scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमविदेशकोविड-19 से लड़ने को तैयार वैक्सीन, कनाडा पहुंची टीके की पहली खेप

कोविड-19 से लड़ने को तैयार वैक्सीन, कनाडा पहुंची टीके की पहली खेप

अमेरिका के इतिहास में महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इस महामारी ने दुनियाभर में 16 लाख लोगों की जान ले ली है और 7.1 करोड़ लोगों को बीमार किया है.

Text Size:

टोरंटो/वाशिंगटन: कनाडा में फ्रीजर में पैक कोविड-19 टीके की शीशियों की पहली खेप पहुंच गई है. जानलेवा संक्रमण से बचाव को लेकर अब टीका तैयार है.वहीं अमेरिका में भी टीकाकरण का काम शुरू हो रहा है.

रविवार को अमेरिका के मिशिगन विनिर्माण संयंत्र से कोरोनावायरस के टीके की पहली खेप ले जाने के लिए रविवार को ट्रक तैयार खड़े हैं. जानलेवा संक्रमण से बचाव के टीकों की खुराक शाम तक राज्यों में पहुंचने की उम्मीद है. ये टीके देश में महामारी का प्रकोप रोकने के लिए अहम है. ये ट्रक सोमवार तक 145 वितरण केंद्रो तक पहुंचने की उम्मीद है.

अमेरिका के इतिहास में महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इस महामारी ने दुनियाभर में 16 लाख लोगों की जान ले ली है और 7.1 करोड़ लोगों को बीमार किया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें टीकों की शीशियों को विमान से उतारते देखा जा सकता है. कनाडा के स्वास्थ्य नियामक ने अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर और जर्मनी के बॉयोएनटेक के टीकों को पिछले बुधवार को मंजूरी दे दी थी.

टीकों को देशभर में 14 वितरण स्थलों में भेजा जाएगा. ऐसी संभावना है कि सबसे पहले क्यूबेक प्रांत में टीका लगाना शुरू किया जाएगा.

कनाडा सरकार ने हाल में फाइजर और बॉयोएनटेक के साथ अपने करार में संशोधन किया है ताकि वे इस महीने 2,49,000 टीकों का वितरण कर सकें.

टीकों के पहुंचने के बावजूद ट्रूडो ने कनाडा के नागरिकों से अपील की कि वे मास्क पहनना जारी रखें, भीड़ से बचें और संक्रमितों के संपर्क में आने की जानकारी देने वाली सरकारी ऐप डॉउनलोड करें.

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा समाचार है, लेकिन कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है. अब और अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए.’

कनाडा ने छह अन्य टीका निर्माताओं के साथ भी करार किया है और वह तीन अन्य टीकों की समीक्षा कर रहा है.

कनाडा ने कनाडाई नागरिकों की आवश्यकता से अधिक खुराकों का ऑर्डर दिया है और सरकार अतिरिक्त खुराक गरीब देशों को दान करने की योजना बना रही है.


यह भी पढ़ें: फाइजर द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को अमेरिका में मिली मंजूरी


अमेरिका में 30 लाख खुराकें

अमेरिका में शुरूआत में टीके की करीब 30 लाख खुराकें भेजी जाने की उम्मीद है और स्वास्थ्य कर्मी तथा नर्सिंग होम के कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

अमेरिका में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी जारी है और अब तक तीन लाख से ज्यादा अमेरिकियों की मौत हो चुकी है.

संघीय अधिकारियों ने बताया कि फाइजर के टीके की पहली खेप सोमवार तक 145 वितरण केंद्रों तक पहुंच जाएगी. वहीं अतिरिक्त 425 केंद्र पर यह टीका मंगलवार और बचे हुए 66 केंद्रों पर बुधवार तक पहुंच जाएगा.

वैक्सीन को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, जल्दी स्वस्थ हो अमेरिका और दुनिया. ट्रंप ने यह भी कि लिखा की वह सभी से प्यार करते हैं. बता दें कि अमेरिका में वैक्सीन तैयार है और वह वितरण के लिए निकल चुकी है.

यह टीका फाइजर ने अपनी जर्मन साझेदार बायोएनटेक के साथ विकसित किया है. इसे प्रत्येक राज्य की वयस्क आबादी के आधार पर दिया जाएगा.

इस टीके को काफी कम तापमान यानि के शून्य से करीब 94 डिग्री सेल्सियस नीचे पर रखा जा रहा है. इसके लिए फाइजर ड्राइ आइस से लैस कंटेनर और जीपीएस सेंसर का इस्तेमाल कर रहा है.

संघीय अधिकारियों ने बताया कि तीन हफ्ते में यह टीका स्थानीय दवाइयों की दुकानों पर उपलब्ध होगा.

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शुक्रवार को अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और उसकी जर्मन साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के आपात स्थिति में देश में इस्तेमाल करने को मंजूरी दे दी है.


यह भी पढ़ें: लापरवाही पड़ेगी महंगी, बिल गेट्स बोले- कोरोना महामारी के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं


 

share & View comments