नई दिल्लीः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेन के साथ इस संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड (एसएमएच) के हवाले से बताया, पुतिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा लक्ष्य इस संघर्ष को समाप्त करना है. हम इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.’
पुतिन ने कहा, ‘हम अपने प्रयास जारी रखेंगे. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह सब समाप्त हो जाए और जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है.’
हालांकि, पुतिन की टिप्पणियों पर यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने संदेह जताया है.
बता दें कि पुतिन की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की मेज़बानी करने के एक दिन बाद आई है.
अमेरिका ने इस दौरान यूक्रेन को पूरे समर्थन का वादा किया है. रूस द्वारा किए गए आक्रमण करने के बाद ज़ेलेंस्की की यह पहली विदेश यात्रा थी.
गौरतलब है कि रूस ने इस साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर पहली बार हमला किया था.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि पुतिन ने ‘इस बात के बिल्कुल शून्य संकेत दिए हैं कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं.’
किर्बी ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘बिल्कुल विपरीत, जो कुछ भी पुतिन ज़मीन पर और हवा में कर रहे हैं, वह एक ऐसे व्यक्ति को बयां करता है जो यूक्रेन के लोगों पर हिंसा जारी रखना चाहता है और युद्ध के सहारे आगे बढ़ना चाहता है.’
इस बीच, रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के साथ संघर्ष के जल्द समाप्त करना चाहते हैं.
रूस का कहना है कि उसने लगातार कहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार है. फिर भी, यूक्रेन और उसके सहयोगी इस विचार को रूस की हार और मास्को की चाल बता रहे हैं.
रूस ने कहा कि यूक्रेन बातचीत से इनकार कर रहा है, बल्कि कीव का कहना है कि रूस को अपने हमलों को रोकना चाहिए और अपने कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को छोड़कर चले जाना चाहिए.
पुतिन ने कहा, ‘मैंने कई बार कहा है कि दुश्मनी से सभी को नुकसान होता है.’
उन्होंने कहा, ‘सभी सशस्त्र संघर्ष कूटनीतिक ट्रैक पर बातचीत के साथ एक या किसी दूसरे तरीके से समाप्त हो सकते हैं.’
हालांकि, पुतिन ने कहा कि समझौता तय किया जा रहा है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि हमने हार मान ली है.
उन्होंने कहा, ‘जल्द या बाद में, संघर्ष की स्थिति में कोई एक पक्ष शांत बैठ जाता है और एक समझौता करता है. हमारे विरोधियों को जितनी जल्दी यह अहसास आ जाए बेहतर होगा. हमने कभी हार नहीं मानी है.’
पुतिन ने बगैर नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके कारण युद्ध लंबा खींच रहा है.
यह भी पढ़ेंः चीन मामले पर राहुल ने तेज़ किया मोदी सरकार पर हमला – कांग्रेस की मोदी को गलत तरीके से घेरने की कोशिश