scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमविदेशहसीना ने नम आंखों से कहा — ‘यूनुस बाहिनी’ हत्याओं की होड़ में, बांग्लादेश को अमेरिका को बेच रहे हैं

हसीना ने नम आंखों से कहा — ‘यूनुस बाहिनी’ हत्याओं की होड़ में, बांग्लादेश को अमेरिका को बेच रहे हैं

वीकेंड में लगातार दो संबोधनों में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर आरोप लगाए और कहा कि वह बांग्लादेश को उनके चंगुल से मुक्त कराएंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश के अंतरिम लीडर और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया है. हसीना ने उन पर विदेशी हितों और चरमपंथी समूहों के साथ मिलकर बांग्लादेश को धोखा देने का आरोप लगाया है.

शनिवार को अवामी लीग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किए गए एक ऑडियो मैसेज में हसीना ने कहा, “यूनुस देश को अमेरिका को बेच रहे हैं” — उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा इसका विरोध किया है.

7 अगस्त 2024 को, यूनुस बांग्लादेश की सरकार के प्रमुख बन गए, जब कोटा सुधारों की मांग करने वाले छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन ने हसीना को इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर किया.

उनकी सरकार को गिराने और यूनुस को सहारा देने में अमेरिकी हितों की ओर इशारा करते हुए हसीना ने कहा, “मेरे पिता ने सेंट मार्टिन द्वीप को अमेरिका को देने से इनकार कर दिया और इसके लिए अपनी जान दे दी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ भी ऐसा ही होगा क्योंकि मैंने कभी देश को बेचकर सत्ता में बने रहने के बारे में नहीं सोचा था.”

सेंट मार्टिन द्वीप भू-राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी में स्थित है और इससे सैन्य या आर्थिक लाभ की संभावना है. द्वीप पर अपने पिछले बयानों में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार और अमेरिका ने सेंट मार्टिन को सौंपने के बारे में किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया था.

लेकिन फिर भी, यूनुस के इरादों पर चिंता जताते हुए हसीना ने कहा, “शेख मुजीबुर रहमान के आह्वान पर 30 लाख लोगों ने इस देश की आज़ादी के लिए हथियार उठाए थे. इस देश की एक इंच ज़मीन भी किसी को सौंपना सत्ता में बने रहने का तरीका नहीं हो सकता.”

‘अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाना अवैध’

यूनुस पर “आतंकवादी तत्वों की मदद से सत्ता हथियाने” का आरोप लगाते हुए अपदस्थ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान बांग्लादेश प्रशासन जेल में बंद आतंकवादियों को रिहा कर रहा है और सरकारी मामलों में चरमपंथी प्रभाव को बढ़ावा दे रहा है.

हसीना ने कहा, “उन्होंने (युनुस) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादियों और व्यक्तियों की मदद से नियंत्रण हासिल किया है, उन्हीं लोगों से मेरी सरकार ने बांग्लादेश की रक्षा की है. आतंकवादी हमले के बाद, हमने निर्णायक रूप से कार्रवाई की थी. अब जेलें खाली हैं और खतरनाक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं.”

अपने शासन के दौरान यूनुस को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलने को याद करते हुए उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि दुनिया भर में इतना प्रिय व्यक्ति सत्ता हासिल करने के बाद हमारे राष्ट्र के मूल ढांचे के खिलाफ हो गया.”

उन्होंने बांग्लादेश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूनुस सरकार की आलोचना की और इस कदम की निंदा करते हुए इसे अवैध और असंवैधानिक बताया.

हसीना ने जोर देकर कहा कि यूनुस के पास उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है, “मुख्य सलाहकार के पद का कोई कानूनी आधार नहीं है. कोई संसद या सार्वजनिक अधिकार नहीं है, फिर भी वह हमारे संविधान को फिर से लिख रहे हैं. यह पूरी तरह से अवैध है.”

‘उन्हें काफी जवाब देने हैं’

रविवार को देर रात एक अलग वर्चुअल संबोधन में हसीना ने अंतरिम सरकार पर न्यायेतर हत्याएं करने का आरोप लगाया. नम आंखों से हसीना ने कहा, “यूनुस बाहिनी खुलेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं. वह हत्याओं की होड़ में लगे हुए हैं.”

अपने समर्थकों से दो घंटे के संबोधन में हसीना ने देश को वापस पाने की कसम खाई. उन्होंने कहा, “मैं बांग्लादेश को उसके चंगुल से वापस लाऊंगी. मैं उसे न्याय के कटघरे में लाऊंगी. मुझे खौफ नहीं है.”

अपने एक भावुक पल में, उन्होंने विपक्षी दलों के साथ उनके मौजूदा गठबंधन की आलोचना करते हुए यूनुस के साथ अपने पिछले संबंधों पर विचार किया. उन्होंने कहा, “जब मैं निर्वाचित हुई, तो मैंने कभी भी बीएनपी (खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) या जमात (बांग्लादेश) के साथ साझेदारी नहीं की, जैसा कि वह करते हैं.”

उन्होंने कहा, “वह (यूनुस परिवार) पाकिस्तान के हनादर बाहिनी के वंशज हैं. यही कारण है कि वह पाकिस्तान के इतने करीब हैं.” उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच उनके देश छोड़ने के बाद से विकसित हो रहे संबंधों पर प्रकाश डाला.

हनादर बाहिनी शब्द पाकिस्तानी सेना या रजाकारों के लिए एक हल्का संदर्भ है, जिनके खिलाफ 1971 का मुक्ति संग्राम लड़ा गया था.

हसीना ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने यूनुस को गलत समझा था — एक टिप्पणी जिसे उन्होंने दोहराया है. उन्होंने कहा, “मैंने 2001 में गलती की थी. मुझे तब अपना बदला ले लेना चाहिए था. मैंने उन्हें बहुत सारे मौके दिए. अब हमें उन्हें सबक सिखाना होगा.”

2001 में हसीना, जिनके उस समय यूनुस के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध थे, अक्सर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन की दिशा में उनके काम की प्रशंसा करती थीं, उनके ग्रामीण माइक्रोफाइनेंस मॉडल पर प्रकाश डालती थीं, जिसके बारे में उन्होंने उस समय कहा था कि इसका बांग्लादेश पर “परिवर्तनकारी प्रभाव” पड़ा है.

हसीना ने कहा, “मुझे दुख है कि मैंने उसे इतने मौके दिए. अब, वह देश को दूसरों को बेचना चाहते हैं. उन्हें बहुत सारे जवाब देने हैं…बस एक बार मैं वापस आ जाऊं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: युनूस ने बनाया इस्तीफे का मन, पार्टियों की सहमति नहीं तो शासन मुश्किल: छात्र नेता नाहिद इस्लाम


 

share & View comments