scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमविदेशअमेरिका-कनाडा सीमा पार हुए 'वाहन विस्फोट' में 2 की मौत, जांच में बारीकी से नजर रख रहा है व्हाइट हाउस

अमेरिका-कनाडा सीमा पार हुए ‘वाहन विस्फोट’ में 2 की मौत, जांच में बारीकी से नजर रख रहा है व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "व्हाइट हाउस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, कानून प्रवर्तन घटनास्थल पर है और जांच कर रहा है."

Text Size:

नई दिल्ली: एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका-कनाडा सीमा पर ‘वाहन विस्फोट’ की घटना के बाद व्हाइट हाउस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस घटनास्थल पर है और मामले की जांच की जा रही है.

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “व्हाइट हाउस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, कानून प्रवर्तन घटनास्थल पर है और जांच कर रहा है.”

सीबीएस न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार को दोपहर के समय नियाग्रा फॉल्स के पास यूएस-कनाडा सीमा पार पर एक ‘वाहन विस्फोट’ में दो लोगों की मौत हो गई.

इसमें कहा गया है कि जांचकर्ताओं ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र में चार यूएस-कनाडा सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया है.

अमेरिका के एक वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारी ने सीबीएस न्यूज को बताया कि कार अमेरिका की ओर से आ रही थी. यह सीमा शुल्क स्टेशन से टकराया और वाहन जल गया. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार में विस्फोट क्यों हुआ.

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सीबीएस न्यूज़ से इस घटना को “एक अजीब दुर्घटना से कहीं अधिक बताया, और कहा कि हमारे पास अभी तक विवरण नहीं है.”

न्यूयॉर्क आए एक कनाडाई पर्यटक ने कहा कि जब यह घटना घटी तो वह पास ही था और उसने वाहन को सीमा पार करने की दिशा में तेजी से भागते हुए देखा.

इस बीच, एफबीआई बफ़ेलो फील्ड कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन भागीदारों के समन्वय से घटना की जांच की जा रही है.

घटना के बाद, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक बयान में कहा है: “मेरे निर्देश पर, न्यूयॉर्क राज्य पुलिस न्यूयॉर्क में प्रवेश के सभी रास्तों की निगरानी के लिए एफबीआई संयुक्त आतंकवाद कार्य बल के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है.”


यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप फाइनल में ‘फ्री फिलिस्तीन’ की टी-शर्ट पहनकर दौड़ने वाले को पुलिस ने बताया ‘मानसिक रूप से बीमार’


share & View comments