10.26 AM: एनडीए 342, भाजपा 287, यूपीए 88, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे.
10.21 AM: जम्मू एवं कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी
- कश्मीर घाटी और जम्मू एवं लद्दाख क्षेत्र में फैली कुल छह लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.
- श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग में मतदान केंद्रों पर असाधारण सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, वहीं जम्मू, ऊधमपुर और लद्दाख लोकसभा सीटों पर त्रिचरणीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
- लद्दाख सीट के लिए लेह और कारगिल कस्बों में साथ-साथ मतगणना हो रही है.
- इस चुनाव में चार बार मुख्यमंत्री रह चुके और नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला का भविष्य दांव पर है. वे श्रीनगर सीट पर लड़ रहे हैं.
- अनंतनाग में पीडीपी की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का मुकाबला कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी से है.
- जिन अन्य लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा उनमें ऊधमपुर पर पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह हैं. सिंह का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है.
- उधमपुर से भाजपा के जितेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं श्रीनगर से फारुख अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं जम्मू से भाजपा के जुगल किशोर आगे चल रहे हैं
10.13 AM: एनडीए 342, भाजपा 288, यूपीए 88, कांग्रेस 52 सीटों पर आगे.
- हरियाणा में सभी सीटों पर भाजपा आगे
- फिरोजाबाद में शिवपाल यादव पीछे चल रहे भाजपा को फायदा मिलते दिख रहा है
10.07 AM: एनडीए 340, भाजपा 287, यूपीए 91, कांग्रेस 52 सीटों पर आगे.
- गोरखपुर की सीट से भाजपा के रवि किशन को एक लाख से अधिक वोट प्राप्त कर चुके हैं.
- अपना दल की अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं.
- अमेठी से राहुल गांधी 1750 पीछे चल रहे हैं.
- वाराणसी से 6 राउंड की वोटिंग से प्रधानमंत्री मोदी से आगे चल रहे हैं.
- केरल में यूडीएफ 19 सीटों पर आगे चल रही है
10.03 AM: पंजाब में यूपीए नौ, एनडीए तीन और अन्य एक
10.00 AM: एनडीए 338, भाजपा 286, यूपीए 94, कांग्रेस 54 सीटों पर आगे.
- राजनांदगांव से बीजेपी की संतोष पांडेय आगे चल रहे हैं.
- कोरबा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत आगे चल रही हैं.
- बिलासपुर सीट से भाजपा अरुण साव आगे चल रहे हैं.
- बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के बैदूराम कश्यप आगे चल रहे हैं.
- कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा के मोहन मंडावी आगे है.
- जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से भाजपा के गुहराम अजगल्ले आगे चल रहे है.
- सरगुजा से भाजपा की रेणुका सिंह आगे है.
- रायगढ सीट से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया आगे चले रहे है.
- महासमुंद लोकसभा सीट कांग्रेस के धमेंद्र साहू आगे चल रहे है.
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे चल रहे है.
- रायपुर से कांग्रेस के प्रमोद दुबे आगे चल रहे है.
9.58 AM: भोपाल लोकसभा सीट के शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी सिंह ठाकुर आगे चल रही है.
- इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी आगे चल रहे है.
- दमोह लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आगे चल रहे है.
- ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा के विवेक शेजवलकर आगे चल रहे है.
- सीधी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक आगे चल रही है.
- मंदसौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आगे चल रहे है.
- खंडवा लोकसभा सीट से नंदकुमार सिंह चौहान आगे चल रहे है.
- टीकमगढ़ लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री वीरेंद्र खटीक आगे चल रहे है.
- राजगढ़ लोकसभा सीट से रोडमल नागर आगे चल रहे है.
- सागर लोकसभा सीट से राज बहादुर सिंह आगे चल रहे है.
- खजुराहों लोकसभा सीट से वी.डी शर्मा आगे चल रहे है.
- रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी आगे चल रहे है.
- शहडोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह आगे चल रही है.
- बैतुल लोकसभा सीट से भाजपा के दुर्गादास उईके आगे चल रही है.
- जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह आगे चल रहे है.
- देवास लोकसभा सीट से भाजपा के महेंद्र सोलंंकी आगे चल रहे है.
- मंडला लोकसभा सीट से भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते आगे चल रहे है.
- उज्जैन लोकसभा सीट से भाजपा के अनिल फिरोजिया आगे चल रहे है.
- धार लोकसभा सीट से भाजपा के छतरसिंह दरबार आगे चल रहे है.
- मुरैना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे है.
- होशगांबाद लोकसभा सीट से भाजपा के राव उदय प्रताप आगे चल रहे है.
- रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा के जीएस डामोर आगे चल रहे है.
- सतना लोकसभा सीट से भाजपा के गणेश सिंह आगे चल रहे है.
- खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा के गजेंद्र सिंह पटेल आगे चल रही है.
- बालाघाट लोकसभा सीट से ढाल सिंह बिसेन आगे चल रहे है.
- विदिशा से भाजपा के रमाकांत भार्गव आगे चल रहे है.
- गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछ चल रहे है.
9.55 AM: एनडीए 335, भाजपा 282, यूपीए 95, कांग्रेस 55 सीटों पर आगे.
- शरद यादव 3 राउंड की गिनती के बाद भी पीछे चल रहे हैं
- पश्चिम बंगाल में भाजपा 13 सीटों पर आगे और टीएमसी 20 सीटों पर आगे
- हेमा मालिनी मथुरा से आगे चल रही हैं
- हरियाणा से दीपेंदर सिंह हूडा 1750 वोटों से आगे चल रहे हैं
- गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं
- बंगाल में भाजपा की बढ़त देखने को मिल रही हैं
- सिक्किम मे एक सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट आगे चल रहा है
- अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को 6 सीटों पर बढ़त मिली
- त्रिपुरा दो सीटो पर भाजपा आगे चल रही है
- मेघालय यूडीपी ( युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी) और नेश्नल पीपल्स पार्टी 1 सीट पर आगे
- मणिपुर – भाजपा 1 सीट पर और नागा पीपल्स फ्रंट 1 सीट पर आगे
- नागालैंड में एनडीपीपी ( नेश्नलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही
9.50 AM: राहुल गांधी अमेठी से पीछे चल रहे हैं
ELECTION RESULT LIVE UPDATE
9.40 AM: शुरुआती रुझानों में भाजपा अपने बूते 272 यानी बहुमत के पार
- गाज़ीपुर में भाजपा के मनोज सिन्हा पीछे चल रहे हैं
- मैनपुरी से सपा के मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं
- बिहार में 33 सीटों पर भाजपा गठबंधन आगे
- झारखण्ड में 10 सीटों पर भाजपा आगे
- डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी पीछे चल रहे हैं
- सिलचर से कांग्रेस की सुष्मिता देव आगे चल रही हैं.
- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से कांग्रेस के आरपीएन सिंह पीछे चल रहे हैं
- भाजपा की मेनका गांधी सुल्तानपुर पीछे चल रही हैं.
- बिहार में आरजेडी की मीसा भारती पीछे चल रही हैं
- ओडिशा में जयंत पांडा पीछे चल रहे हैं
- सहारनपुर से गठबंधन का उम्मीदवार आगे
- महागठबंधन के जयंत बागपत से पीछे हो गए हैं
9.40 AM: एनडीए 315, भाजपा 264, यूपीए 93, कांग्रेस 56 सीटों पर आगे.
- भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा रामपुर में आगे चल रही हैं.
- राजस्थान में भाजपा सभी सीटों पर आगे चल रही हैं.
- दिल्ली में सभी सात सीटों पर भाजपा लगातार आगे चल रही है.
- कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक़ अनवर बिहार की कटिहार सीट से पीछे चल रहे हैं.
- कन्नौज से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रहे हैं.
अंग्रेज़ी में अपडेट के लिए हमारे अंग्रेज़ी के ट्विटर पर जाएं-
#ThePrintVerdict: Follow our live blog for the latest updateshttps://t.co/0KHzJiGn8Q pic.twitter.com/LRC6cMr6EL
— ThePrint (@ThePrintIndia) May 23, 2019
9.34 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 229 सीटों पर आगे, कांग्रेस 56 सीटों पर आगे.
Official EC trends: BJP leading on 229 seats, Congress leading on 56 seats #ElectionResults2019
— ANI (@ANI) May 23, 2019
9.31 AM: शुरुआती रुझानों में एनडीए 300 सीटों के पार
- केरल में सभी सीटों पर यूडीएफ आगे चल रही है.
9.27 AM: एनडीए 294, भाजपा 245, यूपीए 96, कांग्रेस 60 सीटों पर आगे.
- नई दिल्ली सीट से भाजपा की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी आगे
- उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त
9.23 AM: पुरी से भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से पीछे चल रहे हैं.
9.20 AM: एनडीए (274) को मिला बहुमत, भाजपा 226 सीटों पर आगे. यूपीए 91 और कांग्रेस 57 सीटों पर आगे.
09.15 AM: बिहार के बेगुसराय से कन्हैया तीसरे नंबर पर चल रहे हैं
9.10 AM: एनडीए 246 सीटो पर आगे, इसमे भाजपा 205 पर, युपीए 83 और कांग्रेस 51 पर आगे चल रही है. कांग्रेस अपने 2014 के 44 सीटों की जीत के आंकडें को पार करती दिख रही है. हालांकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लगातार पीछे चल रहे हैं. अन्य दल 55 पर आगे है.
