scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री के मतदान को साइबर हैकिंग अलर्ट के बाद स्थागित किया गया

ब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री के मतदान को साइबर हैकिंग अलर्ट के बाद स्थागित किया गया

ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस ब्रिटेन के अगले पीएम के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह 90.91 प्रतिशत की दौड़ में सबसे आगे हैं जबकि ऋषि सनक के यूके के अगले पीएम बनने की संभावना घटकर 9.09 प्रतिशत रह गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन हेडक्वार्टरस (जीसीएचक्यू) ने चेतावनी दी कि अगले प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए लोगों के बैलेट पर साइबर हमले हो सकता है और उन्हें बदला जा सकता है. इसके बाद नए पीएम के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है.

पोस्टल बैलेट सोमवार से लगभग 160,000 टोरी सदस्यों को भेजे जाने थे लेकिन सदस्यों को अब चेतावनी दी गई है कि वे 11 अगस्त तक पहुंच सकते हैं.

पहले कंजरवेटिव पार्टी सदस्य पोस्टल बैलेट देने वाले थे जिसको एक कोड दिया हुआ था और वे डाक या ऑनलाइन द्वारा लिज ट्रस और ऋषि सनक के बीच अपने पसंदीदा पीएम का चयन कर सकते थे लेकिन राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र की सलाह ने उनकी योजना बदल दी.

यूके स्थित पब्लिकेशन ने मंगलवार को ईमेल का हवाला दिया गया था, ‘आपके बैलेट रास्ते में है लेकिन यह आपके साथ थोड़ी देर बाद पहुंचेगा, जैसा कि हमने कहा था.’

इसमें आगे कहा गया है, ‘कृप्या चिंता ना करें क्योंकि हमने कुछ समय लेकर हमारे बैलेट प्रक्रिया में अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ दी है जिसकी वजह से थोड़ी देरी हो सकती है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पहली बार ऑनलाइन सिस्टम के तहत चुनाव के आखिरी समय में साइबर हैकर्स ने ऑनलाइन बैलेट में इतनी बड़ी संख्या में छेड़छाड़ की थी.

यह एक मौका था कि जब कोई व्यक्ति जिसने पोस्टल वोट पूरा किया हो और अपने बैलेट की एक तस्वीर ऑनलाइन डाल कर, उसको अलग कोड देकर इसे बदल सकता था.

ट्रस और सनक, दोनों दावेदारों को 12 राष्ट्रव्यापी आयोजनों के मुकाबलों से गुजरना पड़ता है क्योंकि पहला मुकाबला उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में हुआ था क्योंकि सदस्य एक नए नेता का चुनाव करते थे. परिणाम 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा.

स्मार्केट्स के अनुसार, ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस ब्रिटेन के अगले पीएम के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह 90.91 प्रतिशत की दौड़ में सबसे आगे हैं जबकि ऋषि सनक के यूके के अगले पीएम बनने की संभावना घटकर 9.09 प्रतिशत रह गई है.


यह भी पढ़ें: UP लोकसभा उप चुनाव में पसमांदा के प्रभाव ने कैसे एसपी का ‘गेम-चेंज’ कर दिया


share & View comments