scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर जताई मध्यस्थता की इच्छा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर जताई मध्यस्थता की इच्छा

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलेंगे, उन्होंने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से बात की है.

Text Size:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की बात एक बार फिर दोहराई है. उन्होंने फिर से दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की इच्छा जताई है. ट्रंप ने कहा कश्मीर बहुत जटिल जगह है, वहां पर हिन्दू भी हैं और मुसलमान भी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कश्मीर की तनावपूर्ण स्थिति पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोबारा चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के साथ यह चर्चा ट्रंप जी-7 समिट के दौरान होगी. डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मैं फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा, मैंने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से बात की है.’

जम्मू और कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान में घबराहट है. कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान कई देशों के सामने उठा भी चुका है, लेकिन सभी देशों ने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया और इसे भारत-पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया है.

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कई कूटनीतिक प्रयासों के असफल होने के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में लेकर जाएगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एआरवाई न्यूज टीवी को बताया, ‘हमने कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने का फैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ‘सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.’

पाकिस्तान का यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए बयान के बाद आया है. ट्रंप ने मोदी और इमरान खान को अपने दो दोस्त बताते हुए कश्मीर मुद्दे पर तनाव कम करने का आह्वान किया था. इसके साथ ही ट्रंप ने इमरान को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ बयानबाजी पर संयम बरतने की नसीहत भी दी थी.

सोमवार को एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘मेरे दो अच्छे दोस्तों प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इमरान खान से व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और सबसे खास कश्मीर में तनाव कम करने को लेकर बात हुई है. स्थिति कठिन है, लेकिन अच्छी बात हुई है.’

सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी कश्मीर स्थिति पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बात की है.

दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें मौजूदा कश्मीर संकट भी शामिल है. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार, खान ने सऊदी प्रिंस को जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी है.

इमरान खान ने हालांकि इस संबंध में मुस्लिम बहुसंख्यक देशों सहित करीब हर देश के नेता को फोन किया है, मगर बावजूद इसके चीन को छोड़कर किसी भी देश ने उसका समर्थन नहीं किया है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

share & View comments