scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशयूक्रेन को अतिरिक्त 80 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा अमेरिका, शामिल होंगे कई भारी हथियार

यूक्रेन को अतिरिक्त 80 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा अमेरिका, शामिल होंगे कई भारी हथियार

इन हथियारों में आर्टिलरी सिस्टम, आर्टिलरी राउंड्स और आर्मर्ड पर्सनल कैरियर शामिल हैं. इसके अलावा बाइडन ने कहा कि अतिरिक्त हेलीकॉप्टर्स को ट्रांसफर करने को भी स्वीकृति दे दी गई है.

Text Size:

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन को 80 करोड़ डॉलर यानी करीब 6 हजार करोड़ रुपये की सैन्य सहायता देगा जिसमें भारी हथियार भी शामिल होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर वोलोडिमीर जेलिंस्की से कहा कि चूंकि रूस, यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में हमले तेज़ करने की तैयारी कर रहा है इसलिए अमेरिका यूक्रेन को सहायता देगा ताकि वह अपनी रक्षा कर सके.

इन हथियारों में आर्टिलरी सिस्टम, आर्टिलरी राउंड्स और आर्मर्ड पर्सनल कैरियर शामिल हैं. इसके अलावा बाइडन ने कहा कि अतिरिक्त हेलीकॉप्टर्स को ट्रांसफर करने को भी स्वीकृति दे दी गई है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया में उसके सहयोगियों के साथ मिलकर सहायता पहुंचाता रहेगा. यूएस ने यूक्रेन को 1.7 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता उपलब्ध कराने का वादा किया है.

इसी बीच रूस ने गुरुवार को दावा किया कि इसने ट्रैवेल बैन लिस्ट में अमेरिकी कांग्रेस के 398 सदस्यों को शामिल कर लिया है.

बता दें कि बुधवार को भारत और अमेरिका ने यूक्रेन को मानवीय सहायता पहुंचाने की दिशा में भी बात की थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत ने यूक्रेन को मार्च महीने में 90 टन राहत सामग्री मुहैया कराई है और अभी दवाओं की स्पलाई पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः भारत, अमेरिका ने यूक्रेन को मानवीय सहायता पहुंचाने पर चर्चा की: जयशंकर


 

share & View comments