scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशव्हाइट हाउस लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मास्क हटाकर कहा- कोरोना से डरे नहीं

व्हाइट हाउस लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मास्क हटाकर कहा- कोरोना से डरे नहीं

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वो अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और कोविड से डरने की जरूरत नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर से व्हाइट हाउस लौट आए. कोरोना से संक्रमित होने के बाद यहां उनका इलाज चल रहा था.

व्हाइट हाउस पहुंचते ही उन्होंने अपना मास्क हटा लिया. हालांकि व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ सीन कोनले ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं.

व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ सीन कोनले ने कहा कि यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के सभी पैमानों को पूरा किया है.

ट्रंप ने इस बीच ट्वीट कर कहा कि वो अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और कोविड से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अमेरिका में अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का भी जिक्र किया और डॉक्टरों और नर्सों की भी तारीफ की.

एक दिन पहले ही वह कुछ देर के लिए गाड़ी से बाहर निकले थे और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया था.

डॉक्टरों ने सोमवार को कहा था कि हाल के दिनों में अचानक दो बार उनका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उन्हें ऐसा ऐस्ट्रॉयड दिया जिसे बहुत ही बीमार व्यक्ति को ही दिये जाने की सिफारिश की जाती है.

व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोस ने सोमवार को फॉक्स न्यूज से कहा, ‘यह एक अहम दिन है क्योंकि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में सुधार जारी है और वह सामान्य कामकाज पर लौटने के लिए तेयार हैं.’

बता दें कि बीते गुरुवार को ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में ‘चिराग’ के बहाने नीतीश कुमार के ‘घर’ को जलाने की कोशिश में है भाजपा


 

share & View comments