9.05 AM: अभी तक के रूझाने में एनडीए 214, भाजपा 182, यूपीए 78 और कांग्रेस 49 सीटों पर आगे. अन्य 54 पर आगे
- उत्तराखंड में भाजपा सभी सीटों परआगे
- कैराना में महागठबंधन आगे हो गया है
- छिंदवाड़ा में कांग्रेस में आगे चल रही है
- तेलंगाना में टीआरएस आगे चल रही हैं
- बिहार में भी भाजपा ही आगे चल रहे हैं
- गया से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के जीतनराम मांझी पीछे चल रहे हैं
- पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा को तीन सीटों की बढ़त मिली है, वहीं कांग्रेस 1 सीट पर आगे हैं.
- भाजपा के बाबुल सुप्रियो 70480 वोटों से आगे चल रहे हैं
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर सीट से कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे हैं इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है
- वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं, मधेपुरा से शरद यादव पीछे चल रहे हैं छत्तीसगढ़ में मुकाबला बराबर चल रहा हैं
- पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा पीछे चल रहे हैं जम्मू प्रदेश की पूर्व की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती पीछे चल रही हैं
- गुरुदासपुर से शून्य देओल पीछे हो गए हैं महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह पीछे हो गए हैं ,भाजपा के संजीव बालयान आगे हो गए हैं त्रिपुरा से भाजपा के लिए अच्छी खबर हैं
- कर्नाटक में भाजपा को 21 सीटों पर बढ़त मिली है. भाजपा के तेजस्वी सुर्या बैंगलुरु साउथ से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस तीन सीटों पर आगे हैं.
- कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से आगे चल रहे हैं
- दिल्ली के रुझानों में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के परवेश वर्मा आगे चल रहे हैं मनोज तिवारी नार्थ ईस्ट दिल्ली से आगे चल रहे हैं
9.02 AM: रुझानों में प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, मोहनलाल गंज से कौशल किशोर और प्रतापगढ़ से भाजपा के ही संगमलाल गुप्ता आगे चल रहें हैं.
8.58 AM: योगेन्द्र यादव का कहना है कि सवाल बस इतना सा है कि क्या भाजपा अपने बल पर बहुमत हासिल करेगी. अभी लग रहा है कि वो बहुमत से कम सीटें ला पाएगी.
8.52 AM: अभी तक के शुरुआती रुझान में एनडीए 173, भाजपा 152, यूपीए 64 और कांग्रेस 38 सीटों पर आगे. अन्य 32 पर आगे.
- अरुणाचल से अगाथा संगमा आगे चल रहे हैं
- रामपुर से आजम खान आगे चल रहे हैं
- दिल्ली में गौतम गंभीर और हंस राज हंस आगे चल रहे हैं
- आंध्र प्रदेश में वाईएसआर आगे चल रही हैं
- आसनसोल से बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं
महाराष्ट्र
- कांग्रेस उम्मीदवार व अभिनेत्री उर्मिला मातोड़कर मुंबई नार्थ से शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही है.
- धुले सीट भाजपा आगे चल रही है.
- कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण नांदेड सीट से आगे चल रहे है.
8.48 AM: शुरुआती रुझानों में वायनाड़ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे और केरल की नौ सीटों पर कांग्रेस आगे है.
- गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे चल रहे हैं.
- जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे चल रही हैं.
- महाराष्ट्र में प्रिया दत्त और संजय निरुपम पीछे चल रहे हैं.
- बागपत से जयंत आगे सत्यपाल पीछे, वरुण गांधी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं
- वैशाली से आरजेडी रघुवंश पीछे चल रहे हैं
- बिहार में 6 सीटों पर एनडीए आगे
- मिलिंद देवड़ा पीछे चल रहे हैं
-
अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं जितिन प्रसाद पीछे चल रहे हैं
- छत्तीसगढ़ के शरुआती सुझान बता रहे हैं कि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे हैं और भाजपा पांच सीटों पर
- गोरखपुर से रवि किशन आगे चल रहे हैं नोएडा महेश शर्मा आगे चल रहे हैं फैज़ाबाद से भाजपा आगे चल रही हैं जम्मू में जुगल किशोर आगे चल रहे हैं गुजरात में भाजपा आगे चल रही है
- भुवनेश्वर में अपराजिता सारंगी आगे चल रही है.
- हरियाणा की सोनीपत सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
8.44 AM: भोपाल से दिग्विजय सिंह आगे चल रहे हैं. बेगूसराय गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं और कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं.
- आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस- 5 सीटों पर आगे चल रही है.
- टीडीपी एक सीट पर आगे चल रही है.
- कर्नाटक में भाजपा 13 पर आगे चल रही है और 2 पर कांग्रेस
- बिहार में उपेंद्र कुशवाहा पीछे चल रहे हैं
8.43 AM: बिहार में पहले ट्रेंड में जेडीयू आगे चल रही है, गुजरात में भाजपा आगे चल रही है और छत्तीसगढ़ में भाजपा के उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं.
- मानवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं सनी देओल आगे चल रहे हैं.
- पश्चिमी चम्पारण में भाजपा आगे चल रही है
- छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट भाजपा आगे चल रही है.
- राजस्थान की 19 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. झालावाड़,कोटा, जयपुर में भाजपा आगे है.
- कर्नाटक में पूर्व पीएम देवेगौड़ा आगे चल रहे है.
- अमेठी के शुरुआती रुझानों में केंद्रीय मंत्री स्मृति आगे चल रही है.
8.40 AM: स्मृति ईरानी आगे, राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं
ओडिशा में भाजपा आगे चल रही है. गुजरात के सुरेंद्र नगर में कांग्रेस आगे चल रही हैं.
बेंगलुरु साउथ से तेजस्वी सूर्या आगे चल रहे हैं.
08.37 AM: गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं , उत्तर प्रदेश में धर्मेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं
08.35 AM: अभी तक के शुरुआती रुझान में एनडीए 82, भाजपा 77, यूपीए 31 और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे.
08.32 AM: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को 2 सीटों पर बढ़त और शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश में खरगोन, रतलाम लोसकभा सीट पर भाजपा आगे.
8.30 AM: साढ़े आठ बजे तक के रूझाने में एनडीए 60, भाजपा 58, यूपीए 24 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे.
8.25 AM: अभी तक के शुरुआती रुझान में एनडीए 53, भाजपा 52, यूपीए 21 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे.
8.17 AM: शुरुआती रुझानों में एनडीए 41, भाजपा 40, यूपीए 17 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे.
8.12 AM: शुरुआती रुझानों में एनडीए 24, भाजपा 23 और यूपीए के साथ कांग्रेस दो सीटों पर आगे.
8.07 AM: शुरुआती रुझानों में एनडीए 16, भाजपा 15 और यूपीए के साथ कांग्रेस दो सीटों पर आगे.
8.03 AM: पहले रुझान में भाजपा नौ सीटों पर आगे.
08.01 AM: पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के लिए भी यज्ञ किया जा रहा है. महेश नेगी नाम के समाजसेवी ने इस यज्ञ से जुड़े पोस्टर में पीएम मोदी को भगवान का अवतार बताया है. नेगी का कहना है कि मोदी जीते तो रामराज्य जैसा माहौल होगा.
7.57 AM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर कर्यकर्ता यज्ञ कर रहे हैं. यज्ञ कर रहे कर्यकर्ताओं को भरोसा है कि आज उनकी पार्टी की ही जीत होगी.
07.41 AM: 2019 लोकसभा चुनाव की मतों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी. असम के गुवाहाटी के एक मतगणना केंद्र की तस्वीरें.
Assam: Counting of votes for #LokSabhaElections2019 to begin at 8am ; Visuals from outside a counting centre in Guwahati. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/jIEQmzGu5S
— ANI (@ANI) May 23, 2019
07.21 AM: नई दिल्ली से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस कैंडीडेट अजय माकन ने कहा कि चुनाव के नतीजे निश्चित रूप से कांग्रेस के पक्ष में होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनाएगी. राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे. दिल्ली में लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
07.04 AM: अभिनेता रवि किशन जो कि गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी.
Actor Ravi Kishan, who is fighting on Gorakhpur Lok Sabha seat, offers prayers as #ElectionResults2019 will be announced today; counting of votes for #LokSabhaElections2019 to begin at 8 am. pic.twitter.com/b1d38nuq02
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2019
06.15 AM: भोपाल, मध्य प्रदेश के एक मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीरें. मतों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी.
Madhya Pradesh: Visuals from outside a counting centre in Bhopal. Counting of votes to begin at 8 AM. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/csFq9RTM5R
— ANI (@ANI) May 23, 2019
देशभर के मतदान केंद्रों पर वोटों के गिनती की तैयारियां शुरू हैं. पार्टियों के कार्यकर्ता केंद्रों के बाहर जमे हुए हैं.
इन दिग्गज नेताओं पर होगा आज फैसला
चुनाव लड़ने वाले प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, मेनका गांधी, वरुण गांधी, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. सभी सीटों की मतगणना के बाद यह तय होगा कि लोकसभा में इस बार एक बार फिर मोदी की सरकार होगी या फिर राहुल गांधी के हाथों में होगी सत्ता की चाबी.
डाक मतपत्रों की पहले होगी गिनती
आज होने वाली मतगणना में चुनाव आयोग की प्रक्रिया के अनुसार सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथों से डाक मतपत्रों को गिनने में कुछ घंटे का समय लगेगा. पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों को अंत में गिना जाएगा.