scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होममत-विमतपाकिस्तानी मीडिया ने इस बार गलत महिला से मोल लिया है पंगा - रेहम खान

पाकिस्तानी मीडिया ने इस बार गलत महिला से मोल लिया है पंगा – रेहम खान

Text Size:

अगर सिर्फ़ एक किताब के कारण पाकिस्तान में पूरी पीटीआई (पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ) ख़ौफ़ में आ सकती है तो वे सीमा पर दुश्मन के हमलों का सामना कैसे करेंगे।

क सुबह पाकिस्तानी मीडिया ने घोषणा की कि मेरा विवाह होने वाला था। फिर अगले साल उसी मीडिया ने घोषणा की कि मेरा तलाक होने वाला था।

टीवी चैनलों ने एक सेलिब्रिटी राजनेता की नई बीवी को तीन बच्चों की तलाकशुदा माँ के रूप में वर्णित किया था। मैं उस समय बहुत उलझन में थी कि इनको मेरी केवल यह ही विशेषता मिल सकी, खैर मैंने इसको नजरअंदाज कर दिया था।
महीनों तक मुझसे परामर्श किए बिना ही मेरी तरफ से घोषणाएं की गईं। यहाँ तक कि एक राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता द्वारा मेरी तलाक की घोषणा की गई थी।

ऐसा तब हुआ था लेकिन अब 2018 है।

अब मैं एक राजनेता की बीवी नहीं हूँ। अब मैं किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं हूँ। मैं एक आजाद महिला हूँ।  ऐसा मैंने सोचा था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले, एक खबर से मुझको पता चला कि एक टीवी अभिनेता को मेरे हस्तलेख पढ़ने का दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव था। मेरी पहली प्रतिक्रिया थीः कैसे? और दूसरी प्रतिक्रिया थी कि मुझे यह पता करना था कि मेरे करीबी दोस्तों या परिवारी जनों ने भी मेरे तथा-कथित हस्तलेख पढ़े हैं या नहीं।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

फिर मुझे यह एहसास हो गया कि हमारे समाज में महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन किया जा सकता है और शादी के बंधन से मुक्त होने के बाद भी उसपर नियंत्रण (अपने वश में) रखने का लगातार प्रयास किया जाता है। मैं इस पर जोर से चीखकर यह कहना चाहती थी, कि आपने मुझे यह बताने का अधिकार खो दिया है कि आपकी ओर से क्या कहना है। लेकिन इसके बजाय, मैंने फिर भी पाकिस्तानी राष्ट्रीय टेलीविजन और सोशल मीडिया पर इस हास्यात्मक साज़िश को देखा।

यहाँ पर केवल एक तमाशा किया गया था और यह इस बात का सबूत था कि हमें अपने देश, जो कि एकमात्र परमाणु संपन्न मुस्लिम देश है की लगाम तहरीक-ए-इंसाफ को नहीं सौपनी चाहिए। अगर पूरी पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई, रेहम खान के पूर्ण पति इमरान खान की अगुवाई वाली एक पार्टी) एक किताब के खतरे से संकट में पड़ जाती है तो वे सीमा पर दुश्मन द्वारा किए गए हमलों का सामना कैसे करेगी?

इस प्रकरण से, पीटीआई में दबाव की स्थिति के दौरान सामान्य अक्षमता और रणनीतिक सोच की कमी दिखाई दी और इसलिए इसने दोषपूर्ण ट्रोलिंग का सहारा लिया। मुझे उन लोगों के लिए हमदर्दी महसूस हुई जिन्होंने परिवर्तन के नकाब को गढ़ने में एक लम्बा अरसा और मेहनत से कमाए गए डॉलरों का निवेश किया था।

यह हमदर्दी जल्द ही एक अहसास में बदल गई कि संचालक अपने तथा-कथित नायक की तरह ही अयोग्य थे। एक बाजी लगाने वाला घोड़े के पिछले प्रदर्शन को देखकर (समीक्षा करके) ही उस पर पैसे लगाता है। लेकिन यहाँ पर तर्क चौकने वाला है।

रात दर रात, मैंने दयनीय दशा वाले टीवी और संगीत व्यक्तित्वों को सरकारी उम्मीदवारों की सहायता से मुझे गाली देते हुए देखा। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी को अपने चौंकाने वाले खुलासे के साथ बदनाम करने के लिए आई थी। इससे मेरा दृढ़ विश्वास और मजबूत हो गया। उनके अपमानजनक झूठ को सुनकर मुझेऔर अधिक मनोबल मिला और यह समझ आया देश में धौंस में या डरा-धमका कर रखे गए महिलाओं और पुरूषों के सामने में एक उदाहरण बन सकती हूँ। यह मेरे लिए केवल एक प्रेरणा थी जिसकी मुझको जरूरत थी।

