scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमविदेशदिप्रिंट एक्सक्लूसिव: USA में आसिम मुनीर की भारत को परमाणु धमकी—‘आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे’

दिप्रिंट एक्सक्लूसिव: USA में आसिम मुनीर की भारत को परमाणु धमकी—‘आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे’

टाम्पा में ब्लैक-टाई डिनर के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने कहा, ‘हम भारत के बांध बनाने का इंतज़ार करेंगे और जैसे ही वह बनेगा, हम उसे दस मिसाइलों से उड़ा देंगे.’

Text Size:

टाम्पा: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में भारत के साथ किसी युद्ध में उनके देश का अस्तित्व खतरे में पड़ा, तो वे परमाणु युद्ध छेड़ देंगे. उन्होंने कहा, “हम एक परमाणु संपन्न देश हैं, अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.” यह बयान—जो अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश को दी गई पहली परमाणु धमकी मानी जा रही है—टाम्पा में व्यापारी अदनान असद द्वारा आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में दी गई है, असद टाम्पा में पाकिस्तान के मानद कौंसुल हैं.

डिनर में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, मुनीर ने इसके बाद सिंधु जल संधि पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भारत का इसे निलंबित करना 25 करोड़ लोगों को भुखमरी के खतरे में डाल सकता है. उन्होंने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतज़ार करेंगे और जब वह बनेगा, तो फिर 10 मिसाइलों से फारिग कर देंगे.”

मुनीर ने कहा, “सिंधु नदी भारतीयों की खानदानी संपत्ति नहीं है, हमें मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अल्हम्दुलिल्लाह.”

कार्यक्रम में आए मेहमानों को मोबाइल फोन या किसी भी डिजिटल डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं थी और भाषण का कोई लिखित रिकॉर्ड जारी नहीं किया गया. दिप्रिंट ने वहां मौजूद कई प्रतिभागियों की याददाश्त के आधार पर भाषण की सामग्री दोबारा तैयार की.

फील्ड मार्शल मुनीर फ्लोरिडा में अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के रिटायर हो रहे कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में शामिल होने आए थे. इस कार्यक्रम में इज़रायल के रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था—एक ऐसा देश जिससे पाकिस्तान के राजनयिक संबंध नहीं हैं.

इससे पहले, मुनीर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया था. यह मुलाकात पाकिस्तान में pro-democracy ताकतों के बीच असंतोष का कारण बनी, क्योंकि अब तक उसके प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को ऐसा निमंत्रण नहीं मिला है.

सलाद, सूप और बम

फ्लोरिडा के टाम्पा स्थित ग्रैंड हयात होटल में लगभग 120 पाकिस्तानी प्रवासियों के लिए पश्चिमी शैली का डिनर परोसा गया. शुरुआत सीज़र सलाद से हुई, फिर टमाटर का बिस्क सूप और मुख्य पकवान में चिकन या हर्ब्स के साथ पका हुआ सैल्मन—सभी पर स्पष्ट रूप से हलाल का निशान था.

कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरान की सूरह अस-सफ की आयत 4 के पाठ से हुई, जिसमें कहा गया है कि “अल्लाह उन्हें पसंद करता है जो उसकी राह में एकजुट होकर लड़ते हैं, मानो वे एक सुदृढ़ इमारत हों.” मई के चार-दिवसीय युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने अपने अभियानों का नाम इसी आयत पर रखा था—बुनयान मरसोस. इसके बाद पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान बजाया गया.

फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत का मज़ाक उड़ाया कि उसने चार-दिवसीय युद्ध में हुए अपने नुकसान का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा, “भारतीयों को अपने नुकसान स्वीकार करने चाहिए. खेल भावना भी एक गुण है.” मुनीर ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान के नुकसान की सूची जारी करने की पेशकश की थी, बशर्ते भारत भी ऐसा करे.

मुनीर ने अपने लिखित भाषण का बड़ा हिस्सा युद्ध और उसके नतीजों पर खर्च किया. उन्होंने कहा, “एक ट्वीट करवाया था सूरह फील और (उद्योगपति) मुकेश अंबानी की तस्वीर के साथ, ताकि दिखा सकें कि अगली बार हम क्या करेंगे.” सूरह फील में वर्णन है कि कैसे अल्लाह ने पक्षियों को भेजा जिन्होंने दुश्मन के युद्ध हाथियों पर पत्थर बरसाए और उन्हें “चबाए हुए भूसे” जैसा बना दिया.

उन्होंने कहा, “हम शुरुआत भारत के पूर्व से करेंगे, जहां उनके सबसे मूल्यवान संसाधन हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे.”

धार्मिक रूप से कट्टर और मदरसे से शिक्षित पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर अक्सर अपने तर्कों में धार्मिक दृष्टांतों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन प्रवासी दर्शकों के लिए उन्होंने सरल उदाहरण भी दिए, “मान लीजिए भारत एक चमकती मर्सिडीज है जो राजमार्ग पर फरारी की तरह आ रही है और हम बजरी से लदा ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?”

मुनीर ने इस मौके पर पाकिस्तान की राजनीति और रणनीतिक फैसलों में सेना की भूमिका को सही ठहराने की कोशिश की और पूर्व मंत्री बाबर खान गौरी की ओर देखते हुए कहा, “कहते हैं युद्ध जनरलों पर नहीं छोड़ना चाहिए, लेकिन राजनीति भी नेताओं पर नहीं छोड़नी चाहिए.”

उन्होंने प्रवासी पाकिस्तानियों से अपने देश के लिए ज्यादा करने की अपील की, “किसी की मां सांवली हो सकती है और किसी की धरती मां सांवली हो सकती है, लेकिन मां तो मां होती है.”

मुनीर ने कहा कि अल्लाह पाकिस्तान को बरकत देगा, क्योंकि यह कलिमा के आधार पर बना दुनिया का दूसरा देश है. पहला, उन्होंने कहा, मदीना था, जिसे उन्होंने (गलत तरीके से) तैयिबा नाम दिया गया बताया. दूसरा देश पाकिस्तान है और अल्लाह इसे ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों से नवाज़ेगा, जैसे मदीना की धरती को दिया था. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में हाल ही में दुर्लभ धातुओं, खनिजों और हाइड्रोकार्बनों के भंडार मिले हैं.

भारत और अमेरिका के बीच हालिया राजनयिक तनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने मज़ाक किया कि पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्वी शक्तियों में संतुलन बनाने पर मास्टरक्लास देना शुरू कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, “हमारी असली सफलता का राज़ यह है कि हम कंजूस नहीं हैं. कोई अच्छा काम करता है तो हम उसकी तारीफ करते हैं. इसी वजह से हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: किसानों के लिए मोदी का सब कुछ दांव पर, कृषि सुधार से आ सकती है नई हरित क्रांति, ट्रंप को मिलेगा जवाब


 

share & View comments