scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमविदेशरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में सैन्य लामबंदी की घोषणा की, पश्चिमी देशों को चेताया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में सैन्य लामबंदी की घोषणा की, पश्चिमी देशों को चेताया

व्लादिमीर पुतिन रूसी समाचार एजेंसी आरटी के हवाले से कहा है कि पश्चिमी देशों ने रेखा पार कर ली है. पश्चिम रूस को कमजोर करने, विभाजित करने और नष्ट करने का आह्वान कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में आंशिक सैन्य लामबंदी की घोषणा की है. रूसी समाचार एजेंसी RT की रिपोर्ट के हवाले से व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों ने सीमा रेखा पार कर ली है वे रूस को तबाह करना चाहते हैं.

व्लादिमीर पुतिन रूसी समाचार एजेंसी आरटी के हवाले से कहा है कि पश्चिमी देशों ने रेखा पार कर ली है. पश्चिम रूस को कमजोर करने, विभाजित करने और नष्ट करने का आह्वान कर रहा है. विशेष अभियान के लक्ष्य अपरिवर्तित हैं. एलपीआर पूरी तरह से मुक्त हो चुका है और DPR आंशिक रूप से.

उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्रीय अखंडता को खतरा होता है तो रूस सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेगा. यह कोई दिखावा नहीं है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हवाले से रूस के आरटी की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है.

गौरतलब है कि यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस ने आज देश में सैन्य लामबंदी की घोषणा की है. उन्होंने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया है कि वे रूस को नष्ट करने व कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. इन देशों ने सीमा पार कर दी है.

समाचार एजेंसी आरटी के हवाले से पुतिन ने कहा है कि हमवतन को सुरक्षित करने के लिए कदम उठा रहे हैं. यूक्रेन को लेकर हमारे सैन्य अभियान का लक्ष्य अपरिवर्तित है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) को आजाद करा लिया गया है और डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक डीपीआर (डीपीआर) को आंशिक तौर पर मुक्त कराया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेताया

इसके साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम देशों को चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्रीय अखंडता पैदा हुई तो रूस सभी विकल्प इस्तेमाल करेगा. इसे कोई दिखावा न समझा जाए. रूस के रक्षामंत्री ने कहा कि देश में 3,00,000 रिजर्व सैनिक तैनात किए जाएंगे.

डोनेत्स्क और लुहांस्क यूक्रेन के डोनबास प्रांत का हिस्सा है जो कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की मुख्य वजह है.


यह भी पढे़ं: SCO में मोदी-शी ‘शीतयुद्ध’ से इसके सदस्यों के बीच तनाव उजागर हुआ, भारत अपने दम पर आगे बढ़े


 

share & View comments