जाहिर तौर पर परिपक्व पुरुषों को प्राइमटाइम टेलीविजन पर बचकानी बातें करते हुए सुनना बेहद उल्लासपूर्ण था।

[तो, ऐसा कुछ हुआ, हमज़ा अली अब्बासी ने कहा, “रेहम ने मुझे अपनी पुस्तक में समलैंगिक कहकर मुझे बदनाम किया है।”

रेहम ने कहा कि अभी कोई किताब प्रकाशित नहीं हुई है, तो अगर कुछ भी प्रकाशित नहीं हुआ तो वह उन्हें बदनाम कैसे कर सकती है? अगर किसी ने यह सार्वजनिक किया है, तो वह खुद हमजा हैं।]

सवाल साधारण सा है, मान लीजिए मैंने अपनी डायरी में आपके बारे में कुछ अपमानजनक लिखा है और आप दावा करते हैं कि आप जानते हैं कि मैंने क्या लिखा है। तो सबसे पहलेआपको यह बताने की आवश्यकता होगी कि आपने इसे कैसे पढ़ा। क्या आपने मेरे कमरे में आए और मेरी डायरी से देख लिया? क्या यह सेंध लगाना और चोरी नहीं है? और, अगर इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है, तो यह बदनामी करने वाला कैसे हो सकता है?

चूंकि यह आपके द्वारा प्रसारित किया गया है, तो क्या आप सार्वजनिक क्षेत्र में जानकारी पहुँचाने का कारण नहीं हैं?
मुझे लगता था कि मैं बहुत कुछ जानता थीलेकिन अब उन्होंने दुनिया को दर्शा दिया है कि वे इस पुस्तक कथानक से डरे हुए हैं। इसने पाठक की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।वे क्यों नहीं चाहते कि आप किताब पढ़ें?

महिला का तिरस्कार करने की पुरानी प्रवृत्ति इस समय काम नहीं करी, आंशिक रूप से भी नहीं,क्योंकि उन्होंने इस बार गलत महिला को चुना था – एक औरत जो गर्व से निडर और सोत्साकह स्वतंत्र है।

उनकी मुख्य बचाव पंक्ति हैकि इस प्रकार का प्रकाशन और भाषा एक महिला को शोभा नहीं देती, यह न केवल तुच्छ बल्कि प्रबल रूप से महिला विरोधीभी है। कौन तय करता है कि एक महिला को क्या और कैसे बात करनी चाहिए? एक पार्टी जो पुराने युग में फंसी हुई है और पूरी तरह एक महिला का आत्मसमर्पण चाहती है उसके लिए 2018 में कोई जगह नहीं है।

लोग मेरे चरित्र की हत्या और मौत की धमकी के बारे में स्वाभाविक रूप से चिंतित हैं। शुभचिंतक मेरे भावात्मक स्वास्थ्य के बारे में चिंता करते हैं और कई लोग मुझे शहर के सबसे बड़े माफिया के साथ लड़ाई करने के लिए मना भी करते हैं। वे मुझे विवादास्पद होने से बचने के लिए कहते हैं क्योंकि यह मेरे भविष्य के करियर के साथ-साथ मेरी बेटियों के उचित वैवाहिक रिश्तों को प्रभावित करेगा।

मेरी प्रतिक्रिया यह है कि मैं दिल से शासित हूं न कि भौतिक लाभों से। जहाँ तक मेरी बेटियों का सवाल है, उनको वह गलती दोहराने की कोई जल्दी नहीं है जो उनकी माँ ने की थी, इसलिए उनके चाचाओं को इसपर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि यह उन महिलाओं और पुरूषों दोनों के लिए उदाहरण देने का अच्छा मौका है जिनको कहा जाता है की सुरक्षित रहो और वही करो जो समाज कह रहा है।

मैं अलग हूँऔर हिम्मत रखती हूँ, इसी वजह से वह घबराते हैं।

एक निर्भय प्रतिद्वंद्वी को हराना असंभव है।

रेहम खान पाकिस्तान में एक पत्रकार, बाल अधिकार कार्यकर्ता और एक एकल अभिभावक हैं।

Read in English: Dear Pakistani media, you picked on the wrong woman this time, writes Reham Khan

share & View comments