नई दिल्ली: अमेरिका के कुछ डेमोक्रेट सांसदों ने वहां के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मांग की है कि वो डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता से हटाए. डेविड सिसीलीन जो कि डेमोक्रेट हैं, ने हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के सदस्यों के साथ लिखे पत्र में माइक पेंस को संविधान के आर्टिकल 25 का इस्तेमाल कर कैपिटोल हिल के घटनाक्रम के बाद अपदस्त करने की मांग की.
पत्र में कहा गया है कि जब आप सिनेट की अध्यक्षता कर रहे थे तब राष्ट्रपति ट्रंप के नाराज समर्थकों ने ‘विद्रोह की कोशिश की, यूएस कैपिटोल हिल में अवैध घुसपैठ की ताकि वो निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को रोक सकें.’
उनका आरोप था कि इन विद्रोहियों को ट्रंप ने उकसाया जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, चुने हुए सांसदों की जान खतरें में डाली और हाउस और सिनेट पर कब्जा कर लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की.
संविधान का 25वां संशोधन उपराष्ट्रपति और बहुमत मंत्रीमंडल सदस्यों को ये हक देता है कि वो किसी राष्ट्रपति को अयोग्य करार दे अगर ‘वो अपनी ड्यूटी पूरी करने में और अपनी शक्ति का निर्वहण करने में असमर्थ है.’
उनका कहना था कि ट्रंप के वीडियो उद्बोधन से भी साफ हो गया था कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वो अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहें.
NEW: I am sending a letter with @RepTedLieu and our colleagues on the House Judiciary Committee, calling on Vice President Pence to invoke the 25th Amendment to remove Donald Trump from office after today’s events. pic.twitter.com/5VK8DLTLn4
— David Cicilline (@davidcicilline) January 7, 2021
डेमोक्रेटिक सांसदों के इस पत्र के अलावा रिपब्लिकन पार्टी में भी ट्रंप के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है. कई रिपब्लिकन सांसदों ने खुल कर हिंसा की निंदा की है और कहा है कि जो कुछ कैपिटोल हिल पर हुआ वह न तो अमेरीकी लोकतंत्र और न ही पार्टी को शोभा देता है.
The events unfolding at the Capitol are shameful. There is no justification for violence and destruction. It has to stop now. This is not who we are as a nation. Thank you to the Capitol Police who are keeping us safe.
— Senator Roy Blunt (@RoyBlunt) January 6, 2021
अमेरीका की लोकतांत्रिक व्यवस्था को वापिस सुचारू चलाने का प्रण भी लिया गया और सिनेट के बहुमत के नेता मैकोनल ने कहा की वे अपना काम सुचारू रूप से अपने संविधान के तहत तुरंत चालू करेंगे.
The United States and the Senate will not be intimidated.
We are back at our posts. We will discharge our duty under the Constitution for our nation.
And we are going to do it tonight. pic.twitter.com/YH0PtXKDzt
— Leader McConnell (@senatemajldr) January 7, 2021
वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे देश के लिए ‘बड़े शर्म’ की बात कहीं. पर साथ ही ये भी कहा कि अगर हम कहते हैं कि ये चौकाने वाली घटना थी तो हम अपना मन बहला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दो महीने से एक राजनीतिक पार्टी और उसका समर्थन करने वाले मीडिया उसके समर्थकों को सच बताने से गुरेज़ करता रहा- कि ये कोई कांटे की टक्कर नहीं थी और जो बाइडन 20 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जो काल्पनिक बातें कही गई और सालों से जो गुस्सा था उसका अब हम नतीजा देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब रिपब्लिकन सांसदों के सामने दो विकल्प है- आग भड़काते रहे या अमेरीका का चुनाव करें. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति की पार्टी के कई सदस्यों ने जोर से खुलकर बोला है. हमें अब बाइडन की लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करने में मदद करनी चाहिए.
Here’s my statement on today’s violence at the Capitol. pic.twitter.com/jLCKo2D1Ya
— Barack Obama (@BarackObama) January 7, 2021