scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमविदेशट्विटर खरीदते ही एलन मस्क का नया फैसला, ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 8 डॉलर

ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क का नया फैसला, ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 8 डॉलर

एलन मस्क ने कहा कि ब्लू टिक वालों को लंबे वीडियो, ऑडियो पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्विटर सिर्फ विज्ञापनों पर ही निर्भर नहीं रह सकता.

Text Size:

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए नई बात कही है. उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक की सदस्यता रखने के एवज में प्रति माह 8 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की योजना बनाई है.

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जिनके पास ब्लू टिक है और जिनके पास नहीं है उनके लिए ट्विटर का वर्तमान लार्ड्स एंड पीजेंट सिस्टम, बकवास है. पॉवर टू द पीपल. ब्लू टिक के 8 अमेरिकी डॉलर प्रति माह.’ कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर नए ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए उपयोगकर्ताओं को लगभग 19.99 अमेरिकी डॉलर (1600 रुपये से अधिक) चार्ज करने की योजना बना रहा है. इसमे उपयोगकर्ताओं को ट्वीट एडिट करने और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

टेस्ला के सीईओ ने आगे कहा कि नई सेवाओं के तहत उपयोगकर्ताओं को लंबे वीडियो, ऑडियो, विज्ञापन से मुक्ति आदि की सुविधा दी जाएगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह अलग-अलग देश में लोगों की क्रय शक्ति के हिसाब से चार्ज किया जाएगा.’

मस्क ने कहा कि इसकी वजह से ट्विटर को रेवेन्यू स्ट्रीम मिलेगा जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड किया जा सकेगा.

सीएनएन के मुताबिक यह बहस स्टीफन किंग के ट्वीट से शुरू हुआ. किंग ने सोमवार को ट्वीट किया था कि ब्लू टिक रखने के लिए 20 डॉलर प्रति माह? उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मुझे भुगतान करना चाहिए.

हालांकि, बाद में एक प्रश्न का जबाब देते हुए किंग ने कहा कि बात पैसे की नहीं है बात सिद्धांत की है.

मस्क ने सुबह किंग के ट्वीट का जबाब देते हुआ कहा कि अकाउंट वैरिफिकेशन के लिए चार्ज देना होगा. ट्विटर को अपने किसी तरह बिलों का भुगतान करने की आवश्यकता है. ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है.

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लगभग एक साल पहले कुछ प्रकाशकों के लिए विज्ञापन मुक्त और अन्य कई नए बदलाव के साथ लॉन्च किया गया था.

अप्रैल में मस्क ने इस सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था. हालांकि मस्क ने जल्द ही ट्विटर की विश्वसनीयता पर संदेह करना शुरू कर दिया. मस्क का आरोप था कि कंपनी स्पैम और नकली खातों की संख्या का पर्याप्त रूप से खुलासा करने में विफल रही. जुलाई में मस्क ने अचानक से ट्विटर खरीदने के सौदे को समाप्त कर दिया. मस्क ने यह आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम और नकली बॉट खातों की संख्या को गलत तरीके से प्रस्तुत करके उनके आपसी खरीद समझौते का उल्लंघन किया.

मस्क द्वारा सौदे की समाप्ति की घोषणा के बाद बाजार में तेज गिरावट देखी गई थी. बाद में ट्विटर ने मस्क पर एक सौदे से बाहर निकलने के बहाने बॉट्स का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया. पिछले हफ्ते मस्क ने पुष्टि की वह प्रति शेयर 54.20 अमरीकी डालर की मूल रूप से सहमत कीमत पर ट्विटर खरीद के साथ आगे बढ़ेगा.


यह भी पढ़ें: ट्विटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद शोंडा राइम्स ने कहा, साइट का इ्स्तेमाल नहीं करूंगी


 

share & View comments