scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशपेरिस में दुनिया के सबसे बड़े लौवर म्यूज़िम ने सुरक्षा कारणों से संचालन किया बंद

पेरिस में दुनिया के सबसे बड़े लौवर म्यूज़िम ने सुरक्षा कारणों से संचालन किया बंद

लौवर पेरिस, फ्रांस में एक राष्ट्रीय कला संग्रहालय है जो मोना लिसा और वीनस डी मिलो जैसी कलाकृतियों का घर है.

Text Size:

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े पेरिस स्थित प्रतिष्ठित लौवर म्यूज़िम संग्रहालय को सुरक्षा कारणों से शनिवार दोपहर को खाली करा लिया गया और बंद कर दिया गया.

संग्रहालय ने एक्स पर कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से, मुसी डु लौवर, शनिवार, 14 अक्टूबर से अपने दरवाजे बंद कर रहा है.’’

संग्रहालय की पोस्ट के अनुसार, ‘‘डियर विजिटर्स, सुरक्षा कारणों से लौवर संग्रहालय शनिवार, 14 अक्टूबर को अपने दरवाजे बंद कर रहा है. जिन लोगों ने उसी दिन की बुकिंग की है, उन्हें पैसे लौटा दिए जाएंगे. हमें समझने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं’’

जानकारी के मुताबिक, अर्रास में इस्लामी हमले के एक दिन बाद फ्रांस ‘‘आपातकालीन हमले’’ के अलर्ट पर है.

लौवर पेरिस, फ्रांस में एक राष्ट्रीय कला संग्रहालय है जो मोना लिसा और वीनस डी मिलो जैसी कलाकृतियों का घर है.

वाशिंगटन पोस्ट ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरी फ्रांस में चाकूबाजी की एक घटना में एक स्कूल शिक्षक की मौत हो गई और दो छात्र घायल हो गए. यह घटना फ्रांस के अर्रास के एक हाई स्कूल में हुई और संदिग्ध को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

वाशिंगटन पोस्ट ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमले के दौरान हमलावर ने ‘‘अल्लाहु अकबर’’ चिल्लाया.

विसेग्राड 24 समाचार एजेंसी ने कहा, ‘‘फ्रांसीसी शहर अर्रास के एक हाई स्कूल में एक शिक्षक की चाकू मारकर हत्या करने और अन्य 2 को घायल करने से पहले आदमी ने ‘अल्लाहु अहकबर’ चिल्लाया.’’

गौरतलब है कि आतंकी समूह हमास ने इस शुक्रवार को ‘वैश्विक रोष दिवस’ घोषित किया है. यह तब हुआ है जब इज़रायल और हमास एक गहन लड़ाई में लगे हुए हैं.

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि चाकूबाजी की घटना उत्तरी फ्रांस के शहर अर्रास में हुई.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘अर्रास के गैम्बेटा हाई स्कूल में एक पुलिस ऑपरेशन हुआ. अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.’’

द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘घटना के बाद, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन स्कूल जा रहे थे और फ्रांस के आतंकवाद विरोधी अभियोजन कार्यालय ने कहा कि वह एक जांच शुरू कर रहा है.’’


यह भी पढ़ें: सिक्किम के पूर्व CM चामलिंग बोले — अगर चुंगथांग बांध ‘घटिया’ है, तो सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की


 

share & View comments