नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, वह इस्तीफे से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यूके मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आज रात राष्ट्र के नाम होने वाले संबोधन के दौरान ही जॉनसन इस्तीफे का भी ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए नेता का चुनाव होने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे.
बुधवार शाम जॉनसन से प्रधानमंत्री निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट में कई मंत्री मिले थे और उनसे पद छोड़ने की बात कही थी. हालांकि, बोरिस जॉनसन के शीर्ष सहयोगियों में से एक ने बुधवार की शाम दावा किया था कि वह ‘ बेहद उत्साहित हैं’ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लिए परेशानियों का डटकर सामना करेंगे. वहीं गृह मंत्री प्रीति पटेल सहित मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री के कई करीबी अब उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
जॉनसन (58), ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रभारी बने रहेंगे, जब तक कि कंजर्वेटिव पार्टी के एक सम्मेलन में नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. पार्टी का सम्मेलन अक्टूबर में होने वाला है. उनके बृहस्पतिवार को ही औपचारिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा करने की उम्मीद है.
इस खबर के आने से कुछ देर पहले, देश के नए वित्त मंत्री नदीम जहावी ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की थी. जॉनसन के उन्हें नया वित्त मंत्री नियुक्त करने के 36 घंटे बाद ही उन्होंने यह मांग की.
जहावी ने एक पत्र लिखकर जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा, ‘ प्रधानमंत्री आपको अपने दिल में पता है कि सही कदम क्या होगा …अब जाइए.’
इससे पहले जॉनसन के 39 से ज्यादा मंत्री और संसदीय सचिव भी उनका साथ छोड़ चुके हैं. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों की बगावत के बाद 24 घंटे से भी कम समय में जॉनसन के मंत्रियों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से लगातार प्रधामंत्री बोरिस जॉनसन भी पद छोड़ने का दबाव बन रहा है.
यह भी पढ़ें: जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बाली की बैठक में LAC और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की