कोलंबो: श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है. जिसमें छह भारतीय भी हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मरने वालों में दो लोगों की पहचान ट्वीट कर जानकारी दी है. जिनकी मौत आतंकी हमले में हुई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं भारी मन से यह लिख रही हूं कि मरने वालों में केजी हनुमंथरयप्पा और एम रंगप्पा हैं.’ सुषमा के इस ट्वीट को श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने रीट्वीट किया है. पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकरा ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि इन हमलों के संबंध में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गुनसेकरा ने यहां मीडिया को दिए गए आंकड़ों में मृतकों की संख्या और इस संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या की पुष्टि की. उन्होंने साथ ही कहा कि विस्फोटों में 500 अन्य लोग घायल हुए हैं.
गार्डियन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मृतकों का आंकड़ा 207 था, लेकिन कुछ और शव मिलने और कई अन्य घायलों के दम तोड़ने के कारण संख्या बढ़कर 290 हो गई है.
@SushmaSwaraj
We sadly confirm the deaths of the following two individuals in the blasts yesterday:
– K G Hanumantharayappa
-M Rangappa.— India in Sri Lanka (@IndiainSL) April 22, 2019
गुनसेकरा ने कहा कि पुलिस ने एक वैन जब्त की है और उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है जिस पर संदिग्धों को कोलंबो पहुंचाने का संदेह है. पुलिस ने हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक घर पर भी छापा मारा है.
अभी तक किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
‘एएफपी’ ने पुलिस के हवाले से कहा कि कोलंबो हवाई अड्डे के पास एक इम्प्रोवाइज्ड बम को निष्क्रिय किया गया. कोलंबो हवाई अड्डे पर अस्त-व्यस्त सा माहौल था क्योंकि श्रीलंका पहुंचे यात्रियों को वहां खुले एकमात्र टैक्सी काउंटर पर लंबी कतार में लगना पड़ा. वे अपडेट के लिए टीवी स्क्रीन पर नज़रें गड़ाए थे.
सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगाने के बाद सड़कें सुनसान हैं और गलत जानकारी फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी लगा दी गई है.
श्रीलंका आतंकवादी हमले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं यह सुनकर हैरान हो गया कि जेडीएस (कर्नाटक) के कार्यकर्ताओं की सात सदस्यीय टीम कोलंबो की यात्रा पर थी. वे लोग कोलंबो में हुए बम विस्फोटों के बाद लापता हो गए हैं. उनमें से दो के आतंकवादी हमले में मारे जाने की आशंका है. लेकिन मैं गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट को लेकर लगातार भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में हूं.’
Iam shocked to hear that a 7-member team of JDS workers from Karnataka, who were touring Colombo,has gone missing after the bomb blasts in #colombo.Two of them are feared killed in the terrorstrike.Iam in constant touch withthe Indian HighCommission onthe reports of those missing
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 22, 2019