scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशCovid के बढ़ते मामलों के बीच बोरिस जॉनसन नहीं आएंगे भारत, आपसी सहमति से यात्रा रद्द

Covid के बढ़ते मामलों के बीच बोरिस जॉनसन नहीं आएंगे भारत, आपसी सहमति से यात्रा रद्द

आने वाले दिनों में दोनों तरफ से एक वर्चुअल बैठक होगी जिसमें भारत-यूके के संबंधों को ट्रांसफार्म करने की योजना तैयार की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली : देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए यूके के पीएम बोरिस जॉनसन भारत की यात्रा रद्द कर दी है. भारत और यूके ने सोमवार को आपसी सहमति से यात्रा रद्द करने का फैसला किया है.

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना की स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तय किया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे. आने वाले दिनों में दोनों तरफ से एक वर्चुअल बैठक होगी जिसमें भारत-यूके के संबंधों को ट्रांसफार्म करने की योजना तैयार की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को जॉनसन ने भारत में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी यात्रा की अवधि घटा दी थी.

घटा दी थी यात्रा की अवधि

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण इस महीने के अंत में प्रस्तावित नई दिल्ली की अपनी यात्रा की अवधि कम कर दी थी. डाउनिंग स्ट्रीट ने बुधवार को यह जानकारी दी थी.

योजनाबद्ध कार्यक्रम के अनुसार, जॉनसन की भारत यात्रा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. इसमें ब्रिटेन-भारत संवर्धित व्यापार साझेदारी को अंतिम रूप देना शामिल था.

हालांकि, भारत में महामारी की स्थिति बदतर होने के साथ ही यात्रा कार्यक्रम को फिर से संशोधित किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता सहित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय बातचीत का प्रमुख हिस्सा 26 अप्रैल को दिल्ली तक सीमित रहना तय किया गया था.

10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के प्रवक्ता कहा था कि हम भारत में कोविड की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा को लेकर भारत सरकार के साथ निकट संपर्क में हैं. इन चर्चाओं के परिणामस्वरूप, प्रधानमंत्री ने इस महीने के अंत में नई दिल्ली की अपनी यात्रा की अवधि को कम करने का निर्णय लिया है.

वहीं इससे पहले कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बोरिस जॉनसन ने 26 जनवरी के अवसर पर भारत के मुख्य अतिथि थे लेकिन अपनी यात्रा रद्द कर दी थी.

 

share & View comments