scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशकौन हैं विवेक रामास्वामी? जिसके ट्रंप भी हैं मुरीद, एक उद्यमी और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का संभावित चेहरा

कौन हैं विवेक रामास्वामी? जिसके ट्रंप भी हैं मुरीद, एक उद्यमी और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का संभावित चेहरा

विवेक रामास्वामी के पिता-माता केरल के पलक्कड़ से अमेरिका गए थे. उनके पिता एक इंजीनियर थे, जबकि उनकी मां सायकायट्रिस्ट थी. साल 2021 में विवेक ने राजनीति में कदम रखने के लिए अपनी कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में रिपब्लिकन प्राइमरी पोल, सीबीएस यूगोव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी की प्रशंसा की है. विवेक रामास्वामी पहले ही साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए खुद की उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं.

एक बयान में ट्रंप ने कहा कि वह रामास्वामी को पसंद करते हैं क्योंकि उनके पास ट्रंप और ट्रंप प्रशासन द्वारा किए गए सभी कार्यों के बारे में कहने के लिए केवल अच्छी चीजें हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मैं यह देखकर खुश हूं कि विवेक रामास्वामी हालिया रिपब्लिकन प्राइमरी पोल, सीबीएस यूगोव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे विवेक के बारे में जो बात पसंद है वह यह है कि उसके पास ‘राष्ट्रपति ट्रंप’ के बारे में कहने के लिए केवल अच्छी चीजें हैं, वह सब, जो ट्रंप प्रशासन ने सफलतापूर्वक किया है. यही कारण है कि वह इतना अच्छा कर रहा है. उन्हें मेरी शुभकामनाएं है, उन्हें इसकी आवश्यकता होगी!’

इससे पहले फरवरी में, स्वास्थ्य सेवा और तकनीकी क्षेत्र के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

कौन हैं विवेक रामास्वामी

37 साल के रामास्वामी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं और उद्यमी हैं. निकी हेली के बाद वह दूसरे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की बात कर रहे हैं.

रामास्वामी का जन्म अमेरिका के ओहियो के सिनसिनाटी में हुआ था. उनके माता-पिता केरल के पलक्कड़ से अमेरिका गए थे. उनके पिता का नाम गणपति रामास्वामी है जो पेशे से इंजीनियर थे. उनकी मां गीता रामास्वामी, पेशे से एक सायकायट्रिस्ट थी. विवेक की पत्नी अपूर्वा तिवारी ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के वेक्सनर मेडिकल सेंटर में असिस्टेंट प्रोफेसर और सर्जन हैं.

विवेक रामास्वामी ने हार्वर्ड कॉलेज से जीवविज्ञान में अपना स्नातक पूरा किया है. उसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. साल 2014 में विवेक ने अपनी फार्मा कंपनी रोइवैंट साइंसेज शुरू की. बाद में साल 2021 में राजनीति में उतरने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया. विवेक अपने जोशीले भाषण के लिए अमेरिकी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं.


यह भी पढ़ें: हिंसाग्रस्त मणिपुर में स्थिति सामान्य होने की ओर, सेना ने कहा- कानून व्यवस्था जल्द लागू करने की कोशिश


 

share & View comments