मास्को (रूस): रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने रात में समुद्र और जमीन आधारित क्रूज मिसाइलों के साथ यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर हमला किया. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. लेकिन रायटर्स न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर के मुताबिक कुछ आवसीय इमारतें भी चपेट में आई हैं.
#WATCH A residential building in Kyiv, Ukraine was struck by a missile earlier today. An adviser to the Interior Minister said that no one was killed: Reuters
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/7FjHpQf0iD
— ANI (@ANI) February 26, 2022
रॉयटर्स के हवाले से खबर के मुताबिक यूक्रेन के कीव में एक आवासीय इमारत में आज एक मिसाइल दागी गई थी. गृहमंत्री के एक सलाहकार ने कहा कि इसमें कोई भी मारा नहीं गया है.
कोनाशेनकोव ने संवाददाताओं से कहा, ‘रात के दौरान, रूसी सशस्त्र बलों ने हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल करके लंबी दूरी के सटीक हथियारों के साथ यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर हमला किया.’ प्रवक्ता के अनुसार, कुल मिलाकर, रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सैन्य ठिकानों के 821 चीजों को नष्ट कर दिया है.
कोनाशेनकोव ने कहा, ‘उनमें से 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 24 एस -300 और ओसा एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, 48 रडार स्टेशन हैं. 7 लड़ाकू विमान, 7 हेलीकॉप्टर, 9 मानव रहित हवाई वाहनों को मार गिराया गया. 87 टैंक और अन्य लड़ाकू बख्तरबंद वाहन, 28 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, विशेष सैन्य वाहनों की 118 इकाइयांं नष्ट की गईं हैं.’
उन्होंने कहा कि रूस की नौसेना ने यूक्रेन के 8 सैन्य नावों नष्ट किया है.
कोनाशेनकोव ने इस बात पर भी जोर दिया कि केवल सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए लक्ष्य बनया जा रहा है, आवासीय और सामाजिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
गुरुवार को, रूस ने यूक्रेन की सेना की आक्रामकता का मुकाबला करने में मदद के लिए डोनेट्स्क और लुहान्स्क लोगों के के आह्वान का जवाब देते हुए यूक्रेन को विसैन्यीकरण और ‘अस्वीकार’ के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विशेष अभियान केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है और नागरिक आबादी खतरे में नहीं है. मास्को का कहना है कि यूक्रेन पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि पोखरण 1 के समय बुद्ध क्यों मुस्कुराए थे, यदि नहीं तो यूक्रेन को देखिए