scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशजेलिंस्की ने NATO देशों से की अपील, कहा- यूक्रेन को लेकर रूस पर लागू करे 'नो फ्लाई जोन'

जेलिंस्की ने NATO देशों से की अपील, कहा- यूक्रेन को लेकर रूस पर लागू करे ‘नो फ्लाई जोन’

जेलिंस्की ने यह बात तब कही जब नाटो मेंबर पोलैंड बॉर्डर के नजदीक रूसी एयर स्ट्राइक की वजह से 35 लोगों की जान चली गई और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Text Size:

कीवः यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की ने सोमवार को नाटो देशों से नो-फ्लाई जोन घोषित करने का निवेदन किया है. अपने वर्चुअल संबोधन में जेलिंस्की ने कहा कि, ‘मैं फिर से एक बार कहता हूं कि अगर आप अपने एयर स्पेस को रूस के लिए बंद नहीं करेंगे तो कुछ समय बाद आपकी जमीन पर, नाटो क्षेत्र में भी रूस की मिसाइलें गिरेंगी.’

उन्होंने यह बात तब कही जब नाटो मेंबर पोलैंड बॉर्डर के नजदीक रूसी एयर स्ट्राइक की वजह से 35 लोगों की जान चली गई और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि, ‘मैंने नाटो को पहले भी सतर्क किया था कि बिना प्रिवेंटिव सैंक्शन के रूस युद्ध शुरू कर देगा और हथियार के रूप में नॉर्ड स्ट्रीम 2 का प्रयोग करेगा.’

बता दें कि इससे पहले रूस ने दावा किया था कि उसने पश्चिमी यूक्रेन के यावोरिव मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड में 180 सैनिकों को मार गिराया है. हालांकि, यूक्रेन ने इसे खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से रूसी प्रोपेगैंडा बताया.

इस बीच जेलिंस्की ने कहा कि यूरोपियन काउंसिल प्रेसिडेंट चार्ल्स माइकल से बात करते हुए यूक्रेन के ईयू मेंबरशिप को लेकर खास ध्यान दिया गया.

उन्होंने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेत्र फियाला से रूसी हमले के कारण यूक्रेन के संघर्ष के बारे में बात की.


यह भी पढ़ेंः जेलिंस्की ने दुनिया के नेताओं से अपील की, कहा- रूस को न्यूक्लियर आपदा की स्थिति पैदा करने से रोकें


 

share & View comments