scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमदेशकांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ़ कर देंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ़ कर देंगे: राहुल गांधी

Text Size:

चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि देश 70 साल से सो रहा था. यह इस देश का अपमान है.

दतिया/ग्वालियर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के प्रति विश्वास जताते हुए सोमवार को कहा कि प्रदेश में आम जनता की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के दरवाज़े 24 घंटे खुले रहेंगे.

जो बात नहीं सुनेगा, उसे बदल दिया जाएगा. मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे के पहले दिन राहुल ने दतिया के स्टेडियम में जनसभा में कहा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जो सरकार बनेगी, वह किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, महिलाओं और उसके बाद कार्यकर्ताओं की सरकार होगी.

जो भी मुख्यमंत्री व मंत्री होंगे, उन्हें कार्यकर्ता के लिए 24 घंटे दरवाज़े खोलकर रखने होंगे. मुख्यमंत्री या जो मंत्री ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें बदल दिया जाएगा.”


यह भी पढ़ें: अमित शाह और राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर, चुनावी सरगर्मी बढ़ी


राहुल ने एक बार फिर वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज़ 10 दिन में माफ कर दिया जाएगा और मुख्यमंत्री युवाओं को रोज़गार देने के लिए 24 में से 18 घंटे काम करेंगे.

हमलावर तेवर

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा , “आज अमेरिका के राष्ट्रपति अपने सामने चीन और भारत को पाते हैं. बीते 70 सालों में इस देश के हर वर्ग ने चाहे वह किसान हो, छोटा व्यापारी हो, मज़दूर हो या महिलाएं हों, सभी ने अहम योगदान दिया है. तब जाकर यह देश इस स्थिति में पहुंचा है. मगर, प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि देश 70 साल से सो रहा था. यह इस देश के हर वर्ग का अपमान है.”

राहुल ने केंद्र सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसानों का कर्ज़ माफ करने को तैयार नहीं है, मगर देश के 15 उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ कर दिया। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज़ माफ किया था, इस सरकार के पास किसानों को बोलने के लिए एक शब्द तक नहीं है.


यह भी पढ़ें: भारतीय बुद्धजीवी राहुल गांधी से उतनी ही घृणा करते हैं जितना वे नरेंद्र मोदी से


राहुल सुबह 11 बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहां से वह हेलिकॉप्टर से दतिया गए और पीतांबरा पीठ मंदिर का दर्शन किया और पूजा अर्चना की.

दतिया में सभा के बाद राहुल हेलिकॉप्टर से डबरा पहुंचेंगे, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां से ग्वालियर पहुंचकर पूर्व कांग्रेस नेता माधव राव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक ग्वालियर शहर में रोड शो करेंगे. उसके बाद फूल बाग मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. राहुल ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेंगे.

दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो स्थानों पर रोड शो करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी कार्यक्रमों में राहुल गांधी के साथ रहेंगे.

share & View comments