scorecardresearch
Monday, 13 May, 2024
होमविदेशखशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड, तीन को 24 साल जेल की सज़ा

खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड, तीन को 24 साल जेल की सज़ा

सऊदी अरब के लोक अभियोजक ने एक बयान में कहा, ‘अदालत ने हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया.’

Text Size:

रियाद: सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया लेकिन इस संबंध में आरोपी दो जानी मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया.

सऊदी अरब के लोक अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी. अभियोजक ने एक बयान में कहा, ‘अदालत ने हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया.’

सऊदी कोर्ट ने कुल 11 लोगों को जमाल खशोगी हत्या मामले में लोगों को दोषी पाया था. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी हत्या के लिए न्याय की मांग की थी. खशोगी की हत्या 2 अक्टूबर 2018 को इस्तांबुल के सउदी कंसुलेट में हत्या कर दी गई थी, जहां वह अपना डिवोर्स को फाइनल करने गए थे.

वह सऊदी के जाने माने पत्रकार थे और मुखर आलोचक भी थे. खशोगी अमेरिका के वर्जीनिया में एक निर्वासित के रूप में रह रहे थे, क्योंकि सरकार की आलोचना के कारण उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा और उनके जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया.

सऊदी सरकार, मोहम्मद बिन सलमान की अगुवाई में, अंतर्राष्ट्रीय दबाव और अंत में इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. लेकिन उन्होंने शुरुआत में खशोगी की हत्या से इनकार किया था.

share & View comments