scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमविदेशकनाडा में जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं : एग्ज़िट पोल

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं : एग्ज़िट पोल

सीबीसी के अनुमानों के अनुसार, लिबरल्स ने अटलांटिक कनाडा में अधिकांश सीटें जीती हैं, जो पार्टी के लिए एक गढ़ माना जाता है.

Text Size:

कनाडा: जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी कनाडा में सत्ता में बने रहेगी पर संसद में उसका बहुमत नहीं होगा. वे एक अल्पमत सरकार के प्रधानमंत्री के रुप में नेतृत्व करेंगे. इसलिए उनका दूसरा कार्यकाल पहले से ज्यादा विकट होगा.

ट्रूडो की लिबरल पार्टी 304 सीटों में से 146 सीटों पर चुनी गई है या आगे है. उनकी लिबरल पार्टी को सेंटर राइट कंज़रवेटिव पार्टी से अच्छी चुनौती मिली.

इस चुनाव को ट्रूडो के जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है. उनका पहला कार्यकाल दिक्कतों और स्कैंडल भरा रहा. हालांकि ये नतीजे विपक्षी कंज़रवेटिव नेता एन्ड्रू शीर के लिए एक बड़ा धक्का है. सीबीसी के अनुमानों के अनुसार, लिबरल्स ने अटलांटिक कनाडा में अधिकांश सीटें जीती हैं, जो पार्टी का गढ़ माना जाता है.

अनुमानों ने संकेत दिया कि उदारवादी न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर में सात में से छह सीटें जीत रहे हैं.

कनाडा की संसद में 338 सीटें हैं और जो पार्टी 170 या उससे अधिक अधिकांश को जीतती है बहुमत की सरकार बनाती है और आसानी से कानून पारित कर सकती है. लेकिन पोल का अनुमान हैं कि इस चुनाव में कोई भी पार्टी चुनाव में बहुमत नहीं पायेगी. इस परिदृश्य में, दलों को सरकार बनाने और कानून पारित करने के लिए साथ आना चाहिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कनाडा में लोगों ने सोमवार को अपना मतदान किया. अल जज़ीरा ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में मतदान केंद्र सुबह 8:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) खुले.

यह अनुमान ट्रूडो के लिए एक राहत के रूप में आया है, जिसके अभियान को भ्रष्टाचार के घोटाले और अन्य विवादों से जोड़ा गया था. सर्वेक्षणों में यह भी अनुमान लगाया गया है कि कंज़रवेटिव नेता एंड्रयू स्कीर अगली सरकार बनाने का मौका खो देते हैं.

( एएनआई के इनपुट के साथ )

share & View comments