scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावछत्तीसगढ़ में भाजपा का दबदबा कायम, कांग्रेस की दो सीटों पर जीत

छत्तीसगढ़ में भाजपा का दबदबा कायम, कांग्रेस की दो सीटों पर जीत

1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन हुआ है. अब तक राज्य में तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं. तीनों बार भाजपा ने 11 में 10 सीटों पर कब्जा किया. कांग्रेस एक ही सीट हासिल कर सकी. राज्य में कुल 11 सीटें हैं.

Text Size:

नई दिल्ली:  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिल गया है.राज्य की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने 9 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं कांग्रेस दो सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.राज्य में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. दोनों दलों के लिए यह चुनाव बेहद अहम है. 15 साल बाद राज्य की सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस चुनावों में पूरी ताकत के साथ मैदान में है. वहीं विधानसभा में करारी हार का सामना करना वाली भाजपा ने अपने सभी वर्तमान सांसदों के टिकट काटकर चुनावों में सभी 11 लोकसभा सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया था.

नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर राज्य बनने के बाद से ही भाजपा का कब्जा रहा है. यहां से भाजपा के बैदूराम कश्यप का मुकाबला कांग्रेस के दीपक वैज से है. कांग्रेस के दीपक अभी आगे चल रहे है.

आदिवासी सीट कांकेर पर हमेशा से भाजपा का कब्जा रहा है. भाजपा ने मोहन मंडावी और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है. भाजपा के मंडावी आगे चल रहे है.

राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने भोलाराम साहू के मुकाबले भाजपा ने संतोष पांडेय को मैदान में उतारा है. भाजपा के पांडेय अभी आगे चल रहे है.


यह भी पढ़े: एग्ज़िट पोल: छत्तीसगढ़ में नहीं चल सका कांग्रेस का जादू, खिल सकता है कमल


महासमुंद सीट से कांग्रेस के धनेंद्र साहू का मुकाबला भाजपा के चुन्नीलाल साहू के बीच है.यहां से भाजपा के चुन्नीलाल साहू आगे चल रहे है.

रायपुर सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां से पार्टी ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने सोनी के खिलाफ महापौर प्रमोद दुबे को टिकट दिया है. इस सीट से भाजपा के सुनील सोनी आगे चल रहे है.

बिलासपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने अरुण साव को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को टिकट दिया है. यहां से भाजपा के साव आगे है.

रायगढ़ सीट से कांग्रेस ने लालजीत सिंह राठिया को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने उनके मुकाबला गोमती साय को उतारा है. यहां से भाजपा आगे चल रही है.

कोरबा सीट से कांग्रेस ने 2009 में यहां से सांसद चुने गए डॉ.चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को टिकट दिया है. भाजपा ने यहां से नए चेहरे ज्योतिनंदन दुबे पर दांव लगाया है.इस सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.

जांजगीर-चांपा सीट से कांग्रेस के रवि भारद्वाज के मुकाबले भाजपा के गुहराम अजगले मैदान में है. इस सीट से भाजपा आगे चल रही है.

दुर्ग लोकसभा सीट कांग्रेस के प्रतिमा चंद्राकर के मुकाबले भाजपा ने विजय बघेल को टिकट दिया है.यहां से भाजपा आगे है.

सरगुजा सीट से कांग्रेस के खेलसाय सिंह और भाजपा की रेणुका सिंह के बीच मुकाबला है. यहां से भाजपा उम्मीवार आगे है.


यह भी पढ़े: इस राज्य में राहुल-मोदी नहीं, इन दो चेहरों में है असली मुकाबला


2014 के चुनावों में 11 सीटों में से बीजेपी ने 10 और कांग्रेस को महज एक दुर्ग की लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई. वहीं एग्ज़िट पोल में भाजपा को 7 और कांग्रेस को 3-4 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जताया गया था. इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे. जोगी की पार्टी ने बसपा के सभी उम्मीदवारों का समर्थन किया. दोनों दलों ने विधानसभा चुनावों में गठबंधन किया था.

1 नवंबर 2000 को जबसे छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ है. तब से राज्य में तीन लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. तीनों में भाजपा ने राज्य की 10 सीटों पर कब्जा किया है. कांग्रेस को एक ही सीट पर विजय हासिल हुई है.2018 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज हुई है. इन चुनावों में कांग्रेस को 68, भाजपा को 15, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को 5 और बीएसपी को 2 सीटें हासिल हुई थीं.

share & View comments