scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशकोरोनावायरस के कारण जलवायु परिवर्तन पर होने वाला सीओपी26 सम्मेलन स्थगित

कोरोनावायरस के कारण जलवायु परिवर्तन पर होने वाला सीओपी26 सम्मेलन स्थगित

बढ़ते वैश्विक तापमान को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए यह दस दिन का सम्मेलन होता है जिसमें दुनियाभर के 200 नेताओं समेत करीब 30,000 लोग शामिल होते हैं.

Text Size:

लंदन: संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर होने वाला सम्मेलन सीओपी26 कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. ब्रिटेन की सरकार ने यह जानकारी दी.

सीओपी26 नवंबर में स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो में होने वाला था.

सरकार ने कहा कि यह सम्मेलन अब वर्ष 2021 में होगा और उसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

ब्रिटिश सरकार ने एक वक्तव्य में कहा, ‘कोविड-19 के पूरे विश्व पर पड़े प्रभाव को देखते हुए सीओपी26 का नवंबर 2020 में आयोजन करना संभव नहीं है.’

बढ़ते वैश्विक तापमान को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए यह दस दिन का सम्मेलन होता है जिसमें दुनियाभर के 200 नेताओं समेत करीब 30,000 लोग शामिल होते हैं.

संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन कार्यकारी सचिव पेट्रिशिया एस्पिनोसा ने कहा कि कार्यक्रम को स्थगित करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था लेकिन इस महामारी के कारण जलवायु परिवर्तन की चुनौती की तरफ से हमारा ध्यान भटकना नहीं चाहिए.

सीओपी 26 के चयनित अध्यक्ष, और व्यापार, उर्जा और औद्योगिक रणनीति के मंत्री आलोक शर्मा ने कहा, ‘दुनिया के समक्ष एक बड़ा संकट है और सभी देश कोविड 19 से लड़ने और जान बचाने में जुटे हैं, जैसा की जरूरी भी है, इसलिए हमने कोप 26 को टाल दिया है. ‘

‘हम अपने साथियो के साथ मिलकर पर्यावरण संकट से निपटने के लिए जो भी ज़रूरी कदम होगा उठाना पड़े, उठाएंगे और इस कॉन्फरेंस की नई तारीख भी निर्धारित करेंगे.’

संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन की एक्सिक्युटिव सेक्रेटरी, पेटरिशिया एसपिनोसा ने कहा, ‘कोविड 19 मानवता के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है, पर हमे नहीं भूलना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन मानवता पर सबसे बड़ा दीर्धकालिक खतरा है. ‘

सीओपी 26 को स्थगित करने का फैसला यूएनएफसीसी, ब्रिटेन और उसके सहयोगी देश इटली ने मिल कर किया है. और अब सभी से विचार विमर्ष के बाद नई तारीखें तय की जायेगी.

share & View